facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

फेस्टिव सीजन के बीच कार कंपनियां दे रहीं 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

पिछले साल के मुकाबले कारों पर औसत डिस्काउंट 40% ज्यादा है

Last Updated- October 18, 2023 | 4:18 PM IST
SIAM

जैसे-जैसे त्योहारी सीजन जोर पकड़ रहा है, भारत भर में कार डीलरशिप अलग-अलग मॉडलों पर 25000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। डीलर सूत्रों से पता चला है कि त्योहारी डिस्काउंट 2022 के त्योहारी सीजन में दिए गये डिस्काउंट से ज्यादा है। पिछले साल कारों पर इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट की सप्लाई की समस्या के कारण डिस्काउंट कम दिया गया था।

कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट 75 फीसदी तक बढ़ गया है

कार मॉडल और डीलरशिप लोकेशन के आधार पर 2022 से 2023 तक डिस्काउंट में औसत बढ़ोतरी लगभग 40 – 50 प्रतिशत है। कुछ मॉडल्स पर डिस्काउंट 75 फीसदी तक बढ़ गया है। डीलर सूत्रों ने कहा कि कुछ डिस्काउंट स्कीम OEM द्वारा ऑफर की जाती हैं और कुछ स्कीम डीलर की ओर से होती हैं। ये डिस्काउंट मुख्य रूप से कम लोकप्रिय मॉडलों पर लागू होते हैं।

डीलरशिप सूत्रों ने बताया है कि मारुति सुजुकी सेलेरियो, स्विफ्ट और सियाज़ जैसे मॉडलों पर 35,000 रुपये से शुरू होकर 50,000 रुपये तक की छूट है।

मुंबई के एक डीलर ने कहा, “मारुति सुजुकी डीलरशिप पर Nexa या Arena की कोई भी CNG वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को महानगर गैस से 20,000 रुपये का CNG कूपन मिलेगा।

“उदाहरण के लिए, यदि आपकी नजर Celerio CNG पर है, जो पहले से ही इस महीने 30,000 रुपये तक की छूट दे रही है, तो आपको इस कूपन के माध्यम से 20,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी, जिससे कुल 50,000 रुपये तक की बचत होगी।”

ये ऑफर ज्यादातर अक्टूबर के लिए वैध हैं और त्योहारी सीजन के बाद बंद हो सकते हैं।

मारुति की कारों पर भारी छूट

अक्टूबर 2023 में मारुति सुजुकी कार पर छूट अक्टूबर 2022 में दी गई छूट से ज्यादा है। मारुति सुजुकी Ignis MT पर अक्टूबर 2022 में 23,000 रुपये की तुलना में 65,000 रुपये तक की सबसे ज्यादा छूट है। मारुति सुजुकी सियाज पर छूट भी अक्टूबर 2022 में 25,000 से अक्टूबर 2023 में ₹53,000 तक बढ़ गई है। मारुति सुजुकी सेलेरियो और मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर भी अक्टूबर 2023 में ज्यादा छूट है।

छूट उन मॉडलों के लिए ज्यादा है जिनकी डिमांड कम है।

एमजी मोटर्स अपने लोकप्रिय मॉडलों पर दे रही छूट

एमजी मोटर्स (MG Motors) अपने लोकप्रिय मॉडल जैसे Hector, MG Astor Sharp, MG Astor Smart और Gloster पर 30,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। सितंबर में Hector (5, 6 और 7-सीटर वर्जन) पर 25,000 रुपये तक की छूट थी जो अब इस महीने 90 लाख रुपये तक है।

एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) जैसे मॉडल इंश्योरेंस बेनिफिट के साथ आए थे, हालांकि हाल ही में, यानी अप्रैल में लॉन्च होने के कारण इसमें कोई छूट दी गई थी। मुंबई के एक डीलर समीर अहमद ने बताया, “हाल ही में एमजी की 100वीं वर्षगांठ के जश्न के कारण ग्राहकों को एमजी वाहनों पर काफी छूट मिल रही है, जिसमें मौजूदा और संभावित ग्राहकों के लिए बेनिफिट शामिल हैं।”

अहमद ने आगे कहा, “पिछले अक्टूबर में, रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) न होने के कारण कार की कीमतें कम थीं। RDE मानक वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। हालांकि, 1 अप्रैल 2023 को BS6 फेज 2 RDE मानदंडों के कार्यान्वयन के साथ, वाहन की कीमतों में 35,000 से 70,000 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी गई है। लेकिन एमजी ने पिछले साल की तुलना में अपने मॉडलों को अपडेट किया है, जिसमें हेक्टर से अगली पीढ़ी के हेक्टर में बदलाव भी शामिल है।

टाटा मोटर्स भी छूट देने में पीछे नहीं

इसी तरह, टाटा मोटर्स के मॉडल जैसे हैरियर ADAS 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रहे हैं, और Tigor (पेट्रोल) और Tiago (पेट्रोल) 50,000 रुपये और 45,000 रुपये तक की बचत दे रहे हैं। जबकि SAFARI (Adas), Altroz MT पेट्रोल और Nexon MT पेट्रोल क्रमशः 1.25 लाख रुपये, 30,000 रुपये और 50,000 रुपये तक की छूट के साथ आ रहे हैं।

अक्टूबर 2023 में टाटा कार पर छूट आम तौर पर अक्टूबर 2022 में दी गई छूट से ज्यादा है। टाटा हैरियर ADAS और टाटा सफारी ADAS पर अब ₹1.25 लाख तक की सबसे ज्यादा छूट है, जबकि यह छूट अक्टूबर 2022 में ₹40,000 से ₹45,000 थी। टाटा टिगोर पर और टाटा टियागो पर भी अक्टूबर 2023 में ज्यादा छूट है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV400 पर 1.25 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि बोलेरो (सभी वेरिएंट) पर 35,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो, मराज़ो (एम2 सभी वेरिएंट), और XUV300 सभी त्योहारी छूट का हिस्सा हैं, जिसमें क्रमशः 50,000 रुपये, 73,000 रुपये और 80,000 रुपये तक की बचत होगी। थार, स्कॉर्पियो एन, बोलेरो बी2, बोलेरो नियो प्लस और एक्सयूवी700 जैसे मॉडलों पर डिमांड अच्छी होने के कारण अक्टूबर में कोई छूट नहीं है।

बोलेरो और XUV300 पर भी अक्टूबर 2023 में ज्यादा छूट है

अक्टूबर 2023 में छूट अक्टूबर 2022 में दी गई छूट से ज्यादा है। Marazzo पर छूट अक्टूबर 2022 में 35,000 रुपये से बढ़कर अक्टूबर 2023 में 73,000 रुपये हो गई। बोलेरो और XUV300 पर भी अक्टूबर 2023 में ज्यादा छूट है।

Hyundai Verna, i10 nios, i20 ऑटोमैटिक और Aura CNG मॉडल पर 20,000 रुपये से 43000 रुपये तक की छूट दे रही है। सितंबर में i20 ऑटोमैटिक और Aura CNG खरीदने वालों को क्रमश: 30,000 रुपये और 33,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। जैसे ही कैलेंडर अक्टूबर में आता है, ये छूट जारी रहती है, i10 Nios और Aura CNG पर छूट बरकरार है। क्रेटा और एक्सटर की कीमत में सितंबर और अक्टूबर में कोई कटौती नहीं हुई। Hyundai Verna पर 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है जो पिछले महीने नहीं थी।

2022 की अक्टूबर की तुलना में Hyundai Aura CNG पर डिस्काउंट में कोई बदलाव नहीं हुआ है । हालांकि, Hyundai Verna पर 25,000 रुपये की छूट है जो अक्टूबर 2022 में नहीं थी। और i10 Nios पर छूट में गिरावट देखी गई क्योंकि यह अक्टूबर 2022 में 48,000 रुपये की तुलना में अक्टूबर 2023 में 43,000 रुपये है।

First Published - October 18, 2023 | 4:18 PM IST

संबंधित पोस्ट