facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sunita Williams को Nasa देगा ओवरटाइम? सिर्फ 347 रुपये रोजाना… फिर भी कमा लेंगी ₹1 करोड़; जानें अंतरिक्ष यात्रियों की सैलरी

Sunita Williams और Butch Wilmore स्वास्थ्य जांच के बाद अपने परिवारों से मिलेंगे और गुरुत्वाकर्षण, ताजी हवा और घर के आराम का आनंद लेंगे।

Last Updated- March 19, 2025 | 8:02 AM IST
Will NASA pay overtime to Sunita Williams? Just Rs 347 per day… but she will still earn Rs 1 crore; Know the salary of astronauts

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) नौ महीने के लंबे अंतरिक्ष प्रवास के बाद सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर लौट आए हैं। यह मिशन केवल आठ दिनों के लिए निर्धारित था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण उनकी वापसी में अनियोजित देरी हो गई, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर फंसे रहे। अब उनकी सुरक्षित वापसी के बाद चर्चा है कि NASA उनके विस्तारित मिशन के लिए मुआवजा देगा। NASA के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री के अनुसार, विलियम्स और विलमोर को ओवरटाइम के रूप में लगभग ₹1 लाख ($1,148) मिल सकते हैं।

Sunita Williams को NASA से कितना मिलेगा ओवरटाइम?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतरिक्ष एजेंसी NASA विलियम्स और विलमोर को उनके विस्तारित प्रवास के लिए मुआवजा देगी, लेकिन उन्हें पारंपरिक ओवरटाइम भुगतान नहीं मिलेगा। हालांकि इस संबंध में NASA की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। NASA के एक पूर्व अंतरिक्ष यात्री केडी कोलमैन (Cady Coleman) ने लाइफस्टाइल मैगजीन Washingtonian को बताया, “हर दिन के लिए कुछ मामूली भत्ता दिया जाता है, जिसे कानूनी रूप से भुगतान करना अनिवार्य होता है। मेरे समय में यह लगभग $4 (₹346.50) प्रतिदिन था।”

इसी आधार पर, विलियम्स और विलमोर को उनके 287 दिनों के अंतरिक्ष प्रवास के लिए प्रत्येक को लगभग $1,148 (₹99,444.75) अतिरिक्त भत्ता मिलने की संभावना है।

Also read: Sunita Williams और Butch Wilmore 9 महीने बाद धरती पर सुरक्षित लौटे, फ्लोरिडा के तट पर किया लैंड, देखें वीडियो

इस मिशन से Sunita Williams ने कमाए ₹1 करोड़!

विलियम्स और विलमोर GS-15 रैंकिंग रखते हैं, जो अमेरिकी जनरल पे स्केड्यूल (General Pay Schedule) की सबसे ऊंची श्रेणी है। उनकी सालाना सैलरी $125,133 (₹1.04 करोड़) से $162,672 (₹1.35 करोड़) के बीच होती है।

उनके विस्तारित प्रवास को ध्यान में रखते हुए, अतिरिक्त नौ महीनों के लिए उनकी अनुमानित प्रो-रेटेड कमाई $93,850 (₹78.1 लाख) से $122,004 (₹1.01 करोड़) के बीच होगी। यदि इसमें इंसीडेंटल्स (छोटे-मोटे खर्चों के लिए दिया जाने वाला भत्ता) भी जोड़ा जाए, तो इस मिशन से उनकी कुल अनुमानित कमाई $94,998 (₹79.1 लाख) से $123,152 (₹1.02 करोड़) तक पहुंच सकती है।

अब आगे क्या होगा?

अब जब वे लौट आए हैं, तो अंतरिक्ष यात्री चिकित्सकीय निगरानी और रिकवरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। स्वास्थ्य जांच के बाद, वे अपने परिवारों से मिलेंगे और गुरुत्वाकर्षण, ताजी हवा और घर के आराम का आनंद लेंगे।

First Published - March 19, 2025 | 8:02 AM IST

संबंधित पोस्ट