facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sovereign Gold Bond पर 143 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न! 32वें गोल्ड बॉन्ड का आज प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर बॉन्ड धारकों को 142.62 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 15.92 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिल रहा है।

Last Updated- April 15, 2025 | 9:04 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond 2019-20 Series V premature redemption: देश के 32वें (SGB 2019-20 Series V) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले दूसरी बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को आज यानी मंगलवार (15 अप्रैल  2025) को अब तक के सबसे ऊंचे रिडेम्प्शन प्राइस (9,069 रुपये) पर मिल रहा है। यह बॉन्ड 15 अक्टूबर 2027 को मैच्योर होगा। वैसे बॉन्ड धारक ही इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 15 अप्रैल को भुना सकते हैं जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया है। प्रीमैच्योर रिडेम्पशन को लेकर इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की तारीख 15 मार्च  से लेकर 5 अप्रैल तक थी।

कितने यूनिट गोल्ड बॉन्ड का अब से पहले हो चुका है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्डधारकों ने इस बॉन्ड में अपने यूनिट बेचे हैं। बीते साल 15 अक्टूबर को इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका मिला था। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि बॉन्ड धारकों ने इस दौरान बॉन्ड के कुल 1,133 यूनिट भुनाए। इससे पहले इस बॉन्ड के लिए कुल 4,55,776 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 454,643 यूनिट अभी भी बचे हैं।

(SGB 2019-20 Series V)

प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख  प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन वॉल्यूम
15 अक्टूबर 2024 7,549 रुपये प्रति  यूनिट 1,133 यूनिट

(Source: RBI)

क्या  है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से 24 कैरेट गोल्ड (999) के लिए मिले रेट के आधार पर तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। 10 अप्रैल,  12 अप्रैल और 13 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से आरबीआई (RBI) ने इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 8 अप्रैल, 9 अप्रैल  और 11 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया है। 8 अप्रैल, 9 अप्रैल  और 11 अप्रैल  के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 9,069 रुपये है, इसलिए 32वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,069 रुपये प्रति यूनिट है।

तारीख क्लोजिंग प्राइस (gold 999)
8 अप्रैल 8,855 रुपये प्रति यूनिट
9 अप्रैल 9,016  रुपये प्रति यूनिट
10 अप्रैल महावीर जयंती
11 अप्रैल 9,335 रुपये प्रति यूनिट
12 अप्रैल शनिवार 
13 अप्रैल रविवार 
एवरेज क्लोजिंग प्राइसप्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस        9,069 रुपये प्रति यूनिट

Source: IBJA

अब जानते हैं कि आखिर वैसे बॉन्ड धारक जो इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 15 अप्रैल को भुनाएंगे उन्हें कितनी कमाई होगी।

बिना टैक्स चुकाए कमाई

यह सॉवरेन गोल्ड (IN0020190370) 3,788 रुपये के इश्यू प्राइस पर 17 सितंबर 2019 को जारी हुआ था, जबकि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,069 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 139.41 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 15.66 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिल रहा है। ऑनलाइन बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहेंगे क्योंकि उन्हें इस बॉन्ड की खरीदारी पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा। ऐसे बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर 142.62 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 15.92 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिल रहा है। ।

टैक्स चुकाने के बाद कमाई

 प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के मामले में बॉन्ड धारक बॉन्ड इश्यू होने के 12 महीने बाद बेच रहे हैं इसलिए उन्हें कैपिटल गेन पर 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना पड़ेगा।

अब इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने के मामले में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स, ग्रॉस रिटर्न और एनुअल रिटर्न की गणना करते हैं:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,788 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,069 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,069-3,788 = 5,281 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 660 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 5,281- 660 = 4,621 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,069-660 = 8,409 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 122%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.21%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 142.62%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.47%

इंटरेस्ट जोड़कर कमाई

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5 फीसदी यानी 47.35 रुपये प्रति छह महीने जबकि 5.5 साल की होल्डिंग पीरियड के दौरान 521 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद इस बॉन्ड से 15.36 फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR) मिल रहा है। ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को तो 15.62 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिल रहा है। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

SGB की इस सीरीज पर इंटरेस्ट जोड़कर सालाना कमाई (CAGR) की गणना:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 3,788 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,069 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,069-3,788 = 5,281 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 660 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 5,281- 660 = 4,621 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,069-660 = 8,409 रुपये

इंटरेस्ट: 521 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 135.74%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.36%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न: 139%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.62%

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

 

First Published - April 15, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट