facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

भारत में आई पहली वॉटर मेट्रो, PM मोदी कल करेंगे उद्धाटन, जानें इस ट्रेन की खास बातें

Last Updated- April 24, 2023 | 11:31 PM IST
PM Modi to inaugurate India's first water metro in Kochi on Tuesday

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल में भारत की पहली वॉटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। इस वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि के आसपास के करीब 10 छोटे आइलैंड्स (islands) को आपस में जोड़ा जाएगा। इन आइलैंड्स को जोड़ने के लिए जिन नावों (Boats) का उपयोग किया जाएगा वे सभी इको फ्रेंडली होंगी और हाइब्रिड पावर से चलेंगी।

1,137 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को जर्मनी की फंडिंग एजेंसी KFW और केरल सरकार की तरफ से फंड किया जा रहा है। वॉटर मेट्रो से सफर करना यात्रियों के साथ-साथ केरल में आए सैलानियों के लिए भी सस्ती यात्रा होगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने कहा कि वॉटर मेट्रो यह दिखाती है कि शहरी ट्रासपोर्ट भी पर्यावरण के अनुकूल यानी environment friendly हो सकता है। कोच्चि में दौड़ने वाली इस मेट्रो का किराया 20 रुपये से 40 रुपये के बीच होगा औऱ इसे डिजिटल माध्यम से भी बुक किया जा सकेगा।

इन आइलैंड्स को कनेक्ट करने के लिए चलाई जाने वाली बोट्स हाइब्रिड होंगी। इसमें Titanite Spinel बैटरी लगी होगी और इसके साथ ही इसे डीजल ईंधन से भी चलाया जा सकेगा। कोच्चि वॉटर मेट्रो (KWM) की बोट्स अपने शुरुआती स्टेज में 38 टर्मिनल को कवर करेगी, जो हाईकोर्ट वाइपिन टर्मिनल (High Court-Vypin terminals) से विट्टीला कक्कानाड़ टर्मिनल (Vyttila-Kakkanad terminals) के बीच चलेगी। मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि यात्री 20 मिनट से भी कम समय में हाईकोर्ट टर्मिनल से वाइपिन टर्मिनल तक पहुंच जाएंगे। यहां तक कि वॉटर मेट्रो से विट्टीला से कक्कानाड़ भी 25 मिनट के भीतर ही पहुंचा जा सकेगा।

KWM रेल, सड़क और पानी को जोड़ने वाली देश का पहली इंटिग्रेटेड ट्रांसपोर्ट सिस्टम में से एक होगी। कोच्चि वन कार्ड (Kochi One Card) का उपयोग करके कोच्चि मेट्रो रेल और कोच्चि वॉटर मेट्रो दोनों पर यात्रा की जा सकेगी। इसके लिए तीन तरह के स्पेशल पास होंगे। पहला, 180 रुपये का होगा, जिसको खरीदने के बाद 12 यात्राएं की जा सकती है। और, दूसरा स्पेशल पास 600 रुपये का मंथली पास होगा जिससे 50 ट्रिप की जा सकेगी। तीसरा, तीन महीने वाला स्पेशल पास होगा, जिसकी कीमत 1500 रुपये होगी और इससे 150 ट्रिप की जा सकेगी।

सभी बोट्स में 50 सीटें हैं जो एक बार में 100 यात्रियों को ले जा सकती है। एक बोट में 21 सिक्योरिटी कैमरा लगे हैं और 110 लाइफजैकेट की भी व्यवस्था है। पूरी तरह से AC वाली इस बोट का मॉडल मेट्रो ट्रेन की तरह है। बता दें कि इस मेट्रो की मैन्युफैक्चरिंग कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) में की जा रही है।

प्रधानमंत्री अपने दो दिन की केरल यात्रा के दौरान मंगलवार को केरल राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम से कासरगोड तक चलाई जाएगी। इस उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री 3,200 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे।

केरल वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड सहित 11 जिलों को कवर करेगी। 586 किलोमीटर लंबी ट्रेन का किराया चेयर कार (chair car) के लिए 435 रुपये से 1,590 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास (executive chair car classes) के लिए 820 रुपये से 2,880 रुपये के बीच है। वंदे भारत त्रिवेंद्रम सेंट्रल (Trivandrum Central) से कासरगोड (Kasaragod) तक की यात्रा 8 घंटे 5 मिनट में पूरी करेगी, जबकि राजधानी एक्सप्रेस इतनी ही दूरी तय करने में लगभग 8 घंटे 59 मिनट लगाती है।

Also read: Higher EPS pension: EPFO का नया सर्कुलर जारी, हायर पेंशन के लिए जानिये क्या करना होगा

पीएम मोदी अन्य जिन प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास करेंगे उनमें तिरुवनंतपुरम, कोझिकोड और वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशनों का रिडेवलपमेंट शामिल है। इसमें नेमन (Nemon) और कोचुवेली (Kochuveli ) स्टेशनों का नाम बदलना और डेवलपमेंट करना और तिरुवनंतपुरम-शोरानूर सेक्शन (Thiruvananthapuram-Shoranur section) की सेक्शनल स्पीड को बढ़ाना भी शामिल है। प्रधानमंत्री तिरुवनंतपुरम में एक डिजिटल साइंस पार्क (Digital Science Park ) का भी शिलान्यास करेंगे।

First Published - April 24, 2023 | 5:07 PM IST

संबंधित पोस्ट