facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Emcure Pharma IPO Listing: बाजार में आईपीओ की धमाकेदार एंट्री, 31% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Emcure Pharma का IPO के सभी हिस्से बोली प्रक्रिया के तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने बढ़त बनाई।

Last Updated- July 10, 2024 | 2:42 PM IST
Sambhv Steel Tubes IPO
Emcure Pharma IPO

Emcure Pharma IPO Listing: एमक्योर फार्मास्युटिकल्स (Emcure Pharmaceuticals) के शेयर की आज (10 जुलाई) शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई। एनएसई और बीएसई पर एमक्योर फार्मा के शेयर का भाव 1,325.05 रुपये प्रति शेयर पर खुला, जो इश्यू प्राइस ₹1,008 से 31.45% अधिक है।

बाजार विशेषज्ञों की भविष्यवाणी
बाजार विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया था कि एमक्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर का भाव ₹1,370 से ₹1,390 प्रति शेयर के बीच खुलेगा।

शेयरों में उछाल

Emcure Pharma आईपीओ लिस्टिंग के कुछ देर बाद शेयरों में तेजी देखने को मिली। सुबह 11 बजे करीब, कंपनी के शेयर 34.90 फीसदी के उछाल के साथ 1,360.30 के लेवल पर कारोबार करते दिखे।

यह भी पढ़ें: एकम्स ड्रग्स, सीगल इंडिया के IPO को मिली मंजूरी

एमक्योर फार्मा IPO की जबरदस्त मांग

Emcure Pharma का IPO के सभी हिस्से बोली प्रक्रिया के तीसरे दिन ओवरसब्सक्राइब हो गए, जिसमें गैर-संस्थागत निवेशकों ने बढ़त बनाई। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स का IPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस 67.87 गुना रहा।

रिटेल निवेशकों का हिस्सा 7.21 गुना बुक हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 48.32 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए सब्सक्रिप्शन 8.81 गुना रहा, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए यह 195.83 गुना था।

एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ GMP आज

investorgain.com के अनुसार, आज एम्क्योर फार्मा IPO GMP +300 है। इसका मतलब है कि एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स के शेयर ग्रे मार्केट में ₹300 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 12 जुलाई को खुलेगा Sati Poly Plast का IPO, अदाणी विल्मर समेत कई बड़ी कंपनियां हैं ग्राहक

एमक्योर फार्मा की अनुमानित IPO लिस्टिंग कीमत

एमक्योर फार्मा की अनुमानित IPO लिस्टिंग कीमत ₹1,308 प्रति शेयर दी गई है, जो कि IPO प्राइस बैंड के उच्चतम स्तर ₹1,008 से 29.76% अधिक है। यह मूल्य ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए है।

Emcure Pharma आईपीओ का प्राइस बैंड

आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 960-1,008 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया।

IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग

नए इश्यू से मिले फंड का उपयोग कंपनी अपने कर्ज को चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। 30 सितंबर, 2023 तक इम्क्योर का कुल बकाया कर्ज 2012.8 करोड़ रुपये था। शुद्ध प्राप्तियों (net proceeds) का उपयोग कुछ उधारों की मूल राशि (principal amount) और अर्जित ब्याज (accrued interest) के भुगतान के लिए किया जाएगा।

जानें कंपनी के बारे में-

शार्क टैंक इंडिया की जज और ‘Phar-Maa’ के नाम से मशहूर नमिता थापर की कंपनी एमक्योर फार्मा, पुणे स्थित एक कंपनी है, जो दुनियाभर में विभिन्न चिकित्सीय क्षेत्रों में दवाओं का अनुसंधान, विकास, उत्पादन और विपणन करती है।

 

First Published - July 10, 2024 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट