facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Vibhor Steel के IPO ने किया कमाल! 190% के लिस्टिंग गेन के साथ बना 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ

विभोर स्टील से पहले बीएलएस ई-सर्विसेज 171 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन और 162.5 गुना के सब्सक्रिप्शन रेट के साथ टॉप पर था।

Last Updated- February 21, 2024 | 1:40 PM IST
Quality Power IPO

भारतीय आईपीओ बाजार फंड जुटाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बनकर उभर रहा है। पिछले कुछ ही दिनों में कई कंपनियों के आईपीओ ने निवेशकों की संपत्ति में तेजी से वृद्धि की है।

पिछले वर्ष के दौरान प्राइमरी मार्केट में एंट्री करने वाले ज्यादातर कंपनियों के आईपीओ ने मजबूत लाभ दिया है और इस साल ऐसी ही कुछ विभोर स्टील के आईपीओ ने करके दिखाया है।

Vibhor Steel IPO को निवेशकों से मिला था जबरदस्त रिस्पांस

विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) को सब्सक्रिप्शन के तीन दिन जबरदस्त रिस्पांस मिला था। BSE के आंकड़ों के मुताबिक, आखिरी दिन विभोर स्टील ट्यूब्स आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 298.86 गुना बुक हुआ था।

रिटेल निवेशकों के हिस्से को 188.17 गुना, गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 721.34 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के हिस्से को 178.73 गुना सब्सक्राइब किया गया था। वहीं, कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से के लिए 201.48 गुना बोलियां मिली थी।

ये पढ़े: Kalahridhaan Trendz IPO: आज अलॉट हो सकते हैं शेयर; आईपीओ हाथ लगा या नहीं, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ की बाजार में ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग

विभोर स्टील ट्यूबेस के आईपीओ (Vibhor Steel Tubes IPO) की शेयर बाजार में मंगलवार को ब्लॉकबस्टर एंट्री हुई। NSE पर विभोर स्टील का शेयर 425 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 151 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 181.5 प्रतिशत ज्यादा है।

वहीं, BSE पर विभोर स्टील ट्यूब्स का शेयर शानदार रिटर्न के साथ 421 रुपये पर लिस्ट हुआ जो अपने इश्यू प्राइस या प्राइस बैंड की तुलना में 178.81 प्रतिशत ज्यादा है।

Vibhor Steel IPO 2024 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू बना

विभोर स्टील 190 प्रतिशत से ज्यादा प्रीमियम के साथ लिस्ट होने वाले 2024 का सबसे बड़ा आईपीओ बन गया है। विभोर स्टील से पहले बीएलएस ई-सर्विसेज 171 प्रतिशत के लिस्टिंग गेन और 162.5 गुना के सब्सक्रिप्शन रेट के साथ टॉप पर था।

कब खुला था विभोर स्टील ट्यूब्स का आईपीओ ?

स्टील की पाइप और ट्यूब बनाने वाली कंपनी Vibhor Steel Tubes (VSTL) का आईपीओ 13 फरवरी को ओपन हुआ था और 15 फरवरी को क्लोज हो गया। कंपनी की योजना IPO के जरिये 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की है।

ये पढ़े: Juniper Hotels IPO: आज से खुला आईपीओ, एंकर इनवेस्टर्स के जरिये जुटाए 810 करोड़ रुपये

Vibhor Steel IPO का प्राइस बैंड ?

कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 141-151 रुपये तय किया गया है।

लॉट साइज ?

कंपनी ने एक लॉट में 99 शेयर रखे था, इसलिए निवेशकों को 151 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कम से कम 14,949 रुपये का निवेश किया था।

कंपनी कहां करेगी फंड का इस्तेमाल ?

कंपनी आईपीओ के जरिये मिले फंड के इस्तेमाल अपने सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों समेत कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।

First Published - February 21, 2024 | 1:39 PM IST

संबंधित पोस्ट