facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

शिखर धवन ने मारी रियल एस्टेट में शतकीय पारी, खरीदा ₹69 करोड़ का आलीशान आशियाना

'The Dahlias' में 10,000 से 19,000 स्क्वायर फीट तक के बड़े और शानदार घर होंगे।

Last Updated- May 24, 2025 | 12:07 PM IST
Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan new apartment

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने गुरुग्राम के प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट DLF The Dahlias, सेक्टर 54 में एक शानदार लग्ज़री अपार्टमेंट खरीदा है। यह रियल एस्टेट डील ₹68.89 करोड़ की कुल राशि में फाइनल हुई है, जिसमें बेस प्राइस ₹65.61 करोड़ और लगभग ₹3.28 करोड़ की स्टैम्प ड्यूटी शामिल है। यह सौदा 4 फरवरी 2025 को रजिस्टर्ड हुआ, जिसकी जानकारी रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स कंपनी CRE Matrix के माध्यम से प्राप्त हुई है।

डील का पूरा ब्रेकडाउन:

  • बेस यूनिट प्राइस: ₹65,61,30,853.02
  • GST (मुख्यतः 5%): ₹3,28,04,742.90
  • कुल फाइनल प्राइस (टैक्स सहित): ₹68,89,39,035.92
  • रेट प्रति स्क्वायर फीट (कारपेट एरिया पर): ₹1,14,068.61

प्रॉपर्टी की खासियतें:

  • लोकेशन: DLF The Dahlias, सेक्टर 54, गुरुग्राम
  • टावर एवं फ्लोर: टावर 1, 24वीं मंज़िल
  • कारपेट एरिया: लगभग 5,750 से 6,040 वर्गफुट
  • पार्किंग: 5 डेडिकेटेड स्लॉट्स (PB-18-026 से PB-18-030 तक)
  • प्रॉपर्टी टाइप: हाई-एंड लग्ज़री अपार्टमेंट जिसमें प्राइवेट एलीवेटर, एलिट फिनिशिंग्स और क्लब हाउस की एक्सेस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

DLF The Dahlias को गुरुग्राम की सबसे लग्ज़री रेसिडेंशियल एड्रेस में गिना जाता है, जहां कई हाई-प्रोफाइल पर्सनैलिटीज़ ने इन्वेस्टमेंट किया है। शिखर धवन की यह खरीददारी न सिर्फ रियल एस्टेट सर्कल में चर्चा का विषय बनी है, बल्कि यह एक बार फिर से DLF प्रोजेक्ट्स की ब्रांड वैल्यू को दर्शाती है।

ALSO READ: Coronavirus Update: देश में कोविड-19 मामलों में हल्की बढ़ोतरी, प्राइवेट हॉस्पिटल्स अलर्ट मोड पर

DLF ने एक बार फिर अपने शानदार रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में नया कीर्तिमान जोड़ा है। गुरुग्राम के प्रीमियम इलाके DLF Phase 5 में स्थित इसके अल्ट्रा-लक्ज़री प्रोजेक्ट ‘The Dahlias’ ने सिर्फ 9 हफ्तों में ₹11,816 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ बिक्री दर्ज की है। इस दौरान कंपनी ने 173 हाई-एंड अपार्टमेंट्स की बिक्री की।

‘The Dahlias’ की खास बात है इसकी विशाल रेसिडेंस यूनिट्स। यहां के फ्लैट्स 10,000 से 12,000 स्क्वायर फीट के बीच हैं, जबकि पेंटहाउस 19,000 स्क्वायर फीट तक के हैं। इन यूनिट्स की कीमत लगभग ₹70 करोड़ से शुरू होकर ₹150 करोड़ तक जाती है। खास बात यह है कि दो पेंटहाउस ₹150 करोड़ में बिक चुके हैं, जो इसकी प्रीमियम डिमांड को दर्शाता है।

DLF ने इस प्रोजेक्ट को सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में पोजिशन किया है। यहां का रेट ₹1.05 लाख प्रति स्क्वायर फीट (कार्पेट एरिया) और ₹64,000 प्रति स्क्वायर फीट (सुपर एरिया) रखा गया है। यह न सिर्फ DLF के पिछले लग्ज़री प्रोजेक्ट ‘The Camellias’ से महंगा है, बल्कि नॉर्थ इंडिया के सबसे महंगे रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में से एक बन गया है।

इस प्रोजेक्ट के कस्टमर्स भी उतने ही खास हैं — एंटरप्रेन्योर्स, CXOs, HNIs और NRIs ने इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया है।

DLF ने 420 अपार्टमेंट्स में से अब तक 41% यूनिट्स की बिक्री कर ली है। कंपनी ने अभी तक लगभग ₹1,200 करोड़ की बुकिंग अमाउंट्स कलेक्ट की है, जिसमें प्रति यूनिट ₹5 से ₹10 करोड़ तक का अमाउंट शामिल है। बाकी यूनिट्स को फेज वाइज़ लॉन्च किया जाएगा, ताकि मार्केट डिमांड बनी रहे और प्रोजेक्ट में लगातार दिलचस्पी बनी रहे।

‘The Dahlias’ ने जिस तरह से शॉर्ट टाइम में हाई-वैल्यू इन्वेस्टमेंट्स और हाई-प्रोफाइल बायर्स को आकर्षित किया है, उससे यह साफ है कि भारत में लग्ज़री रियल एस्टेट का भविष्य और भी ब्राइट होने वाला है।

First Published - May 24, 2025 | 10:40 AM IST

संबंधित पोस्ट