facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

FirstCry IPO opens today: खुल गया फर्स्टक्राई का IPO; दांव लगाने से पहले जानें GMP समेत सभी डिटेल्स

फर्स्टक्राई का आईपीओ 6 अगस्त को बोली लगाने के लिए खुल गया और यह गुरुवार यानी 8 अगस्त को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो जाएगा।

Last Updated- August 06, 2024 | 11:59 AM IST
First Cry

FirstCry IPO opens today: फर्स्टक्राई ब्रांड नाम से छोटे बच्चों के कपड़े और खिलौनों जैसे सामान बेचने वाली कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (BrainBees Solutions Limited) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) सब्सक्राइब करने के लिए खुल गया।

सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा द्वारा 2010 में शुरू की गई फर्स्टक्राई (FirstCry) बच्चों और शिशुओं की खरीदारी के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। कंपनी का मुख्यालय पुणे में है।

फर्स्टक्राई (FirstCry) ने इस पब्लिक इश्यू के जरिये 4193.73 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। कंपनी का आईपीओ 6 अगस्त को बोली लगाने के लिए खुल गया और यह गुरुवार यानी 8 अगस्त को सब्सक्राइब करने के लिए बंद हो जाएगा। जो निवेशक इस आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं वे दांव लगाने से पहले इस इश्यू से जुड़ी जरूरी बातें जान लें-

फर्स्टक्राई आईपीओ डिटेल्स (FirstCry IPO details)

फर्स्टक्राई के आईपीओ में 35,827,957 शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जो कुल मिलाकर 1666 करोड़ रुपये तक है। कंपनी ने 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ 54,359,733 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव भी रखा है, जो कुल मिलाकर 2527.73 करोड़ रुपये तक है।

फर्स्टक्राई ने आईपीओ के नेट ऑफर का 75% क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB),10 प्रतिशत से अधिक रिटेल इन्वेस्टर्स और 15% नॉन-इन्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व रखा है।

फर्स्टक्राई आईपीओ प्राइस बैंड (FirstCry IPO Price Band)

कंपनी ने अपने आईपीओ लिए प्राइस बैंड 440-465 रुपये प्रति शेयर तय किया है। लॉट साइज 32 शेयर है। फर्स्टक्राई आईपीओ के लिए बोली लगाने के लिए रिटेल निवेशकों को मिनिमम 14,880 रुपये लगाने होंगे।

फर्स्टक्राई आईपीओ जीएमपी (FirstCry IPO GMP)

कंपनी के शेयर सब्सक्राइब करने के पहले दिन ग्रे मार्केट में ठीक ठाक प्रीमियम पर चल रहे हैं। ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नज़र रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, फर्स्टक्राई के शेयर मंगलवार को 45 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जो 465 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबला 10% लिस्टिंग गेन दर्शाता है।

कब लिस्ट होगा फर्स्टक्राई आईपीओ

FirstCry का आईपीओ 13 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट किए जाएंगे।

कौन हैं बुक रनिंग लीड मैनेजर?

IPO के लिए Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company Pvt Ltd, Bofa Securities India Limited, Jm Financial Limited and Avendus Capital Pvt Ltd बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। रजिस्ट्रार Link Intime India Private Ltd है।

FirstCry IPO: वित्त वर्ष 2023 में राजस्व 5,632 करोड़ रुपये, घाटा 486 करोड़ रुपये

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में ऑपरेशन से 5,632 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। वहीं, इसका घाटा छह गुना से अधिक बढ़कर 486 करोड़ रुपये हो गया है, जो वित्त वर्ष 2022 में 79 करोड़ रुपये था।

First Published - August 6, 2024 | 11:59 AM IST

संबंधित पोस्ट