facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

NTPC Green ला रही PSU सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा IPO, मैनेजमेंट के लिए 4 इन्वेस्टमेंट बैंकों को चुना

NTPC Green ने अपने इस IPO के लिए जिन चार बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया है उसमें देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank शामिल है।

Last Updated- April 11, 2024 | 7:54 PM IST
NTPC Green

NTPC Green Energy IPO: भारत की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी NTPC Limited अपनी रिन्यूबल यूनिट एनटीपीसी ग्रीन (NTPC Green) के लिए 1,000 करोड़ रुपये का IPO जल्द ला सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस बड़े प्लान के लिए चार इन्वेस्टमेंट बैंकों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है।

दिलचस्प बात यह है कि अगर कंपनी IPO लेकर आती है तो किसी भी सरकारी कंपनी (PSU) की तरफ से लाया गया अब तक का दूसरा सबसे बड़ा (रकम के मायने में) IPO होगा। इसके पहले 12 मई 2022 को सरकार ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के लिए आईपीओ लाया था। इस आईपीओ के जरिये कंपनी ने 20,557 करोड़ रुपये जुटाए थे।

किन चार बैंकों को किया गया शॉर्टलिस्ट

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि NTPC Green ने अपने इस आईपीओ के लिए जिन चार बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया है उसमें देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक HDFC Bank शामिल है। इसके अलावा IDBI Capital Markets and Securities, IIFL Securities और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management) को भी इस काम के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, IDBI Capital की बोली सबसे कम रही। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) और डीएएम कैपिटल (DAM Capital) सहित दस Fvdbsmd’csx’ बैंकों ने IPO के लिए बोली लगाई थी।

पहले जारी किया था प्रपोजल

बता दें कि NTPC Green Energy ने अपने IPO यानी पब्लिक इश्यू जारी करने के लिए फरवरी की शुरुआत में मर्चेंट बैंकर्स के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया था।

जानिए NTPC Green Energy के बारे में

NTPC Green Energy की शुरुआत अप्रैल 2022 में हुई थी। यह NTPC Limited की सब्सिडियरी कंपनी है। पहले NTPC इस कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी एक स्ट्रैटेजिक निवेशक और मलेशिया की दिग्गज एनर्जी कंपनी को बेचने वाली थी लेकिन बाद में कंपनी ने अपना फैसला बदल दिया। Petronas ने इसके लिए 46 करोड़ डॉलर के साथ सबसे बड़ी बोली लगाई थी।

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, NTPCREL पूरे देश में बड़े सोलर, विंड और हाइब्रिड प्रोजेक्ट्स चला रही है और भारत सरकार की UMREPP (अल्ट्रा मेगा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क) योजना के तहत कई राज्यों में गीगावाट पैमाने के रिन्यूबल एनर्जी पार्क और प्रोजेक्ट्स डेवलप कर रही है। इसके अलावा ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी और ESG प्रोजेक्ट्स को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

NTPC के शेयरों में भी उछाल

बता दें कि PSU सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी वैल्यूएशन वाली कंपनी NTPC के शेयरों में इन दिनों बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पिछले कारोबारी दिन यानी 10 अप्रैल को कंपनी के शेयर 0.01 फीसदी की उछाल के साथ 362.95 के लेवल पर बंद हुए।

कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को करीब 113 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस समय इसका मार्केट कैप 2.77 लाख करोड़ रुपये के करीब है, जो कि LIC और ONGC के बाद सबसे बड़ा मार्केट कैप है।

First Published - April 11, 2024 | 4:44 PM IST

संबंधित पोस्ट