facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Harvard की स्टडी का दावा: एलियन हमारे बीच रह रहे हैं, वो भी इंसानों का रूप धरकर!

हार्वर्ड वाले यह भी मानते हैं कि कुछ और सबूत और कहानियां हैं जो बताती हैं कि शायद धरती पर ही कई बुद्धिमान जीव रहते हैं

Last Updated- June 14, 2024 | 4:33 PM IST
Alien

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की एक हालिया स्टडी में दावा किया गया है कि एलियन हमारे बीच रहे हैं, शायद वे ज़मीन के नीचे या चांद पर रहते हों। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ह्यूमन फ्लोरिशिंग प्रोग्राम ने यह भी कहा है कि UFO अंतरिक्ष यान हो सकते हैं जो पृथ्वी पर रहने वाले अपने किसी एलियन दोस्तों से मिलने आते हैं।

अध्ययन में बताया गया है कि ‘अज्ञात असामान्य घटना (UAP)’ जिन्हें आम तौर पर UFO और परग्रह प्राणी कहा जाता है, वे शायद चांद की निचली सतह में रहते हों या यहां तक कि हमारे बीच घूमते हों। इस शोध में इस विचार को भी परखा गया है कि UFO या UAP पृथ्वी पर रहने वाले अपने ‘एलियन दोस्तों’ से मिलने के लिए आने वाले अंतरिक्ष यान हो सकते हैं।

हार्वर्ड वाले यह भी मानते हैं कि कुछ और सबूत और कहानियां हैं जो बताती हैं कि शायद धरती पर ही कई बुद्धिमान जीव रहते हैं, जिन्हें हम नहीं जानते। इन जीवों को “छिपे हुए धरतीवासी” (क्रिप्टोटेर्रेस्ट्रियल) का नाम दिया गया है। इन कहानियों के मुताबिक, UFO देखे जाने की घटनाएं (UAP) इन छिपे हुए जीवों की वजह से हो सकती हैं।’

न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने “क्रिप्टोटेर्रेस्ट्रियल” का अध्ययन किया है। ये वो हो सकते हैं जो असल में बुद्धिमान डायनासोरों से विकसित हुए हैं और अब इंसानों की तरह दिखते हुए हमारे बीच ही रह रहे हैं!

एलियन हमारे आसपास रहते हैं? ये स्टडी क्या कहती है…

ये स्टडी चार थ्योरीज़ यानी कहानियों की बात करती है कि कैसे एलियन हमारे आसपास रह सकते हैं:

छिपे हुए धरतीवासी (Human Cryptoterrestrials): ये कहानी बताती है कि हो सकता है बहुत पहले धरती पर बहुत तरक्की हासिल करने वाली मानव सभ्यता बाढ़ या किसी ऐसी ही विपत्ति के बाद भी कहीं छिपकर रहती हो।

डायनासोर या वानर जैसे जीवों से निकले छिपे हुए प्राणी (Theropod or Hominid Cryptoterrestrials): दूसरी कहानी ये कहती है कि धरती के नीचे कहीं बुद्धिमान डायनासोर या वानर जैसे जीव रहते होंगे जो समय के साथ विकसित होकर एक अलग समाज बना चुके हैं।

अंतरिक्ष से आए या पहले आ चुके छिपे हुए प्राणी (Extratempestrial or Former Extraterrestrial Cryptoterrestrials): ये कहानी है कि शायद कुछ एलियन चांद या किसी और ग्रह से यात्रा करके धरती पर आये हों और अब इंसानों के बीच छिपकर रह रहे हैं।

जादुई छिपे हुए प्राणी (“Magical Cryptoterrestrials”): ये तो मानो धरती के देवदूत हैं! ये प्राणी टेक्नोलॉजी की बजाय जादू का इस्तेमाल करते हैं और इंसानों से मेलजोल रखते हैं, बिल्कुल परियों या बौनों जैसा। लेकिन, ये कहानी थोड़ी अजीब जरूर लगती है, खासकर उन लोगों को जो सिर्फ साइंस की ही बात मानते हैं।

अध्ययन करने वाले मानते हैं कि ज्यादातर वैज्ञानिक उनके इस शोध को शायद ही गंभीरता से लें। फिर भी, वो वैज्ञानिक समुदाय से गुजारिश करते हैं कि वे उनके दावों पर “खुले दिमाग और ज्ञान को स्वीकारने की भावना” के साथ विचार करें। बताया जा रहा है कि इस शोध पत्र की अभी तक किसी और वैज्ञानिक ने जांच नहीं की है।

इस अध्ययन से पहले भी एक अमेरिकी पूर्व-खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि अमेरिकी सरकार एक अज्ञात उड़न तश्तरी (UFO) को छिपा रही है, जो “एक फुटबॉल मैदान के साइज” के बराबर है।

First Published - June 14, 2024 | 4:25 PM IST

संबंधित पोस्ट