facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

DAM Capital Advisors का IPO हुआ ओपन, अप्लाई करें या नहीं, जानें GMP समेत ब्रोकरेज की राय

DAM Capital Advisors के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹431 के प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹283 से ₹148 या 52.30% ज्यादा है।

Last Updated- December 19, 2024 | 10:22 AM IST
Arisinfra Solutions IPO

DAM Capital Advisors IPO Opens: निवेश बैंकिंग कंपनी डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आईपीओ गुरुवार (19 दिसंबर) से अप्लाई करने के लिए ओपन हो गया। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा। इश्यू खुलने के एक दिन पहले बुधवार को एंकर (बड़े) निवेशक शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

DAM Capital Advisors IPO का साइज

इस IPO के जरिए कंपनी की पूरी तरह से 2,96,90,900 इक्विटी शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹840.25 करोड़ जुटाने की योजना है। प्रमोटर समूह के तहत धर्मेश अनिल मेहता 30,98,850 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं, जबकि अन्य निवेशक जैसे Multiples Alternate Asset Management, नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया, RBL बैंक और Easyaccess Financial Services भी अपने शेयर बेच रहे हैं।

DAM Capital Advisors IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

IPO का प्राइस बैंड ₹269-283 प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूनतम लॉट साइज 53 शेयरों का है। खुदरा निवेशक को एक लॉट के लिए ₹14,999 की जरूरत होगी, जबकि अधिकतम 134 लॉट यानी 689 शेयरों के लिए ₹1,94,987 चाहिए।

DAM Capital Advisors IPO का GMP

DAM Capital Advisors के नॉन लिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में ₹431 के प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। जो IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹283 से ₹148 या 52.30% ज्यादा है।

IPO का अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट

इस IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो 19 दिसंबर से शुरू होकर 23 दिसंबर को बंद होगी। IPO के शेयरों का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा। DAM Capital Advisors के शेयर 27 दिसंबर को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे।

क्या DAM Capital Advisors IPO में निवेश करें?

SBI Securities का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

SBI Securities के विश्लेषकों ने इस IPO को लंबी अवधि के नजरिए से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि ₹283 के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का FY24 P/E मल्टीपल 28.4x है। कंपनी ने FY22-FY24 के बीच राजस्व, EBITDA और PAT में क्रमशः 38.9%, 76.7% और 79.5% की CAGR ग्रोथ दिखाई है।

Bajaj Broking का सुझाव: लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

Bajaj Broking ने भी कंपनी की मजबूत बाजार स्थिति, विविध ग्राहक आधार और शानदार वित्तीय प्रदर्शन को देखते हुए इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। FY24 में कंपनी की कुल आय ₹182 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹70.52 करोड़ रहा है, जो इसके मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की क्षमता को दिखाता है।

First Published - December 19, 2024 | 10:08 AM IST

संबंधित पोस्ट