facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

जंग में झुलसती इजराइली अर्थव्यवस्था: हर दिन ₹6,000 करोड़ खर्च, बजट संतुलन बिगड़ने की आशंका

Iran-Israel Conflict: ईरान और हमास के साथ युद्ध में फंसे इजराइल पर आर्थिक बोझ बढ़ा, हर दिन हजारों करोड़ रुपये का खर्च और शिक्षा-स्वास्थ्य बजट पर खतरा

Last Updated- June 19, 2025 | 1:54 PM IST
Iran-Israel Conflict
ईरान की ओर से इजराइल पर मिसाइल हमले के बाद, 19 जून 2025 को इजराइल के बीर शेवा शहर में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर की तस्वीर, फोटो साभार: PTI

इजराइल इस वक्त गाजा में हमास और पश्चिम एशिया में ईरान से लड़ाई में जुटा है। इन दोनों युद्धों का बोझ अब देश की अर्थव्यवस्था पर साफ दिखने लगा है। इजराइल की न्यूज वेबसाइट Calcalist के मुताबिक अकेले गाजा युद्ध का खर्च साल 2024 के आखिर तक 2.5 लाख करोड़ शेकेल यानी करीब 67 अरब डॉलर पार कर गया था। इसमें लड़ाई की सीधी लागत, नागरिकों को दी गई मदद और सरकार की राजस्व हानि शामिल है, लेकिन यह अब भी पूरी तस्वीर नहीं दिखाता क्योंकि अप्रत्यक्ष नुकसान जैसे उत्पादन में गिरावट और सप्लाई चेन टूटने को इसमें नहीं जोड़ा गया है।

ईरान पर इजराइल की सैन्य कार्रवाई की शुरुआत बहुत खर्चीली साबित हुई। Ynet News की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल सेना के पूर्व वित्तीय सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल रिटायर्ड रीएम अमीनाच ने बताया है कि पहले 48 घंटे में ही साढ़े पांच अरब शेकेल यानी करीब 1 अरब 45 करोड़ डॉलर खर्च हो गए। इसमें करीब 2 अरब शेकेल सिर्फ हवाई हमलों और गोला बारूद पर लगे। अब ईरान से चल रहे युद्ध में इजराइल हर दिन करीब 2 अरब 70 करोड़ शेकेल यानी लगभग छह हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। अकेले फ्यूल और हथियारों पर रोजाना 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आ रहा है।

गाजा युद्ध के समय इजराइल ने तीन लाख से ज्यादा रिजर्व सैनिकों को बुलाया था। इजराइल के वित्त मंत्रालय के मुताबिक जब एक लाख सैनिक ड्यूटी पर होते हैं तो उनके वेतन और ज़रूरी इंतजामों पर हर दिन करीब 100 करोड़ शेकेल यानी 270 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। साथ ही कारोबार ठप होने से इतना ही नुकसान और जुड़ जाता है।

जनवरी से मई 2025 के बीच इजराइल की टैक्स अथॉरिटी ने बताया कि उनके मुआवजा फंड से ढाई अरब शेकेल यानी करीब 6500 करोड़ रुपये सिर्फ नागरिक संपत्तियों के नुकसान की भरपाई में दिए गए। कुल निकासी तीन अरब शेकेल पहुंच गई। यह खर्च सरकारी घाटे में दर्ज नहीं होता लेकिन इससे देश का कर्ज जरूर बढ़ रहा है। यह जानकारी भी Calcalist की रिपोर्ट में सामने आई।

यह भी पढ़ें…Trump-Munir की मुलाकात से चाइनीज डिफेंस कंपनी को झटका! J-10 फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी के शेयर 5% टूटे

रक्षा बजट हुआ दोगुना और शिक्षा पर खतरा

पिछले दो सालों में इजराइल का रक्षा बजट बहुत तेजी से बढ़ा है। Ynet News के मुताबिक, साल 2023 में यह 60 अरब शेकेल था जो 2024 में 99 अरब हुआ और 2025 में इसके 118 अरब शेकेल यानी करीब 31 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह अब इजराइल की कुल अर्थव्यवस्था का 7 प्रतिशत हो चुका है जो दुनिया में यूक्रेन के बाद सबसे ज्यादा है। जानकारों ने चेतावनी दी है कि अगर युद्ध जल्द नहीं रुका तो शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे जरूरी क्षेत्रों को भारी नुकसान हो सकता है।

कारोबारियों की अपील और मंत्री का जवाब

The Jerusalem Post की रिपोर्ट बताती है कि इजराइल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शाहर तुरजेमान ने उद्योग मंत्री निर बारकात से अपील की है कि इमरजेंसी के समय भी बाजार बंद न किए जाएं। उन्होंने कहा कि हर दिन की रुकावट से भारी नुकसान हो रहा है और लाखों लोगों की रोजी रोटी पर असर पड़ रहा है। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि सरकार व्यापारी संगठनों से मिलकर रास्ता निकाल रही है ताकि अर्थव्यवस्था चलती रहे।

यह भी पढ़ें…US Fed अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने दी चेतावनी, Trump के टैरिफ से गर्मी में बढ़ सकती है महंगाई

तेल की कीमतें बढ़ीं और खतरे में सप्लाई

जैसे जैसे तनाव बढ़ रहा है वैसे वैसे वैश्विक तेल सप्लाई पर भी खतरा बढ़ गया है। रॉयटर्स और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया का एक तिहाई तेल समुद्र के रास्ते स्ट्रेट ऑफ होर्मुज से गुजरता है। यहां जरा सी रुकावट से तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं। शुरुआत में ही ब्रेंट क्रूड 74.5 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया था। उधर, ईरान अब भी चीन को भारी मात्रा में तेल भेज रहा है। ईरान के तेल मंत्री जावद ओवजी के मुताबिक 2023 में देश ने तेल से 35 अरब डॉलर की कमाई की।

बजट घाटा बढ़ा और वृद्धि दर घटी

इजराइल के वित्त मंत्रालय ने बताया है कि देश का बजट घाटा अब अर्थव्यवस्था के लगभग पांच प्रतिशत यानी करीब 27 अरब डॉलर तक पहुंच गया है। गाजा युद्ध में इस्तेमाल हुआ आपातकालीन फंड अब लगभग खत्म हो चुका है। टैक्स से मिलने वाला पैसा थोड़ा बढ़ा है लेकिन देश की वृद्धि दर का अनुमान पहले 4.3 प्रतिशत था जिसे अब घटाकर 3.6 प्रतिशत कर दिया गया है। इसी बीच नागेल कमेटी ने अगले 10 सालों में रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए करीब 74 अरब डॉलर और खर्च करने का प्रस्ताव रखा है।

खत्म होने को हैं इंटरसेप्टर मिसाइलें

The Washington Post की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल के पास मिसाइल रोकने वाली इंटरसेप्टर प्रणाली का स्टॉक तेजी से खत्म हो रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक अगर अमेरिका ने तुरंत मदद नहीं भेजी तो इजराइल की रक्षा क्षमता सिर्फ 10 से 12 दिन तक ही टिक पाएगी। उधर, ईरान की सेना यानी आईआरजीसी ने दावा किया है कि उसने फत्ताह वन नाम की हाइपरसोनिक मिसाइल दागी है और अब वह कब्जे वाले इलाकों के ऊपर पूरी तरह हवाई नियंत्रण में है।

First Published - June 19, 2025 | 1:54 PM IST

संबंधित पोस्ट