facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Emcure Pharma IPO GMP: ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा नमिता थापर की कंपनी का IPO, लिस्टिंग पर दे सकता है तगड़ा मुनाफा

बोली लगाने के तीसरे दिन एमक्योर फार्मा आईपीओ के सभी हिस्से को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस (QIB) का हिस्सा सबसे ज्यादा 185.04 गुना बुक हुआ।

Last Updated- July 05, 2024 | 4:22 PM IST
Emcure Pharma IPO: After anchor investors, Rs 1952 crore IPO is opening for RIIs today, what is GMP? Emcure Pharma IPO: एंकर निवेशकों के बाद RIIs के लिए आज ओपन हो रहा 1952 करोड़ रुपये का आईपीओ, क्या है GMP?

Emcure Pharma IPO GMP: शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) के आईपीओ पर दांव लगाने का आज लास्ट चांस है।

बोली लगाने के तीसरे दिन एमक्योर फार्मा आईपीओ के सभी हिस्से को निवेशकों से जोरदार रिस्पांस मिला है और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस (QIB) का हिस्सा सबसे ज्यादा 185.04 गुना बुक हुआ है।

इसके अलावा आईपीओ के रिटेल निवेशकों (RII) के हिस्से को चार को बजे तक 6.95 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के हिस्से को 48.93 गुना सब्सक्राइब किया गया है।

बीएसई (BSE) के डेटा के अनुसार, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स के आईपीओ को सब्सक्राइब करने के दूसरे दिन 4.98 गुना जबकि बोली लगाने के पहले दिन 1.32 गुना सब्सक्राइब किया गया था।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ GMP आज (Emcure Pharmaceuticals IPO GMP today)

इस बीच नमिता थापर की कंपनी Emcure Pharma का आईपीओ ग्रे मार्केट में दहाड़ मार रहा है। इन्वेस्टरगेन.कॉम के अनुसार, एमक्योर फार्मा का जीएमपी (Emcure Pharma GMP) फिलहाल +335 रुपये चल रहा है।

आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए एमक्योर फार्मा के शेयर 1,343 रुपए पर लिस्ट हो सकते है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को प्रति शेयर 335 रुपए या 33.23 प्रतिशत का तगड़ा मुनाफा होगा। उदाहरण के रूप में अगर कंपनी के शेयर इसी प्रीमियम पर लिस्ट होते है तो निवेशकों को प्रति लॉट 4,690 रुपए का सीधा फायदा होगा।

क्या होता है ग्रे मार्केट प्रीमियम (What is grey market premium)

ग्रे मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) वह राशि है जिस पर IPO शेयरों का ग्रे मार्केट में कारोबार किया जाता है। लाइव ग्रे मार्केट प्रीमियम दर्शाता है कि लिस्टिंग के दिन IPO कैसे प्रतिक्रिया देगा। जब किसी कंपनी का शेयर IPO लेकर आता है तो उसे शेयर बाजार के बाहर खरीदा और बेचा जाता है।

Emcure Pharma के आईपीओ का प्राइस बैंड? (Emcure Pharmaceuticals IPO price band)

आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया है।

कब और कहां लिस्ट होंगे शेयर ?

एमक्योर फार्मा आईपीओ के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे तथा ये बुधवार 10 जुलाई को बाजार में लिस्ट हो सकते हैं।

IPO से जुटाए गए फंड का कहां होगा इस्तेमाल

नए इश्यू से मिले फंड का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 30 सितंबर, 2023 तक एमक्योर के कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये थे। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds) का उपयोग कुछ उधारों के मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के लिए किया जाएगा।

First Published - July 5, 2024 | 4:22 PM IST

संबंधित पोस्ट