facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

November Auto Sales: त्योहार, सहालग की धूम में रिकॉर्ड बना गई गाड़ियों की बिक्री

दोपहिया श्रेणी में खुदरा बिक्री नवंबर में दमदार रही। दीवाली के त्योहारी जोश और देहात में बढ़े हौसले के बीच इनकी बिक्री अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई।

Last Updated- December 06, 2023 | 9:39 PM IST
SIAM

नवंबर में देसी बाजार में वाहनों की खुदरा बिक्री 28.54 लाख पर पहुंच गई, जो रिकॉर्ड आंकड़ा है। इससे पहले मार्च 2020 में खुदरा बाजार में 25.69 लाख वाहन बिके थे। उसी दौरान वाहन उद्योग में बीएस4 की जगह बीएस6 उत्सर्जन मानदंड लागू किया जा रहा था। पिछले साल नवंबर में 24.09 लाख वाहन बिके थे, जिनके मुकाबले इस बार बिक्री 18 फीसदी बढ़ी।

वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक त्योहारी सीजन के साथ ही शादियों ने भी बिक्री बढ़ाई। नवंबर-दिसंबर में करीब 38 लाख शादियां हो रही हैं। नवंबर में दोपहिया बिक्री में 21 फीसदी, तिपहिया बिक्री में 23 फीसदी और चारपहिया बिक्री में 17 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। मगर ट्रैक्टरों की बिक्री में 21 फीसदी और वा​णि​ज्यिक वाहनों की बिक्री में 2 फीसदी कमी आई। दोपहिया और चारपहिया ने तो अब तक का सबसे ऊंचा बिक्री आंकड़ा छू लिया। पिछले महीने 22.47 लाख दोपहिया बिके, जो मार्च 2020 की 20.7 लाख की रिकॉर्ड बिक्री से ज्यादा है। अक्टूबर, 2022 में सबसे ज्यादा 3.57 लाख यात्री वाहन बिके थे मगर इस नवंबर में 4,000 ज्यादा वाहन बिके।

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘त्योहार और शादी-ब्याह का असली असर दोपहिया की बिक्री पर दिखा। हमें उम्मीद है कि रिकॉर्ड बिक्री कराने वाली रफ्तार अभी बरकरार रहेगी। मगर यात्री वाहनों का भारी स्टॉक अब भी चिंता की बात है।’

अक्टूबर में डीलरों के पास इतने यात्री वाहन इकट्ठे हो गए थे कि उन्हें खपाने में 63 से 66 दिन लग सकते थे। स्टॉक में मामूली कमी आई है और अब भी इसे खपाने में 61 से 64 दिन लग जाएंगे। सिंघानिया ने कहा, ‘स्टॉक में केवल दो दिन की कमी आई गहै। हमने भारी स्टॉक के बारे में सायम को लिखा है।’

दोपहिया श्रेणी में खुदरा बिक्री नवंबर में दमदार रही। दीवाली के त्योहारी जोश और देहात में बढ़े हौसले के बीच इनकी बिक्री अब तक की सबसे अधिक ऊंचाई पर पहुंच गई। नए एवं बेहतर मॉडल आने से भी बिक्री की रफ्तार बढ़ी। इले​क्ट्रिक वाहनों की बिक्री भी काफी उत्साहजनक रही।

सिंघानिया ने कहा, ‘वा​णि​ज्यिक वाहनों के लिए नवंबर चुनौती भरा रहा। बेमौसम बारिश के कारण फसल खराब हुई, जिससे ढुलाई भी कम हुई। नकदी नहीं आने या डिलिवरी में देर जैसी समस्यों ने भी बिक्री बिगाड़ी। पांच राज्यों में चुनाव का भी बिक्री पर असर रहा, जिससे त्योहारी तेजी और पर्यटन में इजाफे के कारण बसों की बिक्री से मिला सहारा कारगर नहीं रहा।’

नवंबर में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री पिछले नवंबर से 26 फीसदी बढ़ गई। होंडा मोटरसाइकल ऐंड स्कूटर इंडिया की बिक्री में 11 फीसदी और टीवीएस मोटर की बिक्री में 34 फीसदी वृद्धि हुई। मारुति सुजूकी की बिक्री 20 फीसदी बढ़ी और ह्युंडै मोटर इंडिया ने 8 फीसदी और टाटा मोटर्स ने 30 फीसदी इजाफा दर्ज किया।

पॉपुलर ग्रुप के साजू कुट्टुकरन थॉमस ने कहा, ‘बिना बिके वाहनों का भारी स्टॉक चिंताजनक है। मगर डीलरों के साथ ऐसा उतार-चढ़ाव होता रहता है। मुझे लगता है कि साल के अंत में होने वाली बिक्री से स्टॉक काफी कम हो जाएगा। बिक्री में तो हर महीने नए रिकॉर्ड बनने की उम्मीद है।’

First Published - December 6, 2023 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट