facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming IPO This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार, इस हफ्ते आ रहे हैं 8 नए IPO; मेनलाइन सेगमेंट में हैं 4 कंपनियां

निवेशकों के लिए यह हफ्ता शेयर बाजार में नए अवसर लेकर आया है और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हालिया तेजी से IPO बाजार में भी रौनक बढ़ सकती है। 

Last Updated- May 25, 2025 | 1:44 PM IST
IPO
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Freepik

Upcoming IPO This Week: शेयर बाजार में यह हफ्ता निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। इस हफ्ते आठ नए इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च होने वाले हैं जबकि चार कंपनियों के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगे। मेनलाइन सेगमेंट में चार बड़े IPO खुलेंगे, जिनमें Prostarm Info Systems, Schloss Bangalore(Leela Hotels), Aegis Vopak Terminals और Scoda Tubes शामिल हैं। इसके अलावा, SME सेगमेंट में भी चार नए IPO निवेशकों के लिए आने वाले हैं। 

साथ ही, Borana Weaves और Belrise Industries जैसी दो मेनलाइन कंपनियां क्रमश: 28 मई और 29 मई को लिस्ट होंगी। SME सेगमेंट में भी दो कंपनियों की लिस्टिंग होगी।

मेनलाइन और SME IPOs का लेखा-जोखा

Aegis Vopak Terminals IPO: यह IPO 26 मई 2025 को खुलेगा और 28 मई को बंद होगा। कंपनी 19.11 करोड़ शेयरों के जरिए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। शेयर की कीमत 223-235 रुपये प्रति शेयर होगी, और न्यूनतम 63 शेयरों का लॉट साइज होगा। निवेशकों को कम से कम 14,805 रुपये का निवेश करना होगा। शेयरों का आवंटन 30 मई को तय होगा और 2 जून तक डीमैट खातों में शेयर पहुंच जाएंगे। यह IPO 3 जून को BSE और NSE पर लिस्ट होगा। 

Schloss Bangalore IPO (Leela Hotels IPO): यह IPO भी 26 मई से 28 मई तक खुला रहेगा। कंपनी 5.75 करोड़ नए शेयर और 2.3 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 413-435 रुपये होगी, और लॉट साइज 34 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश 14,790 रुपये होगा। शेयर आवंटन 30 मई को होगा और लिस्टिंग 3 जून को BSE और NSE पर होगी।

Also Read: 2025 में IPO की तैयारी तेज, कमजोर बाजार के बावजूद 85 DRHP दाखिल

Prostarm Info Systems IPO: यह IPO 27 मई से 29 मई तक खुलेगा। कंपनी 1.6 करोड़ नए शेयरों के जरिए 168 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 95-105 रुपये होगी, और लॉट साइज 142 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश 14,910 रुपये होगा। शेयर आवंटन 30 मई को और लिस्टिंग 3 जून को होगी।

Scoda Tubes IPO: यह IPO 28 मई से 30 मई तक खुलेगा। कंपनी 1.57 करोड़ शेयरों के जरिए 220 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 130-140 रुपये होगी, और लॉट साइज 100 शेयरों का होगा। न्यूनतम निवेश 14,000 रुपये करना होगा। शेयर आवंटन 2 जून को और लिस्टिंग 4 जून को होगी।

SME सेगमेंट में भी हलचल

SME सेगमेंट में Unified Data-Tech और  Dar Credit and Capital की लिस्टिंग होगी। इसके अलावा, Victory Electric Vehicles, Neptune Petrochemicals, Nikita Papers, Astonea Labs और Blue Water Logistics के IPO भी इस हफ्ते खुलेंगे। 

निवेशकों के लिए यह हफ्ता शेयर बाजार में नए अवसर लेकर आया है और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि हालिया तेजी से IPO बाजार में भी रौनक बढ़ सकती है। 

First Published - May 25, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट