facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

सड़क पर आने से पहले ही शुरू हो गया Mahindra Thar ROXX का भौकाल, 1 घंटे में ही बुक हो गए 1.76 लाख यूनिट

Mahindra Thar ROXX: महिंद्रा की Thar ROXX के लिए दीवानगी दिलजीत और कोल्डप्ले के कंसर्ट से कम नहीं रही।

Last Updated- October 03, 2024 | 6:53 PM IST
The hype for Mahindra Thar ROXX started even before it hit the road, 1.76 lakh units were booked within 1 hourसड़क पर आने से पहले ही शुरू हो गया Mahindra Thar ROXX का भौकाल, 1 घंटे में ही बुक हो गए 1.76 लाख यूनिट

Mahindra Thar ROXX sets record: फैंस के दिलों पर राज करने वाले मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अपने दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर (Dil-Luminati India Tour) और मुंबई में होने वाले कोल्डप्ले के कंसर्ट, Music of the Spheres दोनों इवेंट की टिकटें खुलने के बाद महज कुछ सेकेंड्स में ही बुक हो गईं। धड़ेल्ले हो रही बुकिंग की चर्चा अभी इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर ही रही थी कि इसी बीच, महिंद्रा ने अपनी भौकाली एसयूवी Thar ROXX की बुकिंग आज शुरू की। महिंद्रा की Thar ROXX के लिए दीवानगी दिलजीत और कोल्डप्ले के कंसर्ट से कम नहीं रही।

पहले 60 मिनटों में ही बुक हो गए 1.76 लाख यूनिट

सड़कों पर उतरने से पहले ही Thar ROXX का भौकाल शुरू हो गया है। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने अपने नए लॉन्च किए Thar ROXX के साथ ऑटोमोटिव सेगमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। एक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि बुकिंग विंडो खुलने के पहले 60 मिनट के भीतर इस मॉडल की 1.76 लाख बुकिंग्स दर्ज की गईं। यह किसी भी महिंद्रा मॉडल के लिए पहले दिन की सबसे ज्यादा बुकिंग्स का रिकॉर्ड है, जो ब्रांड की बाजार में मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

ग्राहकों को दशहरा से Thar ROXX की डिलीवरी शुरू करेगी महिंद्रा

शेयर बाजार को दी गई सूचना में कंपनी ने बताया कि Thar ROXX की डिलीवरी दशहरा के पावन अवसर 12 अक्टूबर से शुरू होगी। महिंद्रा ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि कंपनी अगले तीन हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से संभावित डिलीवरी शेड्यूल की जानकारी देगी। इस बीच, Thar ROXX की बुकिंग्स सभी महिंद्रा डीलरशिप्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खुली रहेंगी।

Also read: Hyundai Motor India IPO: इस तारीख को ओपन हो सकता है अबतक का सबसे बड़ा आईपीओ, प्राइस बैंड का इंतजार भी होगा खत्म

Thar ROXX की पावर और परफॉर्मेंस पर रहेगी सबकी नजरें

Thar ROXX, महिंद्रा की लोकप्रिय ऑफरोडर एसयूवी थार (Thar) का लेटेस्ट संस्करण, एक पांच-दरवाजों वाली SUV है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। 12.99 लाख रुपये की प्रतिस्पर्धात्मक शुरुआती कीमत के साथ, इसे व्यापक ग्राहक वर्ग को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी विशेष अपील से परे जाकर अधिक लोगों को लक्षित करता है। पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर mStallion टर्बो इंजन है, जो 160 bhp की पावर और 330 Nm का टॉर्क देता है, जबकि डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर mHawk इंजन है, जो 150 bhp की पावर और समान टॉर्क प्रदान करता है। दोनों वेरिएंट्स में छह-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प है, जो अलग-अलग ड्राइविंग प्राथमिकताओं के अनुसार लचीलापन और सुविधा प्रदान करता है।

Mahindra Thar Roxx की कीमत

महिंद्रा की Thar ROXX छह वेरिएंट्स MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L, and AX7L में उपलब्ध है।

नीचे Thar ROXX के वेरिएंट के हिसाब से एक्स-शोरूम कीमतें दी गई हैं:

– MX1 RWD Petrol MT: Rs 12.99 lakh

– MX1 RWD Diesel MT: Rs 13.99 lakh

– MX3 RWD Petrol AT: Rs 14.99 lakh

– MX3 RWD Diesel MT: Rs 15.99 lakh

– AX3L RWD Diesel MT: Rs 16.99 lakh

– MX5 RWD Diesel MT: Rs 16.99 lakh

– AX5L RWD Diesel AT: Rs 18.99 lakh

– AX7L RWD Diesel MT: Rs 18.99 lakh

– AX7L RWD Petrol AT: Rs 19.99 lakh

– AX7L RWD Diesel AT: Rs 20.49 lakh

– MX5 4WD Diesel MT: Rs 18.79 lakh

– AX7L 4WD Diesel MT: Rs 20.99 lakh

– AX5L 4WD Diesel AT: Rs 20.99 lakh

– AX7L 4WD Diesel AT: Rs 22.49 lakh

First Published - October 3, 2024 | 6:53 PM IST

संबंधित पोस्ट