facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Digikore IPO Listing : VFX कंपनी की शानदार शुरुआत, लिस्टिंग के बाद निवेशकों को हुआ तगड़ा मुनाफा

Digikore का 30.48 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों से इश्यू को तगड़ा रिस्पांस मिला था।

Last Updated- October 04, 2023 | 11:13 AM IST
Quality Power IPO

Digikore IPO Listing: वीएफएक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी डिजिकोर स्टूडियोज (Digikore Studio) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री हो गई है। कंपनी के आईपीओ में निवेशकों ने जमकर पैसे लगाए थे।

आईपीओ के तहत शेयर 171 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। इसके साथ ही इश्यू के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत भी शेयर की बिक्री हुई है।

आईपीओ की शेयर बाजार में एंट्री होते ही निवेशकों को 58 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला और यह तेजी अभी तक जारी है। फिलहाल, कंपनी के शेयर 277 रुपये के भाव पर है। इसका मतलब है कि आईपीओ निवेशकों को 62 फीसदी का प्रॉफिट हुआ है।

यह भी पढ़ें : Tata Tech IPO: 19 साल बाद आ रहा टाटा की कंपनी का आईपीओ, जानें एंप्लॉयीज के लिए कितना कोटा

जानें Digikore Studios IPO के बारे में…

डिजीकोर स्टूडियोज आईपीओ एक बुक बिल्ट इश्यू और एक एसएमई आईपीओ है। कंपनी का 30.48 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 25-27 सितंबर के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों से इश्यू को तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल Digikore Studios का आईपीओ 281.58 गुना सब्सक्राइब किया या था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 65.63 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 362.65 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 370.17 गुना भरा था।

डिजिकोर स्टूडियोज आईपीओ का प्राइस बैंड 168 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। एसएमई आईपीओ लॉट का आकार 800 शेयर था और खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 136,800 रुपये थी।

जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी?

Digikore Studios नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट जैसे उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी।

यह भी पढ़ें : Updater IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग ने किया निराश, 2 फीसदी घाटे में निवेशक

क्या करती है Digikore Studios? 

डिजिकोर स्टूडियोज साल 2000 में बनी थी। यह कंपनी मूवीज, वेब सीरीज, टीवी सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज और कॉमर्शियल्स इत्यादि को विजुअल इफेक्ट्स से जुड़ी सर्विसेज प्रोवाइड करती है।

इसने थॉर:लव एंड थंडर (Thor: Love and Thunder), ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर (Black Panther: Wakanda Forever), ग्लास ओनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री (Glass Onion: A Knives Out Mystery), डेडपूल(Deadpool), स्टार ट्रेक(Star Trek), जुमांजी(Jumanji), स्ट्रैंजर थिंग्स(Stranger Things), द लास्ट शिप(The Last Ship), घोस्ट राइडर(Ghost Rider), हिडेन ड्रैगन: स्वॉर्ड ऑफ डेस्टिनी(Hidden Dragon: Sword of Destiny), गेम ऑफ थ्रोन्स(Game of Thrones) जैसी मूवीज और सीरीज में अपनी सर्विसेज दी है।

इसके अलावा, कंपनी की वित्तीय सेहत भी अच्छी है। FY21 में कंपनी को 1.80 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2022 में मुनाफा बढ़कर 46.54 लाख रुपये पर पहुंच गया था। वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 3.89 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। FY24 की बात करें तो कंपनी का पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2023) में इसका शुद्ध मुनाफा 2.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - October 4, 2023 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट