facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Metal Stock मुनाफा बनाने की कर रहा तैयारी! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ ₹776 तय किया टारगेट प्राइस

हिंडाल्को की सब्सिडियरी Novelis पर अमेरिकी टैक्स का असर, लेकिन लॉन्ग टर्म में उम्मीद बरकरार

Last Updated- May 13, 2025 | 2:30 PM IST
Hindalco Q4 results: Net profit of AB Group company increased by 31.6 percent, earning of Rs 56 thousand crores; Dividend also announced Hindalco Q4 results: AB Group की कंपनी का 31.6 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, 56 हजार करोड़ की कमाई; डिविडेंड का भी ऐलान

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हिंडाल्को के शेयर पर ‘BUY’ यानी खरीदारी की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का टारगेट प्राइस ₹776 रखा गया है, जो मौजूदा भाव ₹652 से करीब 19% ऊपर है। नुवामा ने कहा है कि हिंडाल्को की 100% सब्सिडियरी Novelis के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं, लेकिन अमेरिका में एल्युमिनियम पर लगाए गए 25% इंपोर्ट टैक्स का असर आने वाली तिमाही पर पड़ सकता है।

FY25 की चौथी तिमाही में Novelis का EBITDA (ऑपरेटिंग मुनाफा) 473 मिलियन डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही से 29% ज्यादा है। हर टन पर मुनाफा (EBITDA/ton) बढ़कर 494 डॉलर हो गया, जो पिछली तिमाही से 22% ज्यादा है। यह बढ़त ज्यादा बिक्री और बेहतर प्राइसिंग की वजह से आई है। हालांकि, अमेरिका में अगर 25% टैक्स लागू रहता है, तो FY26 की पहली तिमाही से हर तिमाही पर करीब 40 मिलियन डॉलर का असर पड़ सकता है।

Q1FY26 में कमज़ोरी, लेकिन FY26 में फिर होगा सुधार

नुवामा को उम्मीद है कि FY26 की पहली तिमाही में EBITDA/ton घटकर 450 डॉलर के करीब रह सकता है। लेकिन जैसे-जैसे स्क्रैप की उपलब्धता सुधरेगी और लागत कंट्रोल में आएगी, वैसे-वैसे कंपनी फिर से बेहतर प्रदर्शन करेगी। FY26 में पूरे साल के लिए EBITDA/ton औसतन 500 डॉलर से ऊपर रहने का अनुमान है।

ALSO READ | इन 3 टेक्निकल फैक्टर्स से 5 शेयरों में आने वाली है तूफानी तेजी! देखें टेक्निकल चार्ट

Novelis का कहना है कि स्क्रैप से प्रोडक्शन करना अब भी एल्यूमिनियम स्लैब्स के मुकाबले ज्यादा फायदेमंद है। FY25 में स्क्रैप रीसाइक्लिंग रेट 63% था, जिसे FY26 में और बढ़ाया जाएगा। इससे लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।

कर्ज बढ़ेगा लेकिन कंट्रोल में रहेगा

कंपनी का नेट कर्ज FY25 की चौथी तिमाही में 5.18 अरब डॉलर रहा, जो पिछली तिमाही से 200 मिलियन डॉलर कम है। लेकिन आने वाले सालों में कंपनी बड़ी कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capex) कर रही है। FY26 में Capex का अनुमान 1.9 से 2.2 अरब डॉलर है। इससे कंपनी का कर्ज FY27 तक बढ़कर करीब 5.9 अरब डॉलर हो सकता है। FY25 में कंपनी का नेट कर्ज उसके मुनाफे (EBITDA) के मुकाबले 2.9 गुना था। FY26 में यह बढ़कर करीब 3.5 गुना हो सकता है, क्योंकि कंपनी बड़े पैमाने पर निवेश (capex) कर रही है।

ALSO READ | ₹130 का लेवल टच करेगा PSU Bank Stock, Q4 में 82% बढ़ा मुनाफा; ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह

हालांकि अमेरिका में टैक्स की वजह से FY26 की पहली तिमाही में दबाव रह सकता है, लेकिन नुवामा को भरोसा है कि आगे चलकर कंपनी की स्थिति मजबूत होगी। टैक्स में राहत की उम्मीद, लागत पर कंट्रोल और स्क्रैप पर बढ़ती निर्भरता से FY26 में सुधार की पूरी संभावना है। इसी आधार पर नुवामा ने हिंडाल्को को ‘BUY’ रेटिंग दी है और टारगेट ₹776 तय किया है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल जानकारी के लिए है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लें।

First Published - May 13, 2025 | 2:08 PM IST

संबंधित पोस्ट