facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

3-4 हफ्तों में HUDCO, Tata Tech समेत ये 4 स्टॉक्स दिखाएंगे अच्छी तेजी! ब्रोकरेज की दांव लगाने की सलाह; चेक करें TGT, SL

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने 4 शेयरों में अगले 3-4 हफ्तों में तेज़ी की संभावना जताई, टेक्निकल चार्ट्स पर दिए मजबूत संकेत

Last Updated- May 19, 2025 | 2:50 PM IST
HUDCO

शेयर बाजार में निवेश के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने कुछ प्रमुख कंपनियों के स्टॉक्स का तकनीकी विश्लेषण किया है। इस रिपोर्ट में उन स्टॉक्स की संभावित BUY रेंज, स्टॉप लॉस और संभावित उछाल के स्तरों की जानकारी दी गई है। इन स्टॉक्स में अगले 3 से 4 हफ्तों में अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई गई है। आइए विस्तार से जानते हैं कि कौन-कौन से स्टॉक्स एक्सिस सिक्योरिटीज की नजर में हैं और उनमें निवेश के क्या संकेत हैं।

1. Exide Industries Ltd.

मौजूदा कीमत (CMP): 393
BUY रेंज: 389-383
स्टॉप लॉस: 369
अपसाइड: 9% से 13%

Exide Industries ने अपनी गिरती हुई चैनल लाइन से ऊपर मजबूत ब्रेकआउट दिया है, जो मीडियम टर्म में तेजी की शुरुआत बताता है। यह स्टॉक 318 के स्तर पर 61.8% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट का मजबूत समर्थन पा चुका है, जिससे इसकी नींव मजबूत हुई है। 20-सप्ताह की मूविंग एवरेज 370 के ऊपर बंद होने से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं। साथ ही, रिलीटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) ने अपनी सिग्नल लाइन को पार करते हुए ताज़ा खरीद संकेत दिया है। इसके चलते इस स्टॉक के 420 से 435 के स्तर तक पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…Q4 results today

2. Housing & Urban Development Corporation Ltd. (HUDCO)

मौजूदा कीमत (CMP): 234
BUY रेंज: 232-228
स्टॉप लॉस: 215
अपसाइड: 13% से 17%

HUDCO ने मीडियम टर्म की नीचे की ओर ढलान वाली ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए 230 के ऊपर मजबूती दिखाई है। यह स्टॉक 20, 50, 100 और 200-दिन की मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती दर्शाता है। weekly RSI ने भी अपनी सिग्नल लाइन को पार कर एक नया खरीद संकेत दिया है। साथ ही, RSI का डबल बॉटम पैटर्न भी इसकी तेजी की पुष्टि करता है। इस स्टॉक के 260 से 270 के स्तर तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

3. Tata Technologies Ltd

मौजूदा कीमत (CMP): 751
BUY रेंज: 740-726
स्टॉप लॉस: 685
अपसाइड: 13% से 18%

Tata Technologies ने अपने डेली चार्ट पर एक इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न को तोड़ते हुए 725 के ऊपर मजबूती दिखाई है।यह ब्रेकआउट मध्यम अवधि में गिरावट वाले चैनल से बाहर निकलने का संकेत देता है। साथ ही, इस शेयर का दाम रोजाना के बॉलींजर बैंड के ऊपर भी पहुंच गया है, जो एक अच्छा खरीदने का संकेत है। रोजाना और हफ्ते भर के रिलीटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी पॉजिटिव हैं, जो बताते हैं कि इस शेयर की तेजी बनी रहेगी। इसलिए, इस शेयर के दाम 829 से 865 तक पहुंच सकते हैं।

यह भी पढ़ें…सिर्फ 40 दिनों में LIC को ₹1.78 लाख करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, जानिए किन शेयरों ने दिलाया तगड़ा रिटर्न

4. Container Corporation of India Ltd. (CONCOR)

मौजूदा कीमत (CMP): 731
BUY रेंज: 722-708
स्टॉप लॉस: 668
अपसाइड: 13% से 17%

CONCOR ने अपने डेली चार्ट पर एक एसेंडिंग ट्रायंगल पैटर्न को तोड़ा है, जो मीडियम टर्म में तेजी की वापसी का संकेत है। इस ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेज वृद्धि देखी गई है, जो बाजार की मजबूत भागीदारी दिखाता है। डेली RSI 50 के ऊपर बना हुआ है और नीचे की ढलान वाली ट्रेंडलाइन को पार कर सकारात्मक संकेत दे रहा है। इस स्टॉक के 809 से 835 के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। यह खरीदारी की सलाह नहीं है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 19, 2025 | 2:50 PM IST

संबंधित पोस्ट