facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IIM Calcutta के MBA कोर्स में रिकॉर्ड 100 फीसदी प्लेसमेंट, इन नामी कंपनियों ने दिए जॉब ऑफर

IIM Calcutta Placement 2024: IIM Calcutta ने कहा कि 464 स्टूडेंट्स ने इस प्रक्रिया में भाग लिया और 194 कंपनियों द्वारा पेश किए गए 529 ऑफर हासिल किए।

Last Updated- February 19, 2024 | 3:46 PM IST
IIM Calcutta Placement
Representative Image

IIM Calcutta Job Placement: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता (IIM Calcutta) ने MBA कोर्स के लिए इस साल 100 फीसदी प्लेसमेंट दर्ज किया है।

कितने स्टूडेंट्स ने लिया था भाग?

IIM Calcutta ने कहा कि 464 स्टूडेंट्स ने इस प्रक्रिया में भाग लिया और 194 कंपनियों द्वारा पेश किए गए 529 ऑफर हासिल किए। 167 छात्रों (31.6 प्रतिशत) को ऑफर मिलने के साथ कंसल्टेंट सेक्टर एक बार फिर टॉप रिक्रूटर के रूप में उभरा।

एक्सेंचर स्ट्रैटेजी परामर्श क्षेत्र (consulting sector) में टॉप रिक्रूटर के रूप में उभरी, जिसमें EY-Parthenon, Monitor Deloitte, KPMG, PricewaterhouseCoopers, Vector Consulting and Arthur D Little, McKinsey, BCG, Bain, Kearney जैसी कंपनियां शामिल हैं।

संस्थान ने कहा कि 114 छात्रों (21.5 प्रतिशत) ने प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल, इनवेस्टमेंट बैंकिंग, बाजार, एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट डोमेन से प्रमुख वित्त फर्मों में प्रवेश किया। जिन कंपनियों ने इन छात्रों को जॉब ऑफर किया है, उसमें Goldman Sachs, जेपी मॉर्गन और चेज़, बैंक ऑफ अमेरिका, सिटी बैंक, Barclays, HSBC, BNP Paribas, Arga, Avendus, नियो एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट, कोटक अल्टरनेट एसेट्स, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एंबिट, इनक्रेड, प्राइम वेंचर्स, ओरियोस वीपी, प्रेमजी इन्वेस्ट, एलिवेशन कैपिटल, O3 Capital, गाजा कैपिटल और इनोवेन कैपिटल सहित जैसी कंपनियों शामिल हैं।

टेक्नोलॉजी सेक्टर की बात करें तो इसमें माइक्रोसॉफ्ट, नवी, आर्केसियम, मीडिया.नेट, उबर, एंजेल वन, एचसीएल, न्यूजेन, ज़ोमैटो, जेविस और एनपीसीआई जैसी कंपनियों की भागीदारी देखी गई, जिन्होंने 88 छात्रों (16.6 प्रतिशत) को ऑफर दिए।

मार्केटिंग और जनरल मैनेजमेंट सेक्टर में आईटीसी, लोरियल, प्रॉक्टर एंड गैंबल, डाबर, टाटा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, वेदांता, अदाणी, हिंदुजा, आदित्य बिड़ला ग्रुप, एस्सार ग्रुप, जेएसडब्ल्यू और रिलायंस जैसी कंपनियों की भागीदारी देखी गई, जिन्होंने 130 छात्रों (24.6 प्रति) को जॉब ऑफर दिया।

भर्ती प्रक्रिया में दिखा नया ट्रेंड

संस्थान ने कहा कि इस साल ‘संस्थापक कार्यालय’ में भूमिकाएं देने वाली कंपनियों का एक नया ट्रेंड देखा गया। इन रोल्स की पेशकश OLA, इंडसइंड बैंक, न्यूमी, पार्कस्ट्रीट, पॉशएन, कोफ्लुएंस समेत अन्य ने की।

जिन कंपनियों ने IIM Calcutta से पहली बार रिक्रूटमेंट किया है उनमें – जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, हीरो फिनकॉर्प, यूबी, शोभा रियल्टी, सीरियस एआई, हस्क पावर सिस्टम्स और डीएमआई फाइनेंस शामिल हुए। कई ग्लोबल फर्म्स ने भी फर्स्ट टाइम रिक्रूटर के रूप में भाग लिया।

प्लेसमेंट कमेटी के चेयरपर्सन निमरूजी जम्मुलामदाका (Nimruji Jammulamadaka) ने कहा, बाजार की स्थितियों को देखते हुए, हम लंबी अवधि के लिए तैयार थे और भर्ती आधार में विविधता लाने और छात्र लचीलेपन के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “हमें कहना होगा, संस्थान इस संबंध में सफल रहा है।”

First Published - February 19, 2024 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट