facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Auto Sales In May 2025: डबल डिजिट में बढ़ी M&M, TVS और Toyota की बिक्री, Tata Motors को लगा झटका; जानिए किस कंपनी ने बेची कितनी गाड़ियां

टाटा मोटर्स की मई में कुल वाहन बिक्री 9% घटकर 70,187 यूनिट रही है। कंपनी ने मई, 2024 में 76,766 वाहन बेचे थे।

Last Updated- June 01, 2025 | 6:52 PM IST
Auto Sales In May 2025:

Auto Sales In May 2025: भारत की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां- जैसे टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीवीएस मोटर, किआ इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर- चौथी तिमाही के नतीजों के बाद अब मई 2025 के वाहन बिक्री आंकड़े जारी कर रही हैं। एक ओर जहां महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टीवीएस मोटर, किआ इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जैसी कंपनियों ने बिक्री में दो अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की, वहीं टाटा मोटर्स को सालाना आधार पर 9% की गिरावट का सामना करना पड़ा। आइए जानें कि बीते महीने किस ऑटो कंपनी ने कितनी गाड़ियां बेचीं।

M&M की वाहन बिक्री 17% बढ़ी, मई में बेच डाले 84,110 यूनिट

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की मई में कुल वाहन बिक्री 17% बढ़कर 84,110 यूनिट रही है। मुंबई स्थित कंपनी ने रविवार को बताया कि बहुद्देशीय वाहन खंड में, इस दौरान उसने घरेलू बाजार में 21% की वृद्धि के साथ 52,431 वाहन बेचे। यह आंकड़ा पिछले साल के मई माह में 43,218 यूनिट रहा था।

M&M के सीईओ- वाहन खंड नलिनिकांत गोलागुंटा ने कहा, “अपने उत्पादों की निरंतर मांग के कारण, हम अपने आईसीई और बैटरी-इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) पोर्टफोलियो में उद्योग-अग्रणी वृद्धि हासिल करने में सक्षम हुए।”

कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 38,914 यूनिट रही, जबकि मई, 2024 में यह 35,237 इकाई थी। मई में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू और निर्यात) 40,643 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 37,109 यूनिट थी।

Also read: GST Collection: GST से सरकार की तिजोरी मालामाल, मई में भी कलेक्शन ₹2 लाख करोड़ के पार

Tata Motors बिक्री 9% घटी, मई में बिके 70,187 वाहन

टाटा मोटर्स की मई में कुल वाहन बिक्री 9% घटकर 70,187 यूनिट रही है। कंपनी ने मई, 2024 में 76,766 वाहन बेचे थे। टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 10% घटकर 67,429 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 75,173 यूनिट थी। मई में यात्री वाहनों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11% घटकर 42,040 यूनिट रह गई। कमर्शियल वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 29,691 यूनिट्स से 5% घटकर 28,147 यूनिट रह गई।

किआ इंडिया की बिक्री मई में 14% बढ़ी

किआ इंडिया ने रविवार को बताया कि मई में घरेलू बाजार में उसकी थोक बिक्री सालाना आधार पर 14% बढ़ी। कंपनी ने पिछले महीने 22,315 यूनिट्स बेचीं, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 19,500 यूनिट था।

किआ इंडिया ने एक बयान में कहा कि हाल ही में पेश की गई कैरेंस क्लैविस को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, ”मई में हमारी मजबूत बिक्री विभिन्न क्षेत्रों में किआ की पेशकशों के असर को दर्शाती है।”

Also read: भारतीय शेयर बाजार में बढ़ा विदेशी निवेशकों का भरोसा, मई 2025 में FPI ने किया ₹19,860 करोड़ का जबरदस्त निवेश

TVS मोटर की वाहन बिक्री मई में 17% बढ़ी

टीवीएस मोटर कंपनी की मई में कुल बिक्री 17% की वृद्धि के साथ 4,31,275 यूनिट रही है। कंपनी ने पिछले साल मई में कुल 3,69,914 गाड़ियां बेची थीं। टीवीएस मोटर कंपनी ने रविवार को बयान में कहा कि मई में दोपहिया वाहन बिक्री में 16% की वृद्धि हुई। इस सेगमेंट में बिक्री मई में बढ़कर 4,16,166 यूनिट हो गई, जो मई, 2024 में 3,59,590 यूनिट थी। घरेलू दोपहिया वाहन सेगमेंट में बिक्री 14% बढ़कर 3,09,287 यूनिट हो गई, जो पिछले साल मई में 2,71,140 यूनिट थी।

मई में तिपहिया वाहनों की बिक्री 46% बढ़कर 15,109 यूनिट हो गई। मई में कंपनी का कुल निर्यात 22% बढ़कर 1,18,437 यूनिट हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 96,966 गाड़ियों का निर्यात हुआ था।

Toyota ने मई में बेच डाले 30,864 गाड़ियां

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की बिक्री मई में सालाना आधार पर 22% बढ़कर 30,864 यूनिट रही है। पिछले महीने घरेलू बाजार में डीलरों को कंपनी की थोक बिक्री 29,280 यूनिट रही, जबकि निर्यात 1,584 यूनिटरहा। मई, 2024 में टीकेएम ने कुल 25,273 वाहन बेचे थे।

कंपनी के उपाध्यक्ष, बिक्री-पुरानी कार कारोबार वरिंदर वाधवा ने बयान में कहा, ‘‘मॉनसून की शुरुआत और सामान्य से बेहतर बारिश के संकेतों से आगामी महीनों में हम बाजार धारणा को लेकर आशान्वित हैं, खासकर ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों को लेकर।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - June 1, 2025 | 6:45 PM IST

संबंधित पोस्ट