facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Bharat Mobility Global Expo 2025: Tesla को दुनिया भर में टक्कर देने वाली VinFast का निर्यात केंद्र बनेगा भारत

तमिलनाडु के तुतुकुडी में कंपनी का कारखाना बन रहा है और वहीं से वह प​श्चिम एशिया तथा अफ्रीका को निर्यात करने की योजना बना रही है।

Last Updated- January 19, 2025 | 10:34 PM IST
Bharat Mobility Global Expo 2025: India will become the export center of VinFast VinFast का निर्यात केंद्र बनेगा भारत

Bharat Mobility Global Expo 2025: टेस्ला को दुनिया भर में टक्कर देने वाली वियतनाम की नामी कंपनी विनफास्ट भारत को निर्यात के लिए अपना अड्डा बनाने को तैयार है। तमिलनाडु के तुतुकुडी में कंपनी का कारखाना बन रहा है और वहीं से वह प​श्चिम एशिया तथा अफ्रीका को निर्यात करने की योजना बना रही है। कंपनी के एक शीर्ष ​अ​धिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करीब 200 करोड़ डॉलर के निवेश से बन रहे इस कारखाने का पहला चरण 2025 के मध्य तक चालू होने की उम्मीद है। विनफास्ट की नजर भारत में ईवी के लिए पूरा तंत्रा तैयार करने पर है। समूह की कंपनी वी-ग्रीन के तहत वह बैटरी बनाएगी और चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी।

वी-ग्रीन ऐसे निवेशकों की तलाश करेगी, जो भारत में चार्जिंग ढांचा लगाने के लिए रकम खर्च करने को तैयार हो। यह विनफास्ट से अलग कंपनी है लेकिन उसके संस्थापक भी फाम नात वुओंग हैं। विनफास्ट ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शनिवार को भारतीय बाजार के लिए अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन दिखाया। नैस्डैक में सूचीबद्ध इस कंपनी ने दो पूरी तरह इलेक्ट्रिक प्रीमियम एसयूवी वीएफ7 और वीएफ6 से पर्दा हटाया। दोनों गाड़ियां इसी साल पेश की जाएंगी। ऐसे सात वाहन बाजार में उतारने की कंपनी की योजना है।

विनफास्ट ए​शिया के मुख्य कार्या​धिकारी फाम सान चाउ ने बिज़नेस स्टैंडर्ड द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमने तुतुकुडी को इसलिए चुना क्योंकि यह बंदरगाह और हवाई अड्डे के काफी करीब है। इससे हमें निर्यात करने में मदद मिलेगी। वियतनाम में हमारे दो कारखाने पहले ही हैं, जिनमें एक की क्षमता 50,000 वाहन और दूसरे की क्षमता करीब 1 लाख वाहन है। भारतीय बाजार के अलावा हमारी नजर पश्चिम एशिया और शायद अफ्रीका पर हमारी नजर रहेगी।’

कारखाने पर शुरुआत में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया जाएगा। चाउ ने कहा कि स्थानीयकरण चर्चा का विषय रहा है और कंपनी भारत में बैटरी बनाने पर भी विचार करेगी। उन्होंने कहा, ‘हमें वाहनों में स्थानीय पुट ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना होगा। शुरू में देश के सभी महानगरों और बड़े शहरों में हमारे डीलर पार्टनर होंगे।’ वी-ग्रीन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह भारत में साथ में निवेश करने वालों को तलाशेगी।

चाउ ने कहा, ‘हम यहां लंबे समय तक बने रहने और अपने तुतुकुडी कारखाने में निवेश की योजना के साथ आए हैं। हमारा कारखाना अभी बन रहा है और इस साल की पहली छमाही या दूसरी छमाही के आरंभ में तैयार हो जाएगा।’ तमिलनाडु में विनफास्ट का इलेक्ट्रिक वाहन कारखाना लगने ले स्थानीय स्तर पर 3,000 से 3,500 रोजगार आने की उम्मीद है।

विनफास्ट इंडिया में डिप्टी सीईओ (सेल्स एवं मार्केटिंग) अश्विन अशोक पाटिल ने कहा, ‘भारतीय बाजार के लिहाज से बने हमारे प्रीमियम एसयूवी वीएफ7 और वीएफ6 की बिक्री इस साल की दूसरी छमाही में शुरू होने की उम्मीद है। विनफास्ट भारत के सभी प्रमुख शहरों में अपनी ओम्नी चैनल के साथ डीलर नियुक्त कर रही है।’

चाउ ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि प्रीमियम एसयूवी वीएफ7 और वीएफ6 भारतीय बाजार में नाटकीय बदलाव लाएंगे। एक्सपो में हमारी मौजूदगी बताती है कि भारतीय बाजार के लिए हम कितनी दृढ़ता के साथ आए हैं औकर टिकाऊ मोबिलिटी समाधान तथा उन्नत प्रौद्योगिकी के लिए हमारे नजरिया कितना साफ है।’

उन्होंने कहा कि इस साल कंपनी बाजार में अपने दो वाहन उतारेगी। प्रीमियम कार विनिर्माता के रूप में खुद को स्थापित करने और भारतीय उच्च मध्यवर्ग के लिए विनफास्ट सात मॉडल तैयार कर रही है। कंपनी के वाहनों में काफी अच्छी सुविधाएं और डीलरों की मदद की अच्छी नीति है। उसके वाहनों में दस साल की वारंटी और पट्टे पर बैटरी देने की सुविधा भी है।

First Published - January 19, 2025 | 10:34 PM IST

संबंधित पोस्ट