facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Laxmi Dental IPO: डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है कंपनी, सोमवार से खुल रहा IPO; अप्लाई करें या नहीं; जान लीजिए ब्रोकरेज की राय

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। पब्लिक इश्यू का जीएमपी शुक्रवार (10 जनवरी) को 163 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।

Last Updated- January 10, 2025 | 3:00 PM IST
Oswal Pumps IPO

Laxmi Dental IPO gmp: डेंटल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड (Laxmi Dental Limited) का आईपीओ सोमवार (13 जनवरी) से अप्लाई करने के लिए खुल जाएगा। कंपनी ने अपने 698 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आईपीओ 13 जनवरी को खुलेगा और 15 जनवरी को बंद होगा। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिये 698 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग (bajaj broking) ने लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।

Laxmi Dental IPO GMP

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छे लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। पब्लिक इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी शुक्रवार (10 जनवरी) को 163 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। इसका मतलब है कि लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के शेयर 591 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यह इश्यू प्राइस के अपर एंड 428 रुपये की तुलना में 38.08% ज्यादा है।

Laxmi Dental IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं ?

ब्रोकरेज फर्म बजाज ब्रोकिंग ने लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड आईपीओ को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले तीन फाइनेंशियल ईयर 2021-22, 2022-23, 2023-24 में कंपनी का रेवेन्यू/नेट प्रॉफिट (लॉस) क्रमश: 138.07/ 17.08 करोड़ (लॉस), 163.84/4.45 करोड़ (लॉस) और 195.26/17.94 करोड़ रुपये (प्रॉफिट) रहा है। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024 -25 के पहले छह महीनों में कंपनी की कमाई 117.90 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 18.20 करोड़ रुपये रहा।

ब्रोकरेज के अनुसार, यदि हम FY25 की सालाना आय का श्रेय इसके IPO के बाद पूरी तरह से कम भुगतान वाली इक्विटी पूंजी को देते हैं, तो आस्किंग प्राइस 64.65 के प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो से मेल खाता है। FY24 में कमाई के आधार पर P/E रेश्यो बढ़कर 130.87 हो गया है, जो दर्शाता है कि आईपीओ का प्राइस एग्रेसिव साइड पर है। ऐसे में लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने के इच्छुक निवेशक लक्ष्मी डेंटल आईपीओ को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Laxmi Dental IPO Size

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ 0.32 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू का संयोजन है जिसका कुल वैल्यू 138 करोड़ रुपये है। आईपीओ के तहत 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव (OFS) भी शामिल है, जिसकी कुल वैल्यू 560.06 करोड़ रुपये है।

लक्ष्मी डेंटल ने अपने फ्रेश इश्यू का साइज घटाकर ₹138 करोड़ कर दिया है, जबकि ओएफएस (Offer for Sale) को बढ़ाकर 1.31 करोड़ शेयर कर दिया गया है। इस बिक्री के जरिए प्रमोटर्स राजेश व्रजलाल खाखर, समीर कमलेश मर्चेंट और ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड समेत अन्य शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

Laxmi Dental IPO Lot Size

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ का प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ के लिए मिनिमम लॉट साइज 33 है। रिटेल निवेशकों इस आईपीओ के लिए कम से कम 14,124 रुपये लगाने होंगे। नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 15 (495) है, जो 2,11,860 रुपये बनता है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए मिनिमम लॉट साइज 71 है। इसमें 2,343 शेयर शामिल हैं।

क्या करती है लक्ष्मी डेंटल ?

लक्ष्मी डेंटल भारत की एक प्रमुख एंड-टू-एंड डेंटल प्रोडक्ट कंपनी है। कंपनी कस्टमाइज्ड क्राउन और ब्रिज, डेंटल एलाइनर सॉल्यूशन्स और बच्चों के लिए डेंटल प्रोडक्ट्स बनाती है। वर्तमान में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में 46.56% हिस्सेदारी है, जबकि पब्लिक शेयरधारकों की हिस्सेदारी 53.44% है। 30 सितंबर, 2024 तक कंपनी के पास मीरा रोड, मुंबई में तीन, बोइसर में दो, और कोच्चि में छह मैन्युफेक्चरिंग प्लांट हैं। इसके अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और अहमदाबाद में पांच सहायक प्लांट हैं।

फंड का कहा होगा इस्तेमाल ?

फ्रेश इश्यू से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने, अपने सहायक बिजनेस बिजडेंट डिवाइसेज प्राइवेट लिमिटेड में निवेश, और पूंजीगत खर्चों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी ने बताया कि इस आईपीओ के लिए एंकर निवेशकों की बोली 10 जनवरी को खुलेगी।

First Published - January 10, 2025 | 3:00 PM IST

संबंधित पोस्ट