facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IPO Alert: निवेशकों के लिए बड़ा मौका! Onix Renewable के IPO की जल्द होगी पेशकश; ₹1,000 करोड़ जुटाने की योजना

Onix Renewable IPO: कंपनी जुलाई तक ₹1,000 करोड़ का आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है और इसका लक्ष्य करीब ₹10,000 करोड़ का वैल्यूएशन पाने का है।

Last Updated- March 02, 2025 | 3:43 PM IST
Indogulf Cropsciences IPO
Representative Image

IPO Alert: गुजरात की रिन्यूएबल एनर्जी और सोलर मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी Onix Renewable जल्द ही शेयर बाजार में उतरने वाली है। कंपनी जुलाई तक ₹1,000 करोड़ का आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी में है और इसका लक्ष्य करीब ₹10,000 करोड़ का वैल्यूएशन पाने का है।

कंपनी की शुरुआत और विस्तार

Onix Renewable की शुरुआत 2007 में एक ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर हुई थी। इसके बाद कंपनी ने सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग और इंडिपेंडेंट पावर प्रोडक्शन (IPP) सेक्टर में कदम रखा।

कंपनी का EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) पोर्टफोलियो 1200 मेगावाट (MW) से ज्यादा का है। वहीं, कंपनी PM-KUSUM योजना के तहत 2525 मेगावाट के IPP प्रोजेक्ट्स ऑपरेट कर रही है।

यह भी पढ़ें: हर दिन 9 लाख कप चाय बेचती है ये कंपनी, अब IPO लाने की कर रही तैयारी; 300 नए स्टोर खोलने की योजना

Onix Renewable जल्द लाएगी IPO, 10% हिस्सेदारी की करेगी डाइल्यूशन

IPO के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स के विस्तार और ग्रोथ के लिए करेगी। इस फंडिंग से कंपनी अपने सौर ऊर्जा कारोबार को और मजबूत करने की योजना बना रही है।

Onix Renewable अपने IPO के जरिए इक्विटी निवेश और EPC बिजनेस के लिए वर्किंग कैपिटल जुटाएगी। कंपनी के COO Hardik Adhiya ने Business Standard से बातचीत में बताया कि कंपनी की ऑर्डर बुक फिलहाल ₹14,000 करोड़ की है, जिसमें सोलर, हाइब्रिड और बैटरी एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्री-IPO कलेक्शन और प्रेफरेंशियल सेल पहले ही हो चुकी है। पिछली बार कंपनी का वैल्यूएशन ₹6,250 करोड़ था, जबकि IPO के जरिए ₹10,000 करोड़ के वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा गया है। मार्च तक कंपनी की टॉपलाइन ₹1,200 करोड़ रहने की उम्मीद है। अधिया के मुताबिक, Onix Renewable मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते में DRHP फाइल कर सकती है।

IPO के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 62% रह जाएगी। अधिया ने बताया, “फिलहाल प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72% है, जो IPO में 10% डाइल्यूशन के बाद 62% हो जाएगी।” कंपनी की इस पेशकश को लेकर इन्वेस्टमेंट बैंकरों के साथ चर्चा जारी है।

Onix Renewables ने 2020 में 100 मेगावाट क्षमता के साथ सोलर मॉड्यूल उत्पादन शुरू किया था, जिसे अब बढ़ाकर 2400 मेगावाट किया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी 1200 मेगावाट के सोलर सेल निर्माण की भी योजना बना रही है। इस प्रोजेक्ट का पहला फेज मई तक और दूसरा फेज दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: IPO Performance: गिरावट वाले बाजार में भी इन IPOs की रही धमक, निवेशकों को मिला 29% तक का लिस्टिंग गेन

कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्र में भी उतरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए करीब 30,000 करोड़ रुपये के निवेश से 100,000 मीट्रिक टन उत्पादन क्षमता का एक बड़ा प्रोजेक्ट प्लान किया गया है। हालांकि, फिलहाल ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन, स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन के लिए कोई सरकारी नीति नहीं है। Onix Renewables के अधिकारी अधिया ने बताया, “अभी तक सिर्फ गुजरात सरकार ने लैंड अलॉटमेंट पॉलिसी घोषित की है। हमने कच्छ क्षेत्र में पोर्ट के पास 20,000 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया है। जैसे ही जमीन मिलती है और सरकार कोई नीति लाती है, हम तुरंत काम शुरू कर देंगे।”

कंपनी फिलहाल सिर्फ भारत में काम कर रही है, लेकिन इसका अंतरराष्ट्रीय विस्तार का भी प्लान है। अधिया के मुताबिक, “हमने थाईलैंड में एक सब्सिडियरी बना ली है और ब्राजील में भी कंपनी स्थापित करने की प्रक्रिया में हैं। अमेरिका में भी कंपनी रजिस्टर हो चुकी है और वहां कुछ लोकल पार्टनर्स के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। हमारा मकसद है कि जब हमारा उत्पादन बढ़े, तो हम अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोलर मॉड्यूल एक्सपोर्ट करना शुरू कर सकें।”

First Published - March 2, 2025 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट