facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

MobiKwik IPO पर टूट पड़े रिटेल निवेशक, पहले ही घंटा में पूरी तरह भरा इश्यू, GMP दे रहा मुनाफे का संकेत

Mobikwik IPO: कंपनी इस पब्लिक ऑफर के जरिए ₹572 करोड़ जुटाना चाहती है, जो कि पूरी तरह फ्रेश इश्यू है।

Last Updated- December 11, 2024 | 12:17 PM IST
Mobikwik Share Price
Representative Image

Mobikwik IPO: डिजिटल पेमेंट्स फर्म वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इस सार्वजनिक पेशकश के लिए बिडिंग आज सुबह 10:00 बजे से शुरू हुई और 13 दिसंबर 2024 को शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगी। जो निवेशक इसमें पैसे लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं वह इससे जुड़ी जानकारी यहां जान सकते हैं।

अब तक कितना मिला सब्सक्रिप्शन

Mobikwik IPO को पहले दिन से ही शानदार डिमांड मिल रही है। NSE के डेटा के मुताबिक, 11:30 बजे तक यह IPO 1.82 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी में इसे 7.69 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इससे पता चलता है कि निवेशकों के बीच इस IPO को लेकर अच्छा उत्साह है।

GMP में तेज उछाल

Mobikwik IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज तेज़ी से बढ़ा है। स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक, Mobikwik के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में मजबूत ट्रेंड दिखा रहे हैं। आज Mobikwik IPO का GMP ₹136 प्रति शेयर हो गया है। इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में Mobikwik के शेयर ₹415 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं, जो IPO प्राइस ₹279 से 49% ज्यादा है।

प्राइस बैंड

इस फिनटेक कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹265 से ₹279 प्रति शेयर तय किया है।

कितने रुपये जुटाना चाहती है कंपनी?

कंपनी इस पब्लिक ऑफर के जरिए ₹572 करोड़ जुटाना चाहती है, जो कि पूरी तरह फ्रेश इश्यू है। निवेशक इस आईपीओ में लॉट्स के जरिए आवेदन कर सकते हैं, और एक लॉट में मोबिक्विक के 53 शेयर होंगे।

एंकर निवेशकों से जुटाए रुपये

वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने IPO की पेशकश से पहले एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक सर्कुलर के मुताबिक, एंकर निवेशकों में विदेशी और घरेलू संस्थान शामिल थे, जिनमें गवर्नमेंट पेंशन फंड (नॉर्जेस फंड), ईस्टस्प्रिंग इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली, इन्वेस्टमेंट्स, व्हाइट ओक कैपिटल, 360 वन एसेट एंड वेल्थ मैनेजमेंट, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, एसबीआई म्यूचुअल फंड और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं।

कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में ब्रोकरेज फर्म ने जानकारी दी कि पिछले तीन वर्षों में मोबीक्विक सिस्टम्स लिमिटेड (OMSL) ने अपने वित्तीय प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखा है। वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) में कंपनी ने ₹543.22 करोड़ की कुल आय पर ₹128.16 करोड़ का घाटा दर्ज किया। इसके बाद वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) में कुल आय ₹561.12 करोड़ रही और घाटा घटकर ₹83.81 करोड़ हो गया। वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ₹890.32 करोड़ की कुल आय पर ₹14.08 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया।

हालांकि, चालू वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2024) में कंपनी को ₹345.83 करोड़ की आय पर ₹6.62 करोड़ का घाटा हुआ है।

GMP से संकेत

आज ग्रे मार्केट में मोबिक्विक के शेयर ₹136 के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। आज के GMP को जोड़कर मोबिक्विक आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹415 हो सकती है। प्रत्येक शेयर पर संभावित लाभ लगभग 48.75% रहने की उम्मीद है।

आईपीओ को लेकर एक्सपर्ट की राय

बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म के लिए करें सब्सक्राइब

बजाज ब्रोकिंग ने मोबिक्विक के IPO को लॉन्ग टर्म लिहाज से सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के अनुसार, Mobikwik Systems Ltd. (OMSL) एक प्लेटफॉर्म बिजनेस है जो ग्राहकों और व्यापारियों को एक-दूसरे से जोड़ने वाला पेमेंट्स नेटवर्क है। 30 जून 2024 तक, OMSL के पास 161.03 मिलियन रजिस्टर्ड यूजर्स हैं और यह 4.26 मिलियन व्यापारियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करने में मदद करता है। यह प्लेटफॉर्म डिजिटल क्रेडिट, निवेश और बीमा जैसे नए प्रोडक्ट्स जोड़कर अपने यूजर्स और व्यापारियों के लिए ज्यादा सुविधाजनक बन रहा है।

जानें अन्य जरूरी तारीखें

वन मोबिक्विक का आईपीओ अलॉटमेंट 16 दिसंबर को फाइनल हो सकता है। कंपनी मंगलवार, 17 दिसंबर को रिफंड की प्रक्रिया शुरू करेगी, और उसी दिन शेयरों को अलॉटियों के डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। वन मोबिक्विक के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर बुधवार, 18 दिसंबर को होने की संभावना है।

कौन हैं लीड मैनेजर?

मोबिक्विक के आईपीओ के लिए एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और डैम कैपिटल एडवाइजर्स को लीड मैनेजर बनाया गया है।

डिस्क्लेमर: निवेश से पहले संबंधित कंपनी की आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) से जुड़ी सभी जानकारी और जोखिमों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। बाजार में निवेश जोखिमपूर्ण हो सकता है। विशेषज्ञ की सलाह लें।

 

First Published - December 11, 2024 | 7:36 AM IST

संबंधित पोस्ट