facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

X से कमाई की खुल गई पोल, यूट्यूबर MrBeast ने बताई एक वीडियो से 2 करोड़ रुपये कमाने की सच्चाई

MrBeast X earning : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (वर्तमान में X) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था।

Last Updated- January 24, 2024 | 6:02 PM IST
X से कमाई की खुल गई पोल, यूट्यूबर MrBeast ने बताया एक वीडयो से 2 कोरड़ रुपये कमाने की सच्चाई, Income from X exposed, YouTuber MrBeast told the truth about earning Rs 2 crore from one video

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (वर्तमान में X) को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इस डील के बाद एडवरटाइजर्स ने इस प्लेटफॉर्म से दूरी बना ली, जिससे इसका रेवेन्यू मॉडल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। मस्क लगातार रेवेन्यू बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। मगर इस बीच मशहूर यूट्यूबर जिम्मी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) ने एक्स (X) से कमाई की पोल खोल दी है।

ऑनलाइन दुनिया में जिम्मी डॉनल्डसन की पहचान मिस्टरबीस्ट (MrBeast) के रूप में है। हाल ही में मिस्टरबीस्ट ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करके 2.5 लाख डॉलर (यानी करीब 2 करोड़ रुपये) से अधिक कमाए, हालांकि उन्होंने कहा कि यह एक ‘छलावा’ था।

X पर वीडियो डालकर MrBeast ने कमा डाले करीब 2 करोड़ रुपये

मिस्टरबीस्ट ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर “डायरेक्ट” एक वीडियो अपलोड की, जिसे आठ दिनों में 16.1 करोड़ बार देखा गया। वीडियो को मस्क और एक्स की सीईओ लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) द्वारा प्लेटफॉर्म पर व्यापक रूप से शेयर किया गया था।


इंटरनेट सनसनी मिस्टरबीस्ट ने ट्वीट कर कहा, “मेरे पहले एक्स वीडियो ने 2,50,000 डॉलर से अधिक की कमाई की है! एडवरटाइजर्स ने ध्यान आकर्षित होते देखा और मेरे वीडियो पर ऐड खरीदे (मुझे ऐसा लगता है) और हर व्यू पर मेरा रेवेन्यू आपके अनुभव से अधिक है।” यूट्यूबर ने सबूत के तौर पर अपने अकाउंट के एनालिटिक्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। बता दें कि इस वीडियो क्लीप का टाइटल “$1 बनाम $100,000,000 कार” है।

Also read: Zee के साथ विलय टूटने के बाद बोले Sony के इंडिया हेड, कहा- इसके बावजूद कंपनी…

यूट्यूबर MrBeast ने ठुकराई थी Elon Musk की सलाह

इस पूरी घटना के पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। इस महीने की शुरुआत में, लोकप्रिय एक्स हैंडल डोगेडिजाइनर (DogeDesigner) ने मिस्टरबीस्ट से अपना लेटेस्ट वीडियो एक्स पर अपलोड करने की गुजारिश की।

एलन मस्क ने भी इसमें रुचि दिखाई और मिस्टरबीस्ट से एक्स पर वीडियो अपलोड करने का आग्रह किया था। मिस्टरबीस्ट ने मस्क के आग्रह को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि उनके वीडियो को “बनाने में लाखों की लागत” आती है। वह एक्स पर अपने वीडियो अपलोड नहीं करेंगे क्योंकि ऐसा करने से उन वीडियो को बनाने में जो खर्च आता है उसका एक हिस्सा भी नहीं मिलेगा।

इसके बाद मिस्टरबीस्ट ने अपना एक पुराना वीडियो अपलोड किया। जिसे 16.1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया। उन्होंने इस वीडियो से एक छलावें के रूप में 2.5 लाख डॉलर से अधिक कमाए। मिस्टरबीस्ट ने कहा, “एक बार मोनेटाइजेशन वास्तव में शुरू हो जाए तो मैं इसे आजमाने के लिए तैयार हूं।”

First Published - January 24, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट