facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

New Tax Rules: NRI हों या रेजिडेंट, प्रॉपर्टी खरीदते वक्त इनकम टैक्स के ये नियम याद रखें

New Tax Rules: 1 अप्रैल 2025 से सेक्शन 206AB के तहत ‘हायर TDS रेट फॉर नॉन-फाइलर्स’ का नियम 194-IA पर लागू नहीं होगा।

Last Updated- April 01, 2025 | 7:51 AM IST
New Tax Rules
Representative image

New Tax Rules:  अगर आपने किसी रेजिडेंट व्यक्ति से ₹50 लाख या उससे ज्यादा कीमत की प्रॉपर्टी खरीदी है (खेती की ज़मीन को छोड़कर) और TDS नहीं काटा है, तो आपको ‘डिफॉल्टर’ यानी गलती करने वाला करदाता माना जा सकता है। आयकर विभाग ने इस बारे में एक नई जानकारी पुस्तिका (brochure) जारी की है, जिसमें टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी बातों को समझाया गया है।

क्या कहता है सेक्शन 194-IA?

  • जब कोई व्यक्ति या संस्था किसी रेजिडेंट व्यक्ति से प्रॉपर्टी खरीदती है, तो उसे TDS काटना जरूरी होता है।
  • यह नियम खेती की ज़मीन (Agricultural Land) पर लागू नहीं होता।

₹50 लाख तक की प्रॉपर्टी पर राहत

अगर प्रॉपर्टी की कीमत और स्टाम्प ड्यूटी वैल्यू दोनों ₹50 लाख से कम हैं, तो TDS नहीं काटना पड़ेगा।

कब काटना है TDS?

TDS दो में से जिस घटना की तारीख पहले हो, उस समय काटना होगा:

  1. जब पैसा विक्रेता के खाते में ट्रांसफर किया जाए
  2. या जब भुगतान किया जाए—चाहे नकद, चेक, ड्राफ्ट या किसी और तरीके से

यह भी पढ़ें: EPFO Update: तुरंत निकल जाएगा PF का पैसा! UPI, ATM के जरिए कर सकेंगे विड्रॉल; अगले 45-60 दिन में शुरू हो रही सर्विस

NRI टैक्सपेयर्स पर भी लागू

यह नियम नॉन-रेजिडेंट टैक्सपेयर्स (NRI) पर भी लागू होता है। अगर आप नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो आपको ‘assessee in default’ या कुछ मामलों में टैक्स चोर भी माना जा सकता है।

1 अप्रैल 2025 से 194-IA सेक्शन में TDS को लेकर अहम बदलाव, जानिए नया नियम

रियल एस्टेट ट्रांजैक्शन में टैक्स डिडक्शन (TDS) से जुड़े नियमों में बदलाव किया गया है। आयकर अधिनियम की धारा 194-IA के तहत TDS से जुड़े मौजूदा और नए नियम इस प्रकार हैं:

  • खरीद मूल्य या स्टांप ड्यूटी वैल्यू में जो भी ज्यादा हो, उस पर 1% TDS कटेगा।
  • अगर बेचने वाला PAN या आधार नहीं देता है, तो TDS की दर 20% होगी (सेक्शन 206AA के तहत)।
  • 1 अप्रैल 2025 से सेक्शन 206AB के तहत ‘हायर TDS रेट फॉर नॉन-फाइलर्स’ का नियम 194-IA पर लागू नहीं होगा।
  • अगर PAN और आधार लिंक नहीं हैं, तो 206AA के तहत 20% TDS कटेगा।
  • अगर बेचने वाला एनआरआई (NRI) है, तो TDS सेक्शन 195 के तहत काटा जाएगा, न कि 194-IA के तहत।

Income Tax Act की धारा 195 के तहत जरूरी है यह प्रक्रिया

अगर कोई भारतीय निवासी किसी NRI यानी अनिवासी भारतीय से अचल संपत्ति (immovable property) खरीदता है, तो उसे पूरे सौदे की राशि पर TDS (टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स) काटना जरूरी होता है। इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की धारा 195 के तहत यह प्रावधान किया गया है।

वेद जैन एंड एसोसिएट्स के पार्टनर अंकित जैन के मुताबिक, इस स्थिति में TDS सिर्फ कैपिटल गेन पर नहीं, बल्कि पूरे सेल कंसीडरेशन यानी बिक्री मूल्य पर काटा जाता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि NRI को भारत में हुई इस आय पर टैक्स पहले से ही वसूला जा सके।

यह भी पढ़ें: नया वित्त वर्ष, नए बदलाव! 1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये बड़े नियम, जानें आपके लिए क्या है खास

अगर पेमेंट टैक्सेबल नहीं है तो AO से लेना होगा अप्रूवल

डीएमडी एडवोकेट्स की एसोसिएट पार्टनर राशि खन्ना बताती हैं कि अगर खरीदार को लगता है कि यह भुगतान NRI के लिए टैक्स योग्य नहीं है, तो वह इनकम टैक्स ऑफिसर (AO) से इसके लिए आवेदन कर सकता है। फिर AO के आदेश के अनुसार ही भुगतान करना होगा। अगर खरीदार TDS नहीं काटता या कम TDS काटता है, तो उसे इनकम टैक्स कानून के तहत ब्याज और जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे मामलों में पूरी सावधानी बरतना जरूरी है।

टैक्स सलाहकारों ने चेताया है कि अगर खरीदार टैक्स काटने की जिम्मेदारी पूरी नहीं करता, तो उसे आयकर अधिनियम की धारा 201 के तहत ‘असेसी इन डिफॉल्ट’ माना जाएगा।
टैक्स एक्सपर्ट खन्ना ने बताया कि ऐसे मामलों में खरीदार को धारा 201(1A) के तहत 1 फीसदी मासिक ब्याज देना पड़ सकता है। इसके अलावा, उस पर धारा 271C के तहत जुर्माना भी लगाया जा सकता है, जो कि उस टैक्स की बराबर राशि होगी, जिसे धारा 195 के तहत काटा जाना चाहिए था।

सीएनके के पार्टनर पल्लव प्रद्युम्न नारंग के मुताबिक, एनआरआई को प्रॉपर्टी खरीदते समय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आयकर कानून के प्रावधानों का पालन हो। जब एनआरआई किसी रेजिडेंट भारतीय से संपत्ति खरीदता है और संपत्ति की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा होती है, तो भुगतान के समय 1% स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) करना जरूरी होता है।

हालांकि, अगर लेनदेन दो एनआरआई के बीच हो रहा है और विक्रेता भी एनआरआई है, तो ऐसी स्थिति में टैक्स कटौती की जरूरत नहीं होती।

First Published - April 1, 2025 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट