facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Hero FinCorp ने IPO से पहले जुटाए ₹260 करोड़, अब घटकर ₹3,408 करोड़ हुआ कुल इश्यू साइज

IPO से पहले हीरो फिनकॉर्प ने 12 निवेशकों से 260 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे ताजा इश्यू का साइज घटाकर 1,840 करोड़ और कुल IPO साइज 3,408 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- June 15, 2025 | 3:28 PM IST
Hero FinCorp
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Hero FinCorp IPO: हीरो मोटोकॉर्प की वित्तीय सेवा इकाई हीरो फिनकॉर्प ने अपने आगामी IPO से पहले 260 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड में 12 निवेशकों को शेयर आवंटित किए। इस फंड जुटाने के बाद कंपनी ने अपने IPO के ताजा इश्यू के आकार को 2,100 करोड़ रुपये से घटाकर 1,840 करोड़ रुपये कर दिया है। अब कुल IPO का आकार अब 3,668 करोड़ रुपये से कम होकर 3,408 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें 1,568 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

हीरो फिनकॉर्प ने 5 जून को 12 निवेशकों के साथ निवेश समझौते किए और 13 जून को 18.57 लाख शेयर 1,400 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित किए। इस प्रक्रिया से कंपनी ने 259.99 करोड़ रुपये जुटाए। निवेशकों में शाही एक्सपोर्ट्स ने 69 करोड़ रुपये, RVG जैट्रोफा प्लांटेशन ने 50 करोड़ रुपये, मोहन एक्सपोर्ट्स ने 25 करोड़ रुपये और AP प्रॉपर्टीज ने 22 करोड़ रुपये का निवेश किया। अन्य निवेशकों में विवेक चांद सहगल, पैरामाउंट प्रोडक्ट्स, टाइगर लेजर पीटीई, वीरेंद्र उप्पल, लक्ष वामन सहगल, रेणु सहगल ट्रस्ट, युगल चिट फंड और एलसी हरक्यूलिस (केमैन) शामिल हैं।

Also Read: Oswal Pumps IPO अप्लाई करने के लिए खुला, GMP से मिल रहा प्रीमियम लिस्टिंग का इशारा; सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं?

IPO के लिए SEBI की मंजूरी, फंड का इस्तेमाल लेंडिंग के लिए

मई में मार्केट रेगुलेटर SEBI ने हीरो फिनकॉर्प को IPO लाने की मंजूरी दी थी। कंपनी के ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, ताजा इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी की पूंजी बढ़ाने और भविष्य में लेंडिंग गतिविधियों के लिए फंडिंग जरूरतों को पूरा करने में किया जाएगा। OFS के तहत मौजूदा निवेशक AHVF II होल्डिंग्स सिंगापुर II PTE लिमिटेड, एपिस ग्रोथ II (हिबिस्कस) PTE लिमिटेड, लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (विकास श्रीवास्तव के माध्यम से) और ओटर लिमिटेड अपने शेयर बेचेंगे।

बता दें कि हीरो फिनकॉर्प एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) है, जो रिटेल, माइक्रो, छोटे और मध्यम उद्यम (MSME) ग्राहकों के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट मुहैया कराती है। मार्च 2024 तक कंपनी के पास 51,821 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रबंधन (AUM) थी, जिसमें रिटेल और MSME ऋण खंडों का योगदान क्रमशः 65% और 21% था। 1991 में स्थापित इस कंपनी का ग्राहक आधार मार्च 2024 तक 1.18 करोड़ तक पहुंच गया है।

First Published - June 15, 2025 | 3:22 PM IST

संबंधित पोस्ट