facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सोने पर भारी चांदी की चमक, निवेश और रिटर्न के मामले में गोल्ड को छोड़ा पीछे

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मई 2024 की अवधि में सिल्वर ईटीएफ में 2653 करोड़ रुपये का निवेश आया।

Last Updated- June 17, 2024 | 10:48 PM IST
Gold silver price today: सोने ने मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में 3,509.90 डॉलर प्रति औंस का नया रिकॉर्ड बनाया था। जबकि, घरेलू बाजार में सोने ने 99,358 रुपये प्रति दस ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

सोने-चांदी की कीमतें (Gold Silver prices) सरपट दौड़ रही है। निवेश और रिटर्न के मामले चांदी सबकी चहेती बन गई है। चालू कैलेंडर वर्ष में चांदी ने सोने को निवेश और रिटर्न दोनों में पटखनी दी है।

निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने की वजह से सोना-चांदी हमेशा निवेश के अच्छे विकल्प रहे हैं। निवेशकों का भरोसा सोना पर ज्यादा रहा है लेकिन निवेश के नए विकल्पों और बेहतर रिटर्न की वजह से सिल्वर एक्सचेंज ट्रेड फंड (ETF) की चमक सोने को भी पीछे छोड़ दी है।

इस साल सिल्वर ईटीएफ की प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति (AUM) में 131 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि इस दौरान गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) के एयूएम में 16 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

तीन गुणा बढ़ा सिल्वर ईटीएफ

सिल्वर ईटीएफ में निवेश कैलेंडर वर्ष 2024 की शुरुआत से ही उच्च स्तर पर रहा है। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मई 2024 की अवधि में सिल्वर ईटीएफ में 2653 करोड़ रुपये का निवेश आया।

चांदी की बढ़ती कीमतों और निवेशकों के रुझान की वजह से मई 2024 तक सिल्वर ईटीएफ का कुल एयूएम बढ़कर 7018 करोड़ पहुंच गया। जोकि मई 2023 में 1852 करोड़ रुपये था। यानी सालाना आधार पर सिल्वर ईटीएफ की संपत्ति (एयूएम) में 279 फीसदी की वृद्धि हुई है।

चांदी के आगे फीका सोना

सिल्वर ईटीएफ की तुलना में गोल्ड ईटीएफ ज्यादा पुराना और मजबूत है। इसके बावजूद इस साल गोल्ड ईटीएफ की रफ्तार सिल्वर की अपेक्षा धीमी रही है। चालू कैलेंडर वर्ष में जनवरी से मई के दौरान गोल्ड ईटीएफ में 2460 करोड़ रुपये का निवेश आया।

इस साल गोल्ड ईटीएफ की एयूएस 16 फीसदी बढ़कर मई महीने में 31689 करोड़ रुपये पहुंच गई। जो मई 2023 की तुलना में 37 फीसदी अधिक है। मई 2023 में गोल्ड ईटीएफ की एयूएस 23128 करोड़ रुपये थी।

मुनाफे की डगर पर सोने से आगे चांदी

चांदी ने इस साल निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए हैं। चालू कैलेंडर वर्ष में जनवरी से 15 मई 2024 तक चांदी में निवेश करने वालों को करीब 20 फीसदी का फायदा हुआ जबकि इस बीच सोने में निवेश करने वालों को 14 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

सालाना आधार पर भी पिछले एक साल में चांदी सोने पर भारी पड़ी है। एक साल में चांदी के निवेशकों को 22 फीसदी जबकि सोने के निवेशकों को 21 फीसदी का मुनाफा हुआ है। 14 मई को सोना की कीमत 71,578 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की 87,833 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

भविष्य का सोना है चांदी

नई सरकार में आर्थिक सुधारों के तेज होने की उम्मीद है। भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। दुनियाभर में ईवी और हाइब्रिड कारों की बढ़ती डिमांड और सोलर एनर्जी पर बढ़ते फोकस से भी चांदी को बड़ा सपोर्ट मिला है।

भारत सरकार भी सोलर एनर्जी पर फोकस बढ़ा रही है। माना जा रहा है कि चांदी की इंडस्ट्रियल डिमांड इस साल 10 फीसदी और बढ़ सकती है।

जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है ऐसे में रिटेल निवेशक चांदी को पसंद कर रहे हैं। इस समय सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना बेहतर विकल्प है। मांग बढ़ने की वजह से चांदी की कीमतें एक लाख को पार कर सकती है।

Figures in Rs Crore Silver Gold
Month /Year Net Flow AUM Net Flow AUM
Jan-23 32 1651 -199 21836
Feb-23 -1 1540 165 21400
Mar-23 39 1792 -267 22737
Apr-23 -66 1786 125 22950
May-23 140 1852 103 23128
Jun-23 93 1881 70 22339
Jul-23 15 2030 456 23329
Aug-23 145 2202 1028 24318
Sep-23 177 2292 175 23799
Oct-23 518 2845 841 26163
Nov-23 -20 2984 333 26996
Dec-23 162 3032 88 27326
Jan-24 737 3705 657 27778
Feb-24 564 4144 997 28530
Mar-24 225 4642 373 31224
Apr-24 660 5660 -396 32789
May-24 467 7018 827 31689
Source: AMFI
Compiled by BS Research Bureau

First Published - June 17, 2024 | 8:00 PM IST

संबंधित पोस्ट