facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO खुला, GMP में मामूली ग्रोथ; क्या निवेश करना सही? एनालिस्ट्स ने दी राय

Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन इस IPO से 264.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Last Updated- October 08, 2024 | 6:46 PM IST
Sambhv Steel Tubes IPO

Garuda Construction IPO: गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए तीन दिनों की सब्सक्रिप्शन विंडो आज से खुल गई है। इस IPO में 1,83,00,000 नए शेयर (फ्रेश इश्यू) और 95,00,000 शेयर बिक्री के लिए हैं, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर है।

IPO का प्राइस बैंड (Garuda Construction IPO Price Band) 92-95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। हर एक लॉट में 157 शेयर होंगे। निवेशक कम से कम 157 शेयरों के लिए और इसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। IPO का सब्सक्रिप्शन विंडो गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024 को बंद (Garuda Construction IPO closing date) हो जाएगा।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन इस IPO से 264.10 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने पहले ही एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसकी बोली सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 को पूरी हुई थी। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस के अपर बैंड पर 5 रुपये या 56 प्रतिशत प्रीमियम (Garuda Construction IPO GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं।

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) में गरुड़ कंस्ट्रक्शन ने बताया है कि IPO से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं (working capital requirements), सामान्य कॉरपोरेट खर्चों और आने वाले समय में होने वाले अधिग्रहणों के लिए किया जाएगा।

इस IPO के लिए रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime India) है, जबकि कॉर्पविस एडवाइजर्स (Corpwis Advisors) एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) के रूप में काम कर रही है।

अलॉटमेंट (Garuda Construction IPO allottment date) 11 अक्टूबर 2024 को फाइनल होने की उम्मीद है। और शेयरों को 14 अक्टूबर 2024 तक डीमैट खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा। कंपनी की लिस्टिंग (Garuda Construction IPO Listing date) 15 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट होगी।

कई ब्रोकरेज फर्मों जैसे आनंद राठी रिसर्च, SMIFS, और अरिहंत कैपिटल मार्केट्स ने इस IPO के लिए पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं।

क्या आपको गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO सब्सक्राइब करना चाहिए?

आनंद राठी रिसर्च – लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए सब्सक्राइब करें

आनंद राठी रिसर्च के एनालिस्ट्स ने गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO को लॉन्गटर्म के नजरिये से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। एनालिस्ट्स ने बताया कि कंपनी का मुख्य ध्यान आवासीय और वाणिज्यिक इमारतों (residential and commercial buildings) के सिविल कंस्ट्रक्शन पर है। कंपनी के पास निर्माण परियोजनाओं के सक्सेसफुल एग्जिक्यूशन का ट्रैक रिकॉर्ड है। कंपनी की ऑर्डर बुक बढ़ रही है और यह मजबूत परियोजना मैनेजमेंट और एग्जिक्यूशन कैपाबिलिटी के साथ समय पर प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है।

एनालिस्ट्स के अनुसार, अपर प्राइस बैंड पर कंपनी की वैल्यूएशन P/E रेशियो 24.28x पर है। IPO के बाद कंपनी का मार्केट कैप 883.90 करोड़ रुपये होगा, जिसमें रिटर्न ऑन नेट वर्थ (RoNW) 36.14 प्रतिशत होगा। आनंद राठी रिसर्च के विश्लेषकों ने कहा, ‘हमें लगता है कि यह IPO पूरी तरह से कीमतों में है और लॉन्गटर्म निवेश के लिए ‘सब्सक्राइब’ की रेटिंग देते हैं।’

ब्रोकरेज फर्म SMIFS ने कहा- सब्सक्राइब करें

SMIFS ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) और रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) अपनी प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले सबसे हाई है। कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक भविष्य में बराबर ग्रोथ को दर्शाती है।

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन तेजी से बढ़ते भारतीय निर्माण क्षेत्र में अच्छी स्थिति में है, जिसके वित्त वर्ष 2030 तक 7.5 प्रतिशत CAGR से बढ़कर 649,400 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। गरुड़ की एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल और अलग-अलग सेक्टर में विस्तार करने की रणनीति इसे अधिक कुशलता से संचालन बढ़ाने में सक्षम बनाती है।

गरुड़ का एसेट-लाइट बिजनेस मॉडल उपकरण और श्रम के लिए थर्ड पार्टी के सबकॉन्ट्रैक्टर्स पर निर्भर करता है। MMR क्षेत्र के अलावा भौगोलिक विस्तार पर फोकस नई दिल्ली, कर्नाटक और राजस्थान जैसे राज्यों में संचालन को कुशलतापूर्वक बढ़ाने की क्षमता को बढ़ाता है।

ब्रोकरेज की रिपोर्ट में कहा गया है, कंपनी की मौजूदा ऑर्डर बुक 14,08.274 करोड़ रुपये की है। साथ ही विकास परियोजनाओं में विस्तार इसे भविष्य के लिए एक मजबूत ग्रोथ पाइपलाइन प्रदान करता है। गरुड़ की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस इंडस्ट्री में अग्रणी है, जिसमें वित्त वर्ष 2024 में ROE 36.14 प्रतिशत और ROCE 46.69 प्रतिशत दर्ज किया गया है। लगभग बिना कर्ज के स्थिति के कारण कंपनी अपने प्रतिस्पर्धियों में अलग पहचान रखती है, जिससे यह भारतीय कंस्ट्रक्शन मार्केट में नए अवसरों को भुनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।’

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स – सब्सक्राइब करें

अरिहंत कैपिटल मार्केट्स के एनालिस्ट गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO के प्रति पॉजिटिव हैं और लिस्टिंग गेन के लिए इसे सब्सक्राइब करने की सिफारिश करते हैं। विश्लेषकों के अनुसार, गरुड़ कंस्ट्रक्शन की ऑर्डर बुक 1,400 करोड़ रुपये की है, जो वित्त वर्ष 2024 के राजस्व का 9 गुना है, और यह बिजनेस में स्थिरता और भविष्य की संभावनाओं को दर्शाती है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन और इंजीनियर्स के बारे में

गरुड़ कंस्ट्रक्शन और इंजीनियर्स एक मुंबई स्थित सिविल कंस्ट्रक्शन और इंजीनियरिंग कंपनी है। यह कंपनी आवासीय, वाणिज्यिक, आवासीय-कम-वाणिज्यिक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए पूर्ण सिविल निर्माण सेवाएं (residential, commercial, residential cum commercial, infrastructure, and industrial projects) प्रदान करती है। इसके अलावा, कंपनी ऑपरेशंस और मेंटेनेंस (O&M) सेवाएं, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP) सेवाएं और अन्य फिनिशिंग का काम भी करती है।

First Published - October 8, 2024 | 6:46 PM IST

संबंधित पोस्ट