facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Concord Enviro Systems IPO: 10 गुना से ज्यादा रिस्पांस, बेचने थे 50 लाख शेयर, साढ़े पांच करोड़ की बोली लग गई

RII के बीच सबसे अधिक मांग रही। RII केटेगरी में 5.56 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों से 14.20 गुना, Qualified Institutional Buyers (QIBs) केटेगरी में 17.32 गुना रिस्पांस मिला।

Last Updated- December 23, 2024 | 8:51 PM IST
Oswal Pumps IPO

पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम्स लि. (Concord Enviro Systems)के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना रिस्पांस मिला। NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत बिक्री के लिए पेश 50,15,356 शेयरों के मुकाबले 5,35,33,347 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 5.56 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 14.20 गुना रिस्पांस मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (Qualified Institutional Buyers (QIBs))की श्रेणी में 17.32 गुना रिस्पांस मिला। कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।

निर्गम के लिए मूल्य दायरा 665-701 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। प्रस्तावित आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के 46.41 लाख शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) अंतर्गत रखे गये हैं। कुल मिलाकर निर्गम का आकार 500.33 करोड़ रुपये है।

अनधिकृत बाजारों (Grey Markets) पर नज़र रखने वाले सूत्रों के अनुसार, कॉनकॉर्ड एनवायरो के गैर-सूचीबद्ध शेयर 751 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो आईपीओ मूल्य बैंड 701 रुपये के ऊपरी छोर के मुकाबले 50 रुपये या 7.13 रुपये प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) दर्शाता है।

क्या कहते हैं NSE के आंकड़ें

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE)पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कॉनकॉर्ड एनवायरो की 500 करोड़ रुपये की पेशकश, जो 665-701 रुपये के मूल्य बैंड और 21 शेयरों के लॉट साइज पर उपलब्ध है, को सदस्यता के दूसरे दिन, जो शुक्रवार, 20 दिसंबर, 2024 को समाप्त हुआ, तक 6.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है। सोमवार, 23 दिसंबर दोपहर तक सार्वजनिक पेशकश को 50,15,356 शेयरों के मुकाबले 1,14,51,426 शेयरों के लिए बोलियाँ प्राप्त हुई थी।

कब मिलेंगे शेयर

सार्वजनिक पेशकश के लिए बोली लगाने की सदस्यता विंडो सोमवार को बंद हो रही है, इसलिए कॉनकॉर्ड एनवायरो आईपीओ शेयरों का आवंटन किस आधार पर होगा, ये मंगलवार, 24 दिसंबर को तय हो जाएगा। इसके बाद, कंपनी के शेयर गुरुवार, 26 दिसंबर, 2024 तक सफल आवंटियों के डीमैट खातों में जमा कर दिए जाएंगे। कॉनकॉर्ड एनवायरो के शेयरों के बीएसई और एनएसई पर शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 को सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।

क्या है कंपनी प्रोफाइल

जुलाई 1999 में स्थापित, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम वैश्विक जल और अपशिष्ट जल उपचार, पुन: उपयोग और zero-liquid discharge (ZLD) solutions प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी डिजाइन, विनिर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव (O&M) और IoT प्रौद्योगिकियों के माध्यम से डिजिटलीकरण सहित संपूर्ण value chain में व्यापक, इन-हाउस सेवाएं प्रदान करने में माहिर है। कॉनकॉर्ड एनवायरो का ध्यान ऊर्जा अनुकूलन (energy optimization),recovery,तथा उद्योगों को जल संरक्षण और sustainability goals को प्राप्त करने के लिए एकीकृत समाधान प्रदान करने पर है।

(एजेंसी/ रिपोर्टर इनपुट के साथ)

First Published - December 23, 2024 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट