facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को मिला ₹15,000 करोड़ का ग्लोबल मेगा ऑर्डर, स्टॉक मूवमेंट पर रखें नजर

(L&T) ने शेयर बाजार को बताया कि ‘विश्व की प्रमुख LNG कंपनी के ‘नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट’ का बेहद बड़ा ठेका मिला है।’

Last Updated- March 26, 2025 | 4:49 PM IST
L&T

लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को कतर एनर्जी एलएनजी से अपने ऑफशोर हाइड्रोकॉर्बन कारोबार के लिए बेहद मेगा ऑर्डर मिला है। L&T ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘विश्व की प्रमुख LNG (तरलीकृत प्राकृतिक गैस) कंपनी कतर एनर्जी एलएनजी ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन- एलटीईएच) को ‘नॉर्थ फील्ड प्रोडक्शन सस्टेनेबिलिटी ऑफशोर कम्प्रेशन प्रोजेक्ट’ के लिए मेगा ऑर्डर दिया है।’’ 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा  के ऑर्डर ‘मेगा ऑर्डर’ कैटेगरी में आते हैं। इस खबर का असर गुरुवार को L&T के शेयर (L&T Stock Price) पर देखने को मिल सकता है। बुधवार को 0.78 फीसदी टूटकर 3442.60 रुपये पर बंद हुआ।

L&T के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस. एन. सुब्रह्मण्यन ने कहा, ‘‘ हम परियोजना क्रियान्वयन में नए मानक स्थापित करने के लिए तत्पर हैं। यह कतर की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएलजी) क्षेत्र में अग्रणि स्थिति को और मजबूत करेगी।’’

सबसे बड़े प्राइवेट हाउसिंग प्रोजेक्ट का भी ऑर्डर

इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने शुक्रवार, 21 मार्च को कहा कि उसके बोर्ड ने विभिन्न ऋण आधारित इंस्ट्रूमेंटों के माध्यम से 12,000 करोड़ रुपये तक राशि जुटाने की योजना को मंजूरी दी है। शुक्रवार को L&T के बोर्ड ने 12,000 करोड़ रुपये तक के लॉन्गटर्म कर्ज के लिए मंजूरी दी, जिसमें बाहरी कमर्शियल उधारी, टर्म लोन, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स या कोई अन्य उपयुक्त इंस्ट्रूमेंट शामिल हो सकते हैं।

L&T ने अपनी बिल्डिंग्स और फैक्ट्रीज (B&F) वर्टिकल के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट जीता है। कंपनी ने बताया कि यह ऑर्डर ब्रिगेड ग्रुप से है और इसकी कीमत 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है। इस प्रोजेक्ट के तहत हैदराबाद और चेन्नई में आवासीय और वाणिज्यिक टावर्स बनाए जाएंगे। प्रेस रिलीज के अनुसार, यह L&T के लिए एक निजी ग्राहक से मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा आवासीय प्रोजेक्ट है।

पश्चिम एशिया- अफ्रीका में हाई वोल्टेज बिजली ग्रिड प्रोजेक्ट भी मिला

बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने पश्चिम एशिया और अफ्रीका में उच्च वोल्टेज बिजली ग्रिड के विस्तार और मजबूती के लिए ‘बड़ी’ परियोजनाएं मिली हैं। कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया, ये ठेके लार्सन एंड टूब्रो (एलएंडटी) की विद्युत पारेषण एवं वितरण (पीटीएंडडी) इकाई को मिले हैं।

एलएंडटी 1,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच के मूल्य के ठेके को ‘‘ बड़ा ठेका ’’ बताती है। कंपनी सूचना के अनुसार, पश्चिम एशिया में सऊदी अरब में उच्च-वोल्टेज पारेषण लाइन के निर्माण के लिए नए ठेके मिले हैं। कतर में जारी विद्युत प्रणाली विस्तार परियोजना में अतिरिक्त गैस ‘इंसुलेटेड सबस्टेशन’ की परियोजनाएं भी मिली हैं।

देखें, कैसे रहे है L&T के Q3 नतीजे

लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने तीसरी तिमाही (Q3) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ₹3,359 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है। पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो कंपनी के मुनाफे में 14% की बढ़ोतरी हुई है। इस तिमाही में कंपनी की कुल कमाई ₹64,668 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर 17% ज्यादा है। इस जबरदस्त ग्रोथ की वजह रही बड़े प्रोजेक्ट्स की तेज़ी से डिलीवरी और नई डील्स की शानदार बुकिंग।

Q3 में International Projects से कमाएं ₹32,764 करोड़

सबसे खास बात ये रही कि ₹32,764 करोड़ की कमाई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से हुई, जो कुल आय का 51% है। इसका मतलब है कि कंपनी के विदेशी प्रोजेक्ट्स भी जोरदार रफ्तार में हैं। अगर पिछले नौ महीनों की बात करें तो एलएंडटी ने ₹1,81,342 करोड़ की कमाई की है, जिसमें 18% की सालाना ग्रोथ हुई है। इस दौरान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स से ₹91,070 करोड़ की आय हुई, जो कुल कमाई का 50% है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Real Estate: ISB-Housing.com की joint report में खुलासा, सोना उगल रहा है Delhi-NCR का प्रॉपर्टी बिजनेस

NBCC की लगी लॉटरी, उत्तराखंड- दिल्ली में मिले करोड़ों के दो सरकारी ठेके

CLSA Analysts की रिपोर्ट, 2025 में RIL, JSW, L&T खेल सकते है एनर्जी सेक्टर में ये बड़ा खेल, भविष्य का धंधा, अरबों का मुनाफा

 

 

 

 

 

First Published - March 26, 2025 | 4:45 PM IST

संबंधित पोस्ट