facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Sovereign Gold Bond: प्रीमियम से फिर डिस्काउंट पर लौटे SGB! 4 फीसदी कम कीमतों पर खरीदें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

स्टॉक एक्सचेंज पर फिलहाल कोई भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड प्रीमियम पर ट्रेड नहीं कर रहा है।

Last Updated- March 07, 2024 | 4:59 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी और अंतिम सीरीज (67वां गोल्ड बॉन्ड) पिछले महीने 21 फरवरी को सब्सक्राइबर्स को जारी किए गए। यह सीरीज 12 से 16 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध थी। इससे पहले 66वां गोल्ड बॉन्ड यानी मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज  पिछले साल 28 दिसंबर को बॉन्ड धारकों को जारी किए गए।

फिलहाल सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कोई सीरीज सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं है। वैसे निवेशक जो अभी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाना चाह रहे हैं उन्हें अगली सीरीज तक का इंतजार करना होगा। लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट हैं वे इसे सेकेंडरी मार्केट में अभी खरीद सकते हैं।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड प्रीमियम या डिस्काउंट पर

सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज पर ये सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। फिलहाल स्टॉक एक्सचेंज पर कोई भी गोल्ड बॉन्ड प्रीमियम पर ट्रेड नहीं कर रहा है। जबकि इस साल की शुरुआत में ज्यादातर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट  में 3 से 4 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। साल की शुरुआत से पहले भी आमतौर पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सेकेंडरी मार्केट में डिस्काउंट पर उपलब्ध होते थे।

Sovereign Gold Bond: इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान 26 गोल्ड बॉन्ड में मैच्योरिटी से पहले मिलेगा जबरदस्त कमाई का मौका!

एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 67 गोल्ड बॉन्ड जिनकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर हो चुकी है और जो 65 गोल्ड बॉन्ड ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं उनमें कोई भी बॉन्ड  फिलहाल प्रीमियम पर ट्रेड नहीं कर रहा है। यानी 6,505 रुपये के मार्केट प्राइस से नीचे चल रहे हैं। पहले और दूसरे सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का फाइनल रिडेम्प्शन पहले ही हो चुका है।

आईबीजेए (IBJA) के अनुसार आज गुरुवार यानी 7 मार्च 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव शुरुआती कारोबार में 6,505 रुपये प्रति 1 ग्राम दर्ज किया गया। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है।

एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 65,500 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,550 रुपये प्रति 1 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है।

सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड

सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर 67वें गोल्ड बॉन्ड (SGBFEB32IV) यानी वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी और आखिरी सीरीज (2023-24 Series IV) को देखा जा रहा है। यह 6,505 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 6,250 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड तकरीबन 4 फीसदी डिस्काउंट पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। यह बॉन्ड 21 फरवरी 2032 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 21 फरवरी 2024 को 6,263 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।

वॉल्यूम और डिस्काउंट दोनों के मामले में अव्वल -5 सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

SGB                                 LTP                                      Intraday Volume

SGBFEB32IV            6,250 रुपये प्रति यूनिट              10,797 शेयर

SGBDE31III              6288.85 रुपये प्रति यूनिट           3,530 शेयर

SGBJUN29II           6,254 रुपये प्रति यूनिट                2,246 शेयर

SGBSEP31II            6336.5 रुपये प्रति यूनिट              1,826 शेयर

SGBNOV24             6,390 रुपये प्रति यूनिट                1,001 शेयर

(Source: NSE)

गोल्ड ऑल-टाइम हाई पर

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार आज यानी 7 मार्च 2024 को सोना 24 कैरेट (999) 65,049 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,505 रुपये प्रति 1 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

ग्लोबल कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच सोने की कीमतों ने आज एमसीएक्स (MCX) पर भी रिकॉर्ड बनाया। बेंचमार्क अप्रैल फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 65,525 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया। जून कॉन्ट्रैक्ट तो इससे भी आगे जाकर आज 65,989 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई तक चला गया।

NPS: मौजूदा वित्त वर्ष का आखिरी महीना शुरू, अतिरिक्त टैक्स सेविंग के लिए इस सरकारी पेंशन स्कीम में कर सकते हैं निवेश

इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केट (global market) में आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) इंट्राडे ट्रेडिंग में बढ़कर 2,161.09 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक चला गया। इसी तरह यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स भी 2,169 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचा।

First Published - March 7, 2024 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट