facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

NFO: Unifi का नया फंड लॉन्च, डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड में निवेश का मौका; पैसा लगाने से पहले चेक करें जरूरी डिटेल

यूनिफ़ी म्युचुअल फंड का यह NFO आज यानी 3 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 7 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं।

Last Updated- March 03, 2025 | 9:54 AM IST
NFO: Unifi's new fund launched, opportunity to invest in Dynamic Asset Allocation Fund; Check important details before investing money

NFO Open Today: यूनिफ़ी म्युचुअल फंड ने सोमवार, 3 मार्च को यूनिफ़ी डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड (Unifi Dynamic Asset Allocation fund) लॉन्च किया है। यह एक एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम है जो डेट और इक्विटी के डायनेमिक रूप से मैनेज पोर्टफोलियो में निवेश करती है। यूनिफ़ी म्युचुअल फंड का यह NFO आज यानी 3 मार्च से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। निवेशक 7 मार्च 2025 तक इस न्यू फंड ऑफर में पैसा लगा सकते हैं। फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम 21 मार्च को कंटिन्यू सेल और रिपरचेज के लिए फिर से खुलेगी।

Unifi Dynamic Asset Allocation fund: ₹5,000 शुरू कर सकते हैं निवेश

यूनिफ़ी म्युचुअल फंड के इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और उसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं। कंटिन्यू सेल के दौरान निवेशक इस स्कीम में SIP के माध्यम से भी पैसा लगा सकते हैं। निवेशक मिनिमम ₹500 की SIP से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि निवेशकों को एग्जिट लोड के नियमों को ध्यान में रखने की जरूरत है…

एग्जिट लोड के नियम

यदि यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 12 महीने के भीतर रिडीम/स्विच किया जाता है:

  • कुल यूनिट्स के 20% तक – एग्जिट लोड शून्य होगा।
  • 20% से अधिक यूनिट्स पर – लागू NAV का 1.5% एग्जिट लोड के रूप में चार्ज किया जाएगा।

यदि यूनिट्स को आवंटन की तारीख से 12 महीने बाद रिडीम/स्विच किया जाता है, तो कोई एग्जिट लोड लागू नहीं होगा।

Also read: NFO: आज से खुल गए Kotak MF के दो नए NFO, ₹100 से निवेश शुरू; पैसा लगाने से पहले जान लें जरूरी डिटेल

Unifi MF NFO: कहां करेगी निवेश?

स्कीम इन्फॉर्मेशन डॉक्यूमेंट (SID) के मुताबिक, इस NFO में इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स में न्यूनतम 0% और अधिकतम 100% तक का आवंटन किया जा सकता है। इसी तरह, डेट सिक्योरिटीज और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में भी न्यूनतम 0% और अधिकतम 100% तक का निवेश किया जा सकता है।

यह स्कीम यूनिफ़ी म्युचुअल फंड या किसी अन्य म्युचुअल फंड की योजनाओं में अधिकतम 5% तक निवेश कर सकती है। लेकिन, एक ही प्रबंधन की सभी योजनाओं या किसी अन्य एसेट मैनेजमेंट कंपनी की योजनाओं में कुल निवेश म्युचुअल फंड की कुल संपत्ति के 5% से अधिक नहीं होगा। इसके अलावा, यदि फंड दूसरी योजनाओं में निवेश करता है, तो कोई इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फीस नहीं ली जाएगी।

Unifi MF NFO: क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी?

फंड हाउस के मुताबिक, निवेश का मकसद हासिल करने के लिए यह स्कीम एक्टिव इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी को फॉलो करेगी। यह NFO डेट, इक्विटी और आर्बिट्राज इंस्ट्रूमेंट्स के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करना है, ताकि न्यूनतम उतार-चढ़ाव और कम जोखिम के साथ निरंतर रिटर्न प्राप्त किया जा सके। यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड म्युचुअल फंड स्कीम, जो डेट और इक्विटी के डायनेमिक रूप से मैनेज  पोर्टफोलियो में निवेश करती है, ताकि मीडियम से लॉन्ग टर्म में आय (income) और कैपिटल ग्रोथ हासिल की जा सके।

Also read: SIP खातों के ग्रोथ की रफ्तार घटी, जनवरी में डायरेक्ट प्लान में बंद हुए 10 लाख अकाउंट

Unifi MF NFO: किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है जो मीडियम से लॉन्ग टर्म में आय (income) और कैपिटल ग्रोथ हासिल करना चाहते हैं। और जो डेट, मनी मार्केट, इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स के डायवर्स पोर्टफोलियो में निवेश करना चाहते है।

इस स्कीम का बेंचमार्क CRISIL Hybrid 50+50 Moderate Index है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है। सरवनन वी एन, एजस लखानी और कार्तिक श्रीनिवास इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं।

First Published - March 3, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट