facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Hitachi Payment Services ने लॉन्च किया भारत का पहला UPI-ATM, बिना एटीएम कार्ड निकलेगा कैश

Hitachi Payment Services भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च कर रही है जो एक तरह का White Label ATM होगा। NPCI के साथ मिलकर ATM का नाम Hitachi Money Spot UPI ATM रखा है

Last Updated- September 05, 2023 | 8:00 PM IST
Hitachi Payment Services launches India's first-ever UPI-ATM with NPCI

जापान की कंपनी  हिताची लिमिटेड की सब्सिडियरी हिताची पेमेंट सर्विसेज (Hitachi Payment Services) की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह भारत का पहला UPI-ATM लॉन्च कर रही है जो एक तरह का व्हाइट लेवल एटीएम (White Label ATM- WLA) होगा। कंपनी नैशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर एटीएम का नाम हिताची मनी स्पॉट यूपीआई एटीएम (Hitachi Money Spot UPI ATM) रखा है।

कंपनी ने बताया कि, इस ATM से बिना कार्ड के ट्रॉन्जैक्शन होगा यानी यह कार्डलेश होगा इसमें एटीएम कार्ड की कोई जरूरत नहीं होगाी। इसका मतलब यह है कि जब आप एटीएम में जाएंगे तो आपको ATM में QR Code मिलेगा उसे आप स्कैन करेंगे, UPI पिन डालेंगे और नकद पैसा बाहर आ जाएगा। UPI-ATM से यूजर्स कई बैंकों के अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए उन्हें UPI ऐप का सिर्फ उपयोग करना होगा। बता दें कि WLA का संचालन बैंक द्वारा नहीं किया जाता है।

कंपनी ने कहा कि वह उन इलाकों में बैंकिंग सर्विसेज की आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करके वित्तीय समावेशन (financial inclusion ) को बढ़ावा देगी जहां पारंपरिक बैंकिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और कार्ड की पहुंच काफी कम है या सीमित है।

NPCI के साथ Hitachi Payment Services ने मिलकर लॉन्च किया UPI ATM

NPCI ने कहा, ‘हमें ATM लेनदेन के लिए इस इनोवेटिव और कस्टमर फ्रेंडली सुधार के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाने में खुशी हो रही है। UPI ATM का लॉन्च पारंपरिक ATM में UPI की सुविधा और सुरक्षा को समेकित रूप से एंटिग्रेट करके बैंकिंग सर्विसेज में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस इनोवेटिव कॉन्सेप्ट को फिजिकल कार्ड की आवश्यकता के बिना भारत के दूरदराज के इलाकों में भी नकदी तक तत्काल पहुंच प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है।

Hitachi Payment Services नकद जमा सुविधा प्रदान करने वाला एकमात्र व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर

इस बीच, मुख्य बात यह भी है कि हिताची पेमेंट सर्विसेज नकद जमा सुविधा प्रदान करने वाला एकमात्र व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर है। भारत में 3,000 लोकेशन्स पर इसके एटीएम हैं।

Hitachi Payment Services के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्याधिकारी (CEO) सुमिल विकमसे ने कहा, ‘यह नई पेशकश किसी भी बैंक ग्राहक को क्यूआर-आधारित UPI नकद निकासी (UPI cash withdrawals) की सुविधा प्रदान करती है। UPI देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला भुगतान माध्यम (payment mode) है और डिजिटल लेनदेन में इसका योगदान 50 प्रतिशत से अधिक है।’

Hitachi Payment Services के डॉयरेक्टर (प्रोडक्ट्स ऐंड डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) महेश पटेल ने कहा, ‘हम NPCI के सहयोग से अपने WLA नेटवर्क के लिए एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर देश का पहला UPI ATM लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं। Hitachi Money Spot UPI ATM एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बनाया गया है। हमारा मानना ​है कि UPI ATM बैंकिंग लैंडस्केप में एक प्रमुख मील का पत्थर साबित हो रहा है।’

बता दें कि हिताची के मैनेजमेंट के तहत 65,500 से ज्यादा ATM (27,500 कैश रीसाइक्लिंग मशीनों सहित) और 9,500 WLA हैं। इसके अलावा, यह 3o लाख से अधिक मर्चेंट टचप्वाइंट (merchant touchpoints ) को सेवा प्रदान करता है और प्रतिदिन 70 लाख से ज्यादा डिजिटल ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया करता है।

First Published - September 5, 2023 | 5:18 PM IST

संबंधित पोस्ट