Inter Miami vs Orlando City: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी ने इंटर मियामी के लिए लगातार दूसरे मैच में दो गोल किए हालांकि ओरलैंडो सिटी के खिलाफ लीग्स कप के मैच में आंधी तूफान ने खलल डाला । मेस्सी ने सातवें और 72वें मिनट में गोल किये । खराब मौसम के कारण मैच 95 मिनट विलंब से शुरू हुआ । मियामी ने 3 . 1 की बढत बना ली थी ।
ANOTHER MESSI BRACE ✔️
Messi makes it a 3-1 lead for #InterMiamiCF pic.twitter.com/8abWvRIeHj
— Major League Soccer (@MLS) August 3, 2023
मेस्सी ने एमएलसी क्लब से जुड़ने के बाद क्रूज एजुल के खिलाफ एक और अटलांटा युनाइटेड के खिलाफ दो गोल दागे हैं ।
ये भी पढ़ें : Star India को क्रिकेट मीडिया अधिकार पड़ रहे भारी, Amazon और Alphabet Inc. को लुभाने में लगा BCCI