facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

WhatsApp से भरें LIC प्रीमियम, अब न वेबसाइट की टेंशन न OTP की झंझट; चेक करें प्रोसेस

LIC के अनुसार, उनके डिजिटल पोर्टल पर 2.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक रजिस्टर्ड हैं और हर दिन तीन लाख से ज्यादा लॉगिन होते हैं।

Last Updated- May 12, 2025 | 11:19 AM IST
LIC
Representative Image

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है, जिससे अब पॉलिसी प्रीमियम का भुगतान WhatsApp के ज़रिए किया जा सकेगा। इस सुविधा से लाखों बीमाधारकों को समय पर प्रीमियम भरने में आसानी होगी।

LIC ने बताया कि यह सुविधा उनके पंजीकृत ग्राहक पोर्टल उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। ग्राहक LIC के आधिकारिक WhatsApp नंबर 8976862090 पर संपर्क करके अपनी उन पॉलिसियों की जानकारी ले सकते हैं जिनका प्रीमियम बकाया है।

इस सेवा के तहत ग्राहक WhatsApp बॉट के माध्यम से न सिर्फ बकाया प्रीमियम देख सकते हैं, बल्कि वहीं से सीधे UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड के जरिए भुगतान भी कर सकते हैं। साथ ही, भुगतान की रसीद भी उसी चैट में उपलब्ध कराई जाएगी।

LIC ने कहा कि प्रीमियम की पहचान से लेकर भुगतान और रसीद मिलने तक की पूरी प्रक्रिया WhatsApp पर ही पूरी की जा सकती है, जिससे ग्राहकों को पोर्टल या ऐप खोलने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

LIC WhatsApp Bot: अब पॉलिसी प्रीमियम भरना हुआ आसान, चैट से मिलेगा रसीद तक सब कुछ

अगर आप LIC की पॉलिसी समय पर चुकाने में भूल जाते हैं या लंबी प्रक्रिया से परेशान हैं, तो अब आपके लिए राहत की खबर है। LIC ने अपने ग्राहकों के लिए WhatsApp पर एक नया चैटबॉट लॉन्च किया है, जिससे आप घर बैठे प्रीमियम भुगतान से लेकर रसीद तक की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बीमा लेने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाएगा क्लेम

क्या करता है यह LIC WhatsApp Bot?

  • आपकी LIC पॉलिसियों में किसका प्रीमियम बकाया है, यह तुरंत दिखाएगा
  • UPI, नेट बैंकिंग या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से सीधे भुगतान की सुविधा
  • भुगतान होते ही WhatsApp पर मिलेगी डिजिटल रसीद

यानि अब पॉलिसी चेक करने से लेकर पेमेंट कन्फर्मेशन तक का काम एक ही चैट में हो जाएगा।

LIC WhatsApp सेवा: अब पॉलिसी से जुड़ा हर काम होगा आसान, मिलेगी रिमाइंडर सुविधा और ऑनलाइन पेमेंट विकल्प

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई WhatsApp सेवा शुरू की है, जिससे प्रीमियम भुगतान से लेकर पॉलिसी से जुड़ी जानकारी तक सब कुछ अब मोबाइल पर ही मिल सकेगा। यह सेवा ग्राहकों को समय पर रिमाइंडर भेजेगी, सुरक्षित डिजिटल पेमेंट की सुविधा देगी और पेपरलेस अनुभव प्रदान करेगी।

क्या है इस सुविधा की खासियत:

  • ऑन-द-गो सुविधा: अब बार-बार पोर्टल में लॉगिन करने, पासवर्ड याद रखने या कस्टमर केयर का इंतजार करने की जरूरत नहीं।
  • समय पर रिमाइंडर: पॉलिसी की आखिरी तारीखों से पहले मिलेगा अलर्ट, जिससे आप जुर्माने या पॉलिसी लैप्स से बच सकेंगे।
  • सुरक्षित और पेपरलेस लेनदेन: UPI या कार्ड से तुरंत पेमेंट करें और डिजिटल रसीद पाएं। न कोई दस्तावेज़ खोने का डर, न रसीद भूलने की चिंता।

सेवा का उपयोग कैसे करें?

  • आप LIC के पोर्टल पर रजिस्टर्ड ग्राहक होने चाहिए।
  • आपका मोबाइल नंबर LIC के रिकॉर्ड में अपडेट होना चाहिए।
  • WhatsApp पर 8976862090 नंबर को सेव कर उस पर ‘Hi’ भेजें।

डिजिटल पोर्टल की बढ़ती पहुंच

LIC के अनुसार, उनके डिजिटल पोर्टल पर 2.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहक रजिस्टर्ड हैं और हर दिन तीन लाख से ज्यादा लॉगिन होते हैं। WhatsApp के जरिए यह सुविधा इसी डिजिटल बदलाव का हिस्सा है।

LIC के चेयरमैन और एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, “यह सुविधा ग्राहकों को मोबाइल पर ही प्रीमियम पेमेंट की सुविधा देती है। इससे न सिर्फ कामकाज में तेजी आएगी, बल्कि ग्राहक संतुष्टि भी बढ़ेगी।”

यह भी पढ़ें: बीमा लेने से पहले जान लें ये बात, नहीं तो मुश्किल में पड़ जाएगा क्लेम

LIC Premium Payment WhatsApp से करें आसान तरीके से, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए अब प्रीमियम भुगतान को और आसान बना दिया है। अब आप अपने LIC पॉलिसी का प्रीमियम WhatsApp के जरिए भी भर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस –

स्टेप 1: LIC का ऑफिशियल WhatsApp नंबर सेव करें

सबसे पहले अपने मोबाइल में LIC का आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर 8976862090 सेव करें। आप इसे “LIC WhatsApp Bot” के नाम से सेव कर सकते हैं।

स्टेप 2: चैट शुरू करें
WhatsApp ओपन करें और सेव किए गए LIC WhatsApp Bot को “Hi” या “Hello” लिखकर मैसेज भेजें।

स्टेप 3: मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन करें

बॉट आपसे आपका वह मोबाइल नंबर मांगेगा जो आपके LIC अकाउंट से रजिस्टर्ड है। वेरिफिकेशन के बाद, आपकी सभी ड्यू पॉलिसीज की लिस्ट आपको दिखाई देगी।

स्टेप 4: पॉलिसी चुनें और भुगतान का तरीका तय करें

अब उस पॉलिसी को चुनें जिसका प्रीमियम भरना है। भुगतान के लिए आपको ये विकल्प मिलेंगे:

  • UPI
  • नेट बैंकिंग
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड

स्टेप 5: भुगतान करें और रिसीट पाएं

आप WhatsApp के अंदर ही सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट होते ही आपको एक डिजिटल रिसीट भी मिल जाएगी, जिसे आप भविष्य के लिए सेव रख सकते हैं।

 

First Published - May 12, 2025 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट