facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सीडीएमओ, जिलेटिन कारोबार का विभाजन करेगी स्ट्राइड्स

स्ट्राइड्स का कहना है कि स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरधारकों को 1:2 के अदला-बदली अनुपात पर स्ट्राइड्स के प्रत्येक दो शेयरों के लिए ‘वनसोर्स’ का एक शेयर मिल रहा है।

Last Updated- September 25, 2023 | 10:03 PM IST
Strides Pharma to spin off CDMO, gelatin business into separate entity

बेंगलूरु की स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, सॉफ्ट जिलेटिन कारोबार के साथ-साथ अपने अनुबंध विकास और विनिर्माण (सीडीएमओ) कारोबार को ‘वनसोर्स’ (वर्तमान में स्टेलिस बायोफार्मा) नामक इकाई में विभक्त कर रही है। इसे अंततः अगले 12 से 15 महीने में सूचीबद्ध किया जाएगा। बेहतर तालमेल और मूल्य हासिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

वनसोर्स का निर्माण स्ट्राइड्स सॉफ्ट जेल कारोबार और स्टेरीसाइंस सीडीएमओ इंजेक्टेबल कारोबार को मौजूदा स्टेलिस में विलय करके किया गया है। इस घटनाक्रम पर स्ट्राइड्स फार्मा के शेयर की सकारात्मक प्रतिक्रिया रही है। बीएसई पर यह शेयर 7.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 535.65 रुपये पर बंद होने से पहले 52 सप्ताह के शीर्ष स्तर 549 रुपये पर पहुंच गया।

स्ट्राइड्स का कहना है कि स्ट्राइड्स फार्मा के शेयरधारकों को 1:2 के अदला-बदली अनुपात पर स्ट्राइड्स के प्रत्येक दो शेयरों के लिए ‘वनसोर्स’ का एक शेयर मिल रहा है। स्ट्राइड्स के शेयरधारकों के लिए वनसोर्स का निहित मूल्य 364 रुपये प्रति शेयर है।

इसका कहना है कि यह नया मंच प्लेटफॉर्म प्रौद्योगिकियों, विशेष इंजेक्टेबल, जटिल जनेरिक, बायोसिमिलर और बायोलॉजिक्स को दायरे में समेटते हुए विकास और विनिर्माण सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होगा।

स्ट्राइड्स ने एक निवेशक रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में वनसोर्स का कारोबार दमदार ऑर्डरबुक के आधार पर लगभग 30 प्रतिशत एबिटा मार्जिन के साथ 18 करोड़ डॉलर से लेकर 20 करोड़ डॉलर तक के बीच बिक्री हासिल करेगा। वनसोर्स में मुख्य रूप से जीएलपी-1 उत्पादों में बायोलॉजिक्स और हाई-एंड ड्रग डिवाइस संयोजनों की रफ्तार से तीन से चार वर्षों में अपना स्तर दोगुना करने की क्षमता है।

स्ट्राइड्स फार्मा ने शेयर बाजार को दी अधिसूचना में कहा है कि स्ट्राइड्स के निदेशक मंडल ने सोमवार को स्ट्राइड्स फार्मा साइंस और स्टेरिसाइंस स्पेशलिटीज और स्टेलिस बायोफार्मा के बीच व्यवस्था की एक योजना को मंजूरी दे दी।

स्ट्राइड्स अपने ओरल सॉफ्ट जिलेटिन कारोबार और सीडीएमओ कारोबार (स्टेलिस में स्ट्राइड्स द्वारा नियंत्रित निवेश सहित) को स्टेलिस में अलग कर देगा। यह विभाजन होने पर स्ट्राइड्स के पास मौजूद स्टेलिस के शेयर रद्द कर दिए जाएंगे और स्ट्राइड्स के शेयरधारक स्टेलिस के शेयरधारक बन जाएंगे। स्टेरिसाइंस (प्रवर्तक समूह कंपनी) स्टेराइल इंजेक्टेबल्स सीडीएमओ कारोबार को स्टेलिस में विभक्त कर देगी।

इस विभाजन के अनुसार स्टेलिस किसी स्वतंत्र मूल्यांकनकर्ता द्वारा निर्धारित किए गए अनुशंसित शेयर पात्रता अनुपात पर स्ट्राइड्स और स्टेरिसाइंस के शेयरधारकों को इक्विटी शेयर जारी करेगी। इस स्वीकृत योजना के अनुसार स्टेलिस (वनसोर्स) को एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

यह प्रस्तावित विभाजन 1 अप्रैल, 2024 तक पूरा हो जाएगा। स्ट्राइड्स ने एक बयान में कहा कि कारोबारों का हस्तांतरण होने पर वनसोर्स को 7,550 करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा, जिसमें स्ट्राइड्स फार्मा के सॉफ्टजेल कारोबार के 2,435.5 करोड़ रुपये, स्टेरिसाइंस के 2,195.8 करोड़ रुपये और स्टेलिस के 2,920.8 करोड़ रुपये शामिल होंगे।

First Published - September 25, 2023 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट