facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

IPCA Lab ने Unichem की 19.29 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदी

यूनिकेम लैब्स अब इप्का की सहायक कंपनी हो गई है। इप्का ने कहा कि खुली पेशकश में उसने 440 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया।

Last Updated- September 21, 2023 | 11:31 PM IST
Equity MF flows at 12-month high in March

इप्का लैबोरेटरीज (Ipca Laboratories) ने गुरुवार को ऐलान किया कि उसने यूनिकेम लैबोरेटरीज (Unichem Laboratories) की अतिरिक्त 19.29 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण खुली पेशकश के जरिये 597.5 करोड़ रुपये में कर लिया और इस तरह से उसकी शेयरधारिता इस कंपनी में 52.67 फीसदी पर पहुंच गई।

यूनिकेम लैब्स अब इप्का की सहायक कंपनी हो गई है। इप्का ने कहा कि खुली पेशकश में उसने 440 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया। इप्का का शेयर बीएसई पर 1.6 फीसदी गिरककर 898 रुपये पर बंद हुआ।

इससे पहले इप्का लैबोरेटरीज ने यूनिकेम लैब की 33.38 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 402.25 रुपये प्रति शेयर पर किया था, जिस पर कुल 945.35 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और यह अगस्त में पूरा हुआ था। अधिग्रहण के तहत इप्का लैब ने यूनिकेम लैब के आम शेयरधारकों के लिए खुली पेशकश सामने रखी ताकि 26 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 440 रुपये प्रति शेयर पर कर सके।

इस अधिग्रहण के बाद यूनिकेम की पूर्ण स्वामित्व वाली कई अन्य सहायक अब इप्का लैब की सहायक बन गई है -निचे जेनेरिक्स यूके, यूनिकेम एसए पीटीवाई दक्षिण अफ्रीका, यूनिकेम फार्मास्यूटिका डो ब्रासिल, यूनिकेम फार्मा यूएसए, यूनिकेम लैब आयरलैंड और यूनिकेम चाइना।

यूनिकेम के पास ब्रांडेड जेनेरिक्स व एपीआई का बड़ा बास्केट है, जिसका विपणन वह कई देशों में करती है और उसके अहम बाजार हैं अमेरिका व यूरोप।

यूनिकेम लैब का गठन अमृत मोदी ने 1944 में किया था और उसके भारत में छह विनिर्माण संयंत्र हैं। इप्का लैब एपीआई समेत दवा फॉर्मुलेशन की बड़ी रेंज, ब्रांडेड जेनेरेक्सि व जेनेरिक्स का विपणन कई देशों में करती है।

First Published - September 21, 2023 | 10:14 PM IST

संबंधित पोस्ट