facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Challenge Accepted: मस्क ने बताई लोकेशन, फाइट के लिए तैयार मेटा के मालिक जुकरबर्ग

मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, 'अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं।'

Last Updated- June 22, 2023 | 5:33 PM IST
Challenge Accepted: Musk reveals location, Zuckerberg ready for fight

ट्विटर के सीईओ ईलॉन मस्क (Elon Musk) की सुर्खियों में बने रहने की बात कोई नई नहीं है। उनके ट्वीट पर लोग जमकर हंसी- मजाक करते हैं, लेकिन इसबार कुछ और ही होने वाला है। ट्विटर के मालिक मस्क और मेटा के मालिक एक ऐसे अखाड़े में उतरने वाले हैं, जिसे केज फाइट कहते हैं। हाल ही में मेटा के सीईओ मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को केज फाइटिंग के लिए चैलेंज दिया था, जिस पर जुकरबर्ग सहमत भी हो गए और जवाब में ट्वीट कर कहा, ‘सेंड मी लोकेशन’ यानी जहां लड़ना है उसका पता भेजिए। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही दो दिग्गजों के बीच अखाड़े में फाइट हो सकती है।

क्यों हो रही इन दो दिग्गजों में फाइट ?

मेटा ने हाल ही में कहा था कि वह ट्विटर को टक्कर देने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उतारने जा रही है। इस खबर को अमेरिका के एक अखबार डेली मेल ने पब्लिश किया था। फिर क्या था, लोगों ने ट्विटर पर शेयर करना शुरू कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा ट्वीट जो फेमस हुआ वह था ALX नाम के एक ट्विटर यूजर का। यह इसलिए फेमस हो गया क्योंकि इस यूजर के शेयर करते ही मस्क ने जुकरबर्ग को चिढ़ाते हुए रिप्लाई किया ‘ज़क माई ?’।

क्या है फाइट की वजह?

गौरबतल है कि मेटा वही कंपनी है जिसके अंडर में फेसबुक,इंस्टाग्राम और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आते हैं जिसे पूरी दुनिया में करोड़ों लोग यूज करते हैं। अब खबर आ रही है कि मेटा थ्रेड नाम का ऐप लाने वाली है जो ट्विटर की ही तरह होगा और इसे टक्कर देगी। इसमें एक और खास बात यह भी हो सकती है कि अगर कोई यूजर इंस्टाग्राम या फेसबुक पर कोई कंटेंट शेयर करता है तो वह इस ऐप पर भी ऑटोमेटिक तौर पर अपलोड हो जाएगी और शेयर की जा सकेगी।

मस्क के लिए आसान नहीं ये केज फाइट

बता दें कि 39 वर्ष के मेटा के मालिक कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने ब्राजीलियन फाइट आर्ट जिउ-जित्सु में ट्रेनिंग ली है और उन्होंने हाल ही में जिउ-जित्सु टूर्नामेंट में भी जीत हासिल की थी, जिसमें उन्होंने एक उबर इंजीनियर को हराकर दो पदक हासिल किए थे।

जुकरबर्ग ने यह भी बताया कि उन्होंने मर्फ चैलेंज वर्क आउट को भी पूरा किया है। यह कोई आसान वर्क आउट नहीं है, इसमें 1 मील दौड़ना, 100 पुश-अप्श, 200 प्रेस-अप्स और 300 स्क्वैट्स करने होते हैं। और यह सब मार्क ने 39 मिनट 58 सेकंड में पूरा किया है।

Also read: हैकर ने खोजा Tesla का एक छिपा हुआ फीचर ‘Elon mode’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

51 साल के मस्क ने भी यह बताया कि वह भी कोई कमजोर फाइटर नहीं हैं। उन्होंने कई बार साउथ अफ्रीका में स्ट्रीट फाइट में हिस्सा लिया है।

मस्क ने दिया जवाब

ट्विटर पर एक सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए मस्क ने मेटा के मालिक जुकरबर्ग को मजाक में कहा, ‘अगर वह चाहें तो मैं केज फाइट के लिए तैयार हूं। इस ट्वीट का मार्क जुकरबर्ग ने स्क्रीनशॉट लिया और अपनी स्टोरी लगाते हुए कहा- सेंड मी लोकेशन और चैलेंज को स्वीकार कर लिया।

Also read: जुलाई में लॉन्च के पहले Kia Seltos 2023 की फोटो आईं सबके सामने

मस्क ने दो शब्दों में इसका जवाब दिया: ‘वेगास ऑक्टागन।’ यानी मस्क वेगास ऑक्टागन में फाइट करने के लिए तैयार हैं। द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि मस्क इसको लेकर सीरियस हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह फाइट दोनों तरफ से स्वीकार कर ली गई है और हो भी सकती है।

First Published - June 22, 2023 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट