facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Coldplay Abu Dhabi: कोल्डप्ले अबू धाबी 2025 की टिकट प्राइस क्या है, कैसे करें बुक? जानें हर बात

ग्रैमी-विजेता पॉप बैंड कोल्डप्ले के भारतीय फैंस की इतनी बड़ी संख्या थी कि मुंबई में उनके 18, 19, और 21 जनवरी 2025 को होने वाले कंसर्ट के टिकट पहले ही बिक चुके हैं।

Last Updated- September 25, 2024 | 7:06 PM IST
Coldplay Abu Dhabi

कोल्डप्ले 11 जनवरी 2025 को अबू धाबी के जायद स्पोर्ट्स सिटी म्यूज़ियम में लाइव परफॉर्म करेंगे। अगर आपने 23 सितंबर को कोल्डप्ले की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप प्री-सेल के दौरान 25 सितंबर से एक बार में चार टिकट खरीद सकते हैं। सामान्य बिक्री 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी। टिकटों को बैंड की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से खरीदा जा सकता है।

ग्रैमी-विजेता पॉप बैंड कोल्डप्ले के भारतीय फैंस की इतनी बड़ी संख्या थी कि मुंबई में उनके 18, 19, और 21 जनवरी 2025 को होने वाले कंसर्ट के टिकट पहले ही बिक चुके हैं। हालांकि, अब भी फैंस को अबू धाबी में उनके लाइव शो का आनंद लेने का मौका मिलेगा, वो भी बिना महंगे टिकटों या अनधिकृत विक्रेताओं से खरीदे बिना।

कोल्डप्ले अबू धाबी कंसर्ट की टिकट कीमतें और कैटेगरी

कोल्डप्ले के अबू धाबी कंसर्ट के लिए टिकटों की विभिन्न कैटेगरी उपलब्ध हैं:

स्टैंडर्ड सीटिंग: AED 195
ब्रॉन्ज सेक्शन: AED 295
सिल्वर सेक्शन: AED 495
जनरल एडमिशन स्टैंडिंग: AED 395
रिस्ट्रिक्टेड व्यू: AED 395
गोल्ड सेक्शन: AED 595
रूबी सेक्शन: AED 695
प्रीमियम सेक्शन: AED 995
डीलक्स एक्सपीरियंस: AED 1,495

डीलक्स एक्सपीरियंस पैकेज में शामिल हैं:

वेन्यू पर जल्दी प्रवेश
बैकस्टेज टूर
सीमित-एडिशन आइटम
वीआईपी लाउंज में फ्री रिफ्रेशमेंट

टिकट बिक्री की तारीख:

प्री-सेल: बुधवार 25 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे GST से कोल्डप्ले की आधिकारिक वेबसाइट पर
लाइव नेशन प्री-सेल: गुरुवार 26 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे GST से लाइव नेशन के प्लेटफॉर्म पर
सामान्य बिक्री: शुक्रवार 27 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे GST से

कोल्डप्ले की लोकप्रियता और GCC में उनका यह एकमात्र शो होने के कारण टिकटों की मांग बहुत अधिक रहने की संभावना है।

कोल्डप्ले अबू धाबी 2025: कौन करेगा शो की शुरुआत?

अबू धाबी कंसर्ट में फिलिस्तीनी-चिलियन संगीतकार ईलियाना ओपनिंग एक्ट के रूप में परफॉर्म करेंगी। हाल ही में उन्होंने ग्लास्टनबरी में बैंड के साथ परफॉर्म किया था। ईलियाना ने अबू धाबी में अपने ओपनिंग एक्ट को “एक सपना” बताया है। यह उनकी मौजूदा टूर पर एकमात्र ओपनिंग एक्ट होगा, जिससे यह इवेंट खास और यादगार बनेगा।

कोल्डप्ले अबू धाबी 2025: इन्फिनिटी टिकट्स क्या हैं?

कोल्डप्ले ने कंसर्ट को आसान बनाने के लिए इन्फिनिटी टिकट्स पेश किए हैं। ये टिकट्स लगभग AED 81.60 (€20) में मिलेंगे। एक व्यक्ति को केवल दो टिकट्स ही मिल सकते हैं और इन्हें जोड़ी में ही खरीदा जा सकता है। ये टिकट्स शुक्रवार 22 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे GST से बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।

First Published - September 25, 2024 | 7:06 PM IST

संबंधित पोस्ट