facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Niva Bupa IPO: आज फाइनल होगा IPO का अलॉटमेंट; जानें ऑनलाइन स्टेटस चेक करने का आसान तरीका

Niva Bupa IPO अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, कंपनी 13 नवंबर को योग्य निवेशकों के डिमैट खातों में शेयरों का क्रेडिट करेगी और असफल बोली लगाने वालों को उसी दिन रिफंड शुरू कर देगी।

Last Updated- November 13, 2024 | 11:46 AM IST
Nisus Finance IPO
Representative Image

Niva Bupa IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस लिमिटेड के आईपीओ की सब्सक्रिप्शन विंडो क्लोज हो चुकी है, जिसमें इश्यू को ठीक-ठाक सब्सक्रिप्शन मिला है। अब आईपीओ निवेशकों की नजर निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ अलॉटमेंट पर है, जो आज यानी 13 नवंबर को फाइनल होने की उम्मीद है।

इस पब्लिक ऑफर के लिए 7 नवंबर से 11 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन खुला था। निवा बूपा आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 13 नवंबर को तय होने की संभावना है और कंपनी आज ही शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल कर सकती है।

आईपीओ अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद, कंपनी 13 नवंबर को योग्य निवेशकों के डिमैट खातों में शेयरों का क्रेडिट करेगी और असफल बोली लगाने वालों को उसी दिन रिफंड शुरू कर देगी।

निवेशक निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन बीएसई और एनएसई की वेबसाइट और आईपीओ रजिस्ट्रार के आधिकारिक पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। निवा बूपा आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है।

Niva Bupa Health Insurance IPO का अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए निवेशक इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

BSE वेबसाइट पर Niva Bupa Health Insurance IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें:

  1. BSE वेबसाइट पर जाएं
  2. ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें
  3. ‘Issue Name’ में ‘Niva Bupa Health Insurance Limited’ सिलेक्ट करें
  4. अपना Application Number या PAN दर्ज करें
  5. ‘I am not robot’ पर टिक करें और ‘Search’ पर क्लिक करें
  6. इसके बाद आपके Niva Bupa Health Insurance IPO का अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Kfin Technologies पर Niva Bupa Health Insurance IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करें:

  1. IPO रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं
  2. ‘Select IPO’ में ‘Niva Bupa Health Insurance Limited’ चुनें
  3. आवेदन संख्या, डिमैट खाता, या पैन में से किसी एक विकल्प को चुनें
  4. चुने गए विकल्प के अनुसार विवरण भरें
  5. कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  6. आपके सामने स्क्रीन पर नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस दिख जाएगा।

GMP से संकेत

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस IPO का अंतिम GMP ₹0 है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹74 तय किया गया है। इसी आधार पर इसका अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹74 (कैप प्राइस + आज का GMP) बनता है। प्रति शेयर पर संभावित लाभ/हानि प्रतिशत 0.00% है।

जानें Niva Bupa IPO से जुड़ी अन्य बातें-

Niva Bupa Health Insurance का IPO ₹2,200 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें ₹800 करोड़ के 10.81 करोड़ नए शेयर शामिल हैं और ₹1,400 करोड़ के 18.92 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है।

Niva Bupa Health Insurance IPO की बिडिंग 7 नवंबर 2024 से शुरू होकर 11 नवंबर 2024 को समाप्त हुई। इस IPO का आवंटन 12 नवंबर 2024 को फाइनल हुआ, और लिस्टिंग की तारीख 14 नवंबर 2024, गुरुवार को BSE और NSE पर तय की गई है।

IPO का प्राइस बैंड ₹70 से ₹74 प्रति शेयर है। इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 200 शेयरों की एक लॉट साइज रखी गई है, जिससे कम से कम ₹14,800 का निवेश आवश्यक होगा। sNII के लिए 14 लॉट (2,800 शेयर) का निवेश ₹207,200 में होगा, जबकि bNII के लिए 68 लॉट (13,600 शेयर) का निवेश ₹10,06,400 का रहेगा।

इस IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर ICICI Securities, Morgan Stanley India, Kotak Mahindra Capital, Axis Capital, HDFC Bank और Motilal Oswal Investment Advisors हैं, जबकि Kfin Technologies इसके रजिस्ट्रार हैं।

First Published - November 13, 2024 | 11:46 AM IST

संबंधित पोस्ट