facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

खुलने से पहले धमाल मचा रहा ये IPO, ₹100 के करीब पंहुचा GMP; अप्लाई करें या नहीं?

Oswal Pumps IPO GMP: ओसवाल पंप्स का आईपीओ कल यानी शुक्रवार (13 जून) को खुलेगा और यह अप्लाई करने के लिए मंगलवार (17 जून) तक खुला रहेगा।

Last Updated- June 12, 2025 | 1:21 PM IST
IPO

Oswal Pumps IPO GMP: ओसवाल पंप्स का आईपीओ खुलने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड भी फाइनल कर दिया है। कंपनी ने 13 जून से खुल रहे अपने पब्लिक इश्यू के लिए प्राइस बैंड 584 से 614 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। इसका फेस वैल्यू 1 रुपये है। आईपीओ कल यानी शुक्रवार (13 जून) को खुलेगा और यह अप्लाई करने के लिए मंगलवार (17 जून) तक खुला रहेगा। एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया आज यानी गुरुवार (12 जून) को शुरू होगी।

Oswal Pumps IPO Size

रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के अनुसार, ओसवाल पंप्स के आईपीओ का साइज 890 करोड़ रुपये है। इसमें 1.45 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर विवेक गुप्ता के 81 लाख शेयरों की बिक्री (OFS) शामिल हैं। विवेक गुप्ता के पास फिलहाल कंपनी में 25.17% हिस्सेदारी है।

शेयरों के अलॉटमेंट का प्रोसेस 18 जून 2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। जबकि ओसवाल पंप्स के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बीएसई (BSE) पर 20 जून 2025 को लिस्ट किया जाएगा। कंपनी ने कुल नेट ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व रखा है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIIs) के लिए 15% और रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।

MUFG Intime India (पूर्व में Link Intime India) इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। जबकि IIFL कैपिटल सर्विसेज, एक्सिस कैपिटल, CLSA इंडिया, JM फाइनेंशियल और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इसके बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।

Also Read: NSDL IPO: भारत की सबसे पुरानी डिपॉजिटरी की जुलाई में लिस्टिंग! आईपीओ से 40 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना

Oswal Pumps IPO Lot Size

निवेशक इस आईपीओ में कम से कम 24 शेयरों के एक लॉट के लिए और उसके मल्टिपल में बोली लगा सकते हैं। मैक्सिमम प्राइस को ध्यान में रखते हुए एक लॉट यानी 24 शेयरों के लिए ₹14,016 की आवश्यकता होगी। एक रिटेल निवेशक ज्यादा से ज्यादा 14 लॉट यानी 288 शेयरों के लिए ₹1,96,224 तक की बोली लगा सकता है।

Oswal Pumps IPO GMP

ओसवाल पंप्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम गुरुवार (12 जून) 88 रुपये पर चल रहा है। इसका मतलब है कि ओसवाल पंप्स आईपीओ के शेयर 702 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यह आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 614 रुपये की तुलना में 88 रुपये ज्यादा है।

विवरण जानकारी
प्राइस बैंड (₹) ₹584 – ₹614
इश्यू साइज ₹1,387.34 करोड़
लॉट साइज 24 शेयर
ओपनिंग डेट 13 जून 2025
क्लोजिंग डेट 17 जून 2025
लीड मैनेजर्स IIFL Capital, Axis Capital, CLSA India, JM Financials, Nuvama Wealth
रजिस्ट्रार MUFG Intime India Private Limited
लिस्टिंग डेट 20 जून 2025
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE और NSE

Also Read: IPO बाजार में हलचल! Kent RO समेत 4 कंपनियों के आईपीओ को सेबी की मंजूरी, चेक करें डिटेल्स

Oswal Pumps IPO: अप्लाई करें या नहीं?

-बजाज ब्रोकिंग: लॉन्ग टर्म के लिए करें अप्लाई

बजाज ब्रोकिंग ने कहा कि सोलर पंप सेगमेंट में अग्रणी कंपनियों में से एक है। कंपनी ने अपने राजस्व (टॉप लाइन) और शुद्ध लाभ (बॉटम लाइन) दोनों में वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) से शुद्ध लाभ में आई तेजी का मुख्य कारण इसका सोलर पंप सेगमेंट की ओर बढ़ना है। आईपीओ के बाद कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त हो जाएगी और इसके द्वारा की जा रही विस्तार योजनाएं भविष्य में आय में और इजाफा करेंगी। हालांकि, हालिया वित्तीय आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो यह इश्यू आक्रामक रूप से ओवर वैल्यूड लगता है। साथ ही, इस सेगमेंट में कई कॉरपोरेट्स की एंट्री के चलते प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। ऐसे में, अच्छी जानकारी रखने वाले निवेशक मध्यम से लंबी अवधि के लिए इसमें निवेश पर विचार कर सकते हैं।

Oswal Pumps IPO: क्या करती है कंपनी?

ओसवाल पंप्स की स्थापना 2003 में हुई थी और यह सोलर पावर्ड और ग्रिड-कनेक्टेड सबमर्सिबल और मोनोब्लॉक पंप्स, इंडक्शन और सबमर्सिबल मोटर्स तथा सोलर मॉड्यूल्स का निर्माण करती है। इन्हें ‘Oswal’ ब्रांड के तहत बेचा जाता है। यह एग्री, हाउसिंग, कमर्शियल (जैसे मॉल, दफ्तर, होटल) और विभिन्न उद्योगों की ज़रूरतों को पूरा करती है। इसका निर्माण संयंत्र करनाल, हरियाणा में स्थित है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम 758.5 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वर्ष ₹385 करोड़ के मुकाबले 97% की वृद्धि दर्शाती है। इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 97.6 करोड़ रवये रहा। यह FY23 के 34.1 करोड़ रुपये के मुकाबले लगभग तीन गुना ज्यादा है।

First Published - June 12, 2025 | 11:22 AM IST

संबंधित पोस्ट