facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Upcoming NFO: पैसा रखें तैयार, इस सप्ताह म्युचुअल फंड बाजार में डेब्यू करेंगे 5 नए फंड; सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू

अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने का मौका तलाश रहे थे तो आपके लिए ये नए फंड निवेश का एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं।

Last Updated- May 18, 2025 | 4:57 PM IST
Upcoming NFO

Upcoming NFOs: म्युचुअल फंड बाजार में इस सप्ताह 5 नए फंड डेब्यू करने जा रहे हैं। अगर आप भी म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने का मौका तलाश रहे थे तो आपके लिए ये नए फंड निवेश का एक बेहतरीन विकल्प बन सकते हैं। इन NFOs में यूनिफी फ्लेक्सी कैप फंड (Unifi Flexi Cap Fund), मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज फंड (Motilal Oswal Services Fund), आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड (ICICI Pru Nifty200 Quality 30 Index Fund) और निप्पॉन इंडिया के 2 नए फंड निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स फंड (Nippon India BSE Sensex Next 30 Index Fund) और निप्पॉन इंडिया बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 ईटीएफ (Nippon India BSE Sensex Next 30 ETF) शामिल हैं। 19 मई से लेकर 4 जून 2025 तक निवेशक इन फंड्स में पैसा लगा सकते हैं।

Unifi Flexi Cap Fund

यूनिफी फ्लेक्सी कैप फंड 19 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 30 मई 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड फ्लेक्सी कैप फंड हैं जो NIFTY 500 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। सरवनन वी एन, एजस लखानी और कार्तिक श्रीनिवास इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एक साल से पहले इस स्कीम में से पैसा निकालने पर निवेशकों से 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को अत्यधिक जोखिम (very high risk) की कैटिगरी में रखा गया है।

Also read: Daily SIP: क्यों चुनें डेली SIP, क्या होगा फायदा? सिर्फ ₹100 से निवेश शुरू करने का है ऑप्शन

Motilal Oswal Services Fund

मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज फंड 20 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 जून 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 90 दिनों से पहले इस स्कीम से पैसा निकालने पर निवेशकों से 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस फंड का बेंचमार्क  NIFTY Service Sector TRI इंडेक्स है। अजय खंडेलवाल, अतुल मेहरा, भालचंद्र शिंदे और राकेश शेट्टी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क की कैटिगरी में रखा गया है।

ICICI Pru Nifty200 Quality 30 Index Fund

आईसीआईसीआई प्रू निफ्टी 200 क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड 21 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 4 जून 2025 को बंद होगा। इस न्यू फंड ऑफर में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी इंडेक्स फंड हैं। इस स्कीम के फंड मैनेजर निशित पटेल हैं।

इस स्कीम का उद्देश्य उन कंपनियों में निवेश करना है जिनके शेयर निफ्टी200 क्वालिटी 30 इंडेक्स में शामिल हैं। इस फंड का लक्ष्य अपने बेंचमार्क के प्रदर्शन को दोहराना है। हालांकि यह ट्रैकिंग एरर के अधीन है।

Also read: मार्केट में अनिश्चितता के बीच म्यूचुअल फंड का कैश रिजर्व बढ़ा, पर निवेशकों की सतर्कता बनी रही

Nippon India के 2 फंड लॉन्च को तैयार

म्युचुअल फंड हाउस निप्पॉन इंडिया इस सप्ताह बाजार में दो नए फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन NFOs का नाम Nippon India BSE Sensex Next 30 Index Fund और Nippon India BSE Sensex Next 30 ETF हैं। यह दोनों फंड 21 मई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। निवेशक 4 जून 2025 तक इन न्यू फंड ऑफर पर दांव लगा सकते हैं। दोनों NFOs में मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। हिमांशु मंगे दोनों न्यू स्कीम के फंड मैनेजर हैं।


(डिस्क्लेमर: यहां NFOs की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 18, 2025 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट