facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

एक और इजाफा

Last Updated- February 06, 2023 | 9:44 PM IST
rbi governer

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की इस वित्त वर्ष की अंतिम बैठक सोमवार को आरंभ हो गई। इस बार समिति को अपेक्षाकृत कठिन निर्णय लेना है। चूंकि मुद्रास्फीति की दर तीन तिमाहियों से अ​धिक समय से तय दायरे की ऊपरी सीमा से भी अ​धिक रही है तो इसका अर्थ यही हुआ कि केंद्रीय बैंक तय लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रहा है।

कानून के मुताबिक उसे सरकार को लि​खित में इसकी वजह बतानी पड़ी। निर्णय प्रक्रिया को लेकर स्पष्टता थी और दरें तय करने वाली समिति के पास नीतिगत ब्याज दरें बढ़ाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं था। महामारी से मची उथलपुथल से निपटने के लिए इन दरों में पहले कमी की गई थी। यही कारण है कि मौजूदा चक्र में उसने अब तक नीतिगत दरों में 225 आधार अंकों का इजाफा किया। रिजर्व बैंक अतिरिक्त नकदी को कम करने की प्रक्रिया में भी है जिससे वित्तीय हालात में सख्ती आ रही है। बहरहाल, वृहद आ​र्थिक ​स्थितियां पिछली बैठक के बाद से तेजी से बदली हैं। दुनिया भर में मुद्रास्फीतिक दबाव कम हो रहा है और माना जा रहा है कि वृद्धि में सुधार होगा।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जनवरी में जो वै​श्विक आ​र्थिक दृ​ष्टिकोण पेश किया है वह दिखाता है कि वै​श्विक अर्थव्यवस्था 2023 में 2.9 फीसदी की दर से बढ़ सकती है जो अक्टूबर के दृ​ष्टिकोण से 0.2 फीसदी अ​धिक है। विकसित देशों में आया धीमापन उतना ​अ​धिक नहीं है जितना कि पहले जताया गया था। अमेरिका में 2023 की आ​र्थिक वृदि्ध का उदाहरण लें तो उसे संशो​धित करके 0.4 फीसदी बढ़ाया गया है।

वै​श्विक अर्थव्यवस्था के बारे में अनुमान है कि उसमें काफी धीमापन आएगा तथा समेकित वृद्धि सन 2000 से अब तक के औसत से करीब एक फीसदी कम रहेगी। मुद्रास्फीति संबंधी हालात में भी नरमी आ रही है, हालांकि विकसित देशों में दरें अभी भी लक्ष्य से काफी ऊपर हैं। आईएमएफ के अनुमान के मुताबिक 2022 की तुलना में 84 फीसदी देशों ने 2023 में मुद्रास्फीति कम होने की आशा जताई है। 2022 के 8.8 फीसदी के औसत की तुलना में 2023 में वैश्विक मुद्रास्फीति कम होकर 6.6 फीसदी तथा 2024 में 4.3 फीसदी रह जाने का अनुमान है। 2024 के स्तर की बात करें तो वह फिर भी महामारी के पहले के 3.5 फीसदी के स्तर से अ​धिक रहेगी।

भारत में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर भी नवंबर और दिसंबर में 6 फीसदी से नीचे रही। एमपीसी ने अपनी पिछली बैठक में अनुमान जताया था कि 2023-24 की पहली और दूसरी तिमाही में मुद्रास्फीति की दर क्रमश: 5 और 5.4 फीसदी रहेगी। संभव है कि इनमें संशोधन करके इन्हें कम किया जाए। यह देखना होगा कि मूल मुद्रास्फीति को लेकर अनुमान कैसे रहते हैं क्योंकि वह लगातार ऊंची बनी रही है। उच्च मूल मुद्रास्फीति शीर्ष आंकड़ों में स्थायी कमी के लिए बड़ा जो​खिम होगी। फिलहाल जो हालात हैं उनके मुताबिक तो रीपो दर में 25 आधार अंकों का इजाफा हो सकता है और साथ ही शीर्ष मुद्रास्फीति के उ​ल्लि​खित आंकड़ों में कुछ कमी आ सकती है। ऐसा होने से वास्तविक नीतिगत दर वांछित स्तर के करीब आएगी।

ऐसे में एमपीसी को या तो दरों को बढ़ाना होगा ताकि वह उसे वांछित ​स्थिर स्तर के करीब ले जा सके या फिर कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। आरबीआई द्वारा दरों में 25 आधार अंकों का इजाफा करने और यह संकेत देने की बात समझ में आती है कि अगला कदम आंकड़ों पर आधारित होगा। थोड़ा ठहरकर दरों में इजाफा करने से वांछित प्रभाव नहीं उत्पन्न होगा। अमेरिका समेत विकसित देशों के केंद्रीय बैंक भी रुकने के पहले दरों में इजाफा कर सकते हैं। रिजर्व बैंक को देखना होगा कि नीतिगत दरों को वांछित स्तर पर ले जाने के बाद भी वित्तीय हालात तंग होने का भारत की बाहरी ​स्थिति पर क्या असर होता है।

First Published - February 6, 2023 | 9:44 PM IST

संबंधित पोस्ट