facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Sovereign Gold Bond: सब्सक्रिप्शन के मामले में 67वां गोल्ड बॉन्ड अव्वल, सेकेंडरी मार्केट मे डिस्काउंट पर उपलब्ध

वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी सीरीज यानी 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 1 मार्च 2024 को स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग हुई।

Last Updated- March 05, 2024 | 3:20 PM IST
Sovereign gold bond

देश के 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) यानी मौजूदा वित्त वर्ष की चौथी सीरीज (2023-24, Series IV) को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इस बॉन्ड में खरीदारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। यह गोल्ड बॉन्ड 12 से 16 फरवरी 2024 के बीच 6,263 रुपये प्रति यूनिट (1 ग्राम = 1 यूनिट) के इश्यू प्राइस पर सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध था। जबकि बॉन्ड सब्सक्राइबर्स को 21 फरवरी 2024 को जारी किए गए।

आरबीआई (RBI) से  प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी सीरीज के लिए रिकॉर्ड 1,27,86,819 यूनिट (12.8 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की खरीदारी की गई। इससे पहले सबसे ज्यादा 1,21,06,807 यूनिट (12.11 टन) की खरीदारी 66वें गोल्ड बॉन्ड यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज (2023-24, Series III) के लिए हुई थी। यह गोल्ड बॉन्ड 6,199 रुपये के इश्यू प्राइस पर 28 दिसंबर 2023 को जारी किए गए थे।

वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी सीरीज कुल यूनिट 1,16,73,960 (11.67 टन) की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर है। इस 65वें गोल्ड बॉन्ड को आरबीआई ने 5,923 रुपये के इश्यू प्राइस पर 20 सितंबर 2023 को जारी किया था। जबकि चौथी सबसे ज्यादा बिक्री वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 27 जून 2023  को जारी की गई पहली सीरीज (64वें गोल्ड बॉन्ड) के लिए रही। इस सीरीज के दौरान कुल 77,69,290 यूनिट (7.77 टन)  गोल्ड बॉन्ड की बिक्री की गई। बिक्री के मामले में पांचवें नंबर पर 42वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड है। वित्त वर्ष 2020-21 की इस पांचवीं सीरीज को 5,334 रुपये के इश्यू प्राइस पर  11 अगस्त 2020  को बॉन्ड धारकों को जारी किया गया था।

खरीदारी के मामले में टॉप-10 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

67वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2023-24, Series IV): 12786819 यूनिट (12.8 टन)

66वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2023-24, Series III): 12106807 यूनिट (12.11 टन)

65वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2023-24, Series II):  11673960 यूनिट (11.67 टन)

64वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2023-24, Series I):  7769290 यूनिट (7.77 टन)

42वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2020-21, Series V):  6349781 यूनिट (6.35 टन)

50वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2021-22, Series I):   5318973 यूनिट (5.32 टन)

41वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2020-21, Series IV):  4130820 यूनिट (4.13 टन)

6वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2016-17 Series III):  3598055 यूनिट (3.60 टन)

63वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2022-23, Series IV):  3531586 यूनिट (3.53 टन)

55वां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (2021-22, Series VI):  3520341 यूनिट (3.52 टन)

 (स्रोत: आरबीआई)

कब हुई 67वें गोल्ड बॉन्ड की लिस्टिंग?

देश के 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में लिस्टिंग के दिन से ही शानदार ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी सीरीज यानी 67वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 1 मार्च 2024 को स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग हुई। इसका मतलब यह हुआ कि यह बॉन्ड स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के लिए 1 मार्च 2024 से उपलब्ध हो गया। वैसे बॉन्ड धारक जिन्होंने डीमैट फॉर्म में भी इस बॉन्ड को सब्सक्राइब किया है वे स्टॉक एक्सचेंज पर इसे बेच सकते हैं, जबकि डीमैट अकाउंट होल्डर इस बॉन्ड को स्टॉक एक्सचेंज खरीद भी सकते हैं।

बॉन्ड डिस्काउंट या प्रीमियम पर?

आज यानी 5 मार्च 2024 को इस सीरीज में अब तक (1.30PM IST) 7 हजार से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग हुई है। यह बॉन्ड फिलहाल 6,239.29 रुपये  प्रति शेयर यानी 200 रुपये (3 फीसदी से ज्यादा) के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। आईबीजेए (IBJA) के अनुसार आज मंगलवार 5 मार्च 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव शुरुआती कारोबार में 6,440 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है। एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 64,331 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,433 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

कुल कितने यूनिट/ग्राम बॉन्ड की हुई है अब तक खरीद?

आरबीआई (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक 21 फरवरी 2024 तक 67 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए कुल 14,69,62,627 यूनिट (146.97 टन सोने की वैल्यू के बराबर) गोल्ड बॉन्ड की खरीद हुई है। प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन और फाइनल रिडेम्प्शन के आंकड़ों को घटाने के बाद  कुल 14,18,82,765 यूनिट (141.88 टन) गोल्ड बॉन्ड अभी भी निवेशकों के पास बचे हैं। देश के पहले और दूसरे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का फाइनल रिडेम्प्शन पहले ही हो चुका है।

कितने ग्राम गोल्ड बॉन्ड का अब तक हुआ है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन?

आरबीआई के यही आंकड़े बताते हैं कि 21 फरवरी 2024 तक कुल 5079862 यूनिट यानी 5.07 टन सोने की वैल्यू के बराबर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर/ फाइनल रिडेम्प्शन हुआ है।

First Published - March 5, 2024 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट