facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

बजाज ऑटो ने लॉन्च की Pulsar N125; फुल टंकी में चलेगी 500 किलोमीटर, जानें एवरेज से लेकर क्या हैं फीचर्स

पल्सर N125 दो अलग-अलग वेरिएंट्स और कई आकर्षक रंगों में पेश की गई है। इसमें एलईडी डिस्क Bluetooth वेरिएंट और एलईडी डिस्क वेरिएंट शामिल हैं।

Last Updated- October 22, 2024 | 5:55 PM IST

Pulsar N125 price: बजाज ऑटो ने अपनी मशहूर बाइक पल्सर का एक नया मॉडल Pulsar N125 लॉन्च किया है। यह बाइक नई जनरेशन के डिज़ाइन समेत स्पोर्टी परफॉर्मेंस और शहर में इस्तेमाल को ध्यान में रख कर तैयार की गई है।

बता दें कि बजाज ऑटो ने पल्सर को सबसे पहले 2001 में लॉन्च किया था। इसके बाद से कंपनी इसके कई मॉडल पेश कर चुकी है। कंपनी के अनुसार, भारत में पल्सर के 3 लाख से अधिक कस्टमर हैं और पल्सर N सीरीज में स्टाइल, रिफाइनमेंट और रोमांचक राइड क्वालिटी का मेल, साथ ही मॉडर्न तकनीक का समावेश किया गया है।

पल्सर N125 की कीमत

पल्सर N125 दो अलग-अलग वेरिएंट्स और कई आकर्षक रंगों में पेश की गई है। इसमें एलईडी डिस्क Bluetooth वेरिएंट और एलईडी डिस्क वेरिएंट शामिल हैं। दिल्ली में पल्सर N125 की एक्स शोरूम कीमत 94,707 रुपये से शुरू हैं।

टैंक फुल में कितनी चलेगी ?

कंपनी के अनुसार, बजाज पल्सर N125 का औसत माइलेज 46.9 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है। पल्सर N125 में 9.5लीटर का फ्यूल टैंक है, जिसका मतलब है कि यह फुल टैंक पर 500 किलोमीटर के आस-पास चलेगी।

Pulsar N125 के खास फीचर्स

पल्सर N125 को सुपरमोटार्ड के प्रपोर्शंस से प्रेरित होकर डिज़ाइन किया गया है। इसका डिज़ाइन जबरदस्त और लाइटवेट है। हालांकि, वजन कम होने के बावजूद इसकी कार्यक्षमता और मजबूती पर फर्क नहीं पड़ता है।

बजाज का कहना है कि N125 का डिज़ाइन शहर के ट्रैफिक को आसानी से चीरते हुए आगे बढ़ने के लिए परफेक्ट है। इसलिए, इस बाइक को चलाते समय रोमांचक और सहज राइडिंग का अनुभव मिलता है।

थाई सपोर्ट पर ख़ास ध्यान

स्कल्प्टेड फ्यूल टैंक को बेहद सटीकता के साथ डिज़ाइन किया गया है, ताकि राइडर्स को मज़बूत थाई सपोर्ट मिल सके। इससे बाइक की आत्मविश्वास बढ़ाने वाली स्टान्स और भी मज़बूत हो जाती है। यह बाइक भले ही वजन में हल्की हो, लेकिन इस टैंक की वजह से यह बाइक दिखने में भरी-भरी और मस्क्युलर लगती है।

पल्सर का यह नया मॉडल 124.58 सीसी के इंजन से लैस हैं , जो 12 PS की पावर, 8500 rpm और 6000 rpm पर 11 Nm का टॉर्क पैदा करता है N125 में काउंटर बैलेंसर भी है, जिससे रिफाइन्ड राइडिंग का असली अनुभव मिलता है। यह पहली पल्सर है जिसमें इंटिग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (ISG) है, जो स्मूथ, साइलेंट और भरोसेमंद स्टार्ट प्रदान करता है।

बिना जेब से फोन निकाले उठा सकेंगे कॉल

इसके अलावा N125 के पूरी तरह डिजिटल LCD कंसोल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है। इससे राइडर को कॉल उठाने या काटने तथा मिस्ड कॉल और मैसेज अलर्ट्स के साथ-साथ फ्यूल और इकॉनॉमी रीडिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

First Published - October 22, 2024 | 5:55 PM IST

संबंधित पोस्ट