facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Zerodha ने शेयरों, ETF और इंडाइसेस के लिए पेश किया नया टूल, यूजर्स आसानी से देख सकेंगे प्रमुख मैट्रिक्स

यह फंडामेंटल विजेट यूजर्स के लिए एक उपयोगी टूल है, जो काइट वेब प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

Last Updated- July 02, 2024 | 2:35 PM IST
Running a broking firm is a difficult task, Zerodha co-founders expressed concern over excessive regulations ब्रोकिंग फर्म चलाना कठिन काम, Zerodha के को-फाउंडर्स ने अत्यधिक नियमों पर जताई चिंता

स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी जेरोधा (Zerodha) ने निवेशकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अपने काइट प्लेटफॉर्म (Kite platform) पर एक नया फीचर लॉन्च किया है। तिजोरी (Tijori) द्वारा ऑपरेट होने वाले इस फंडामेंटल विजेट (widget) की शुरुआत का मकसद यूजर्स या निवेशकों को सीधे काइट ऐप पर शेयरों, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) और सूचकांकों (indices) की गहरी जानकारी (deep insights) प्रदान करना है। इससे पहले, निवेशकों को फंडामेंटल डेटा जुटाने के लिए कई प्लेटफार्मों पर नेविगेट करना पड़ता था।

प्रमुख मैट्रिक्स तक यूजर्स की पहुंच होगी आसान

नया विजेट एक ही डैशबोर्ड से वैल्यूएशन, उत्पादों और भौगोलिक क्षेत्रों के आधार पर राजस्व विश्लेषण, वित्तीय सारांश, सहकर्मी तुलना (peer comparisons) और शेयरहोल्डिंग पैटर्न जैसे प्रमुख मेट्रिक्स तक विस्तृत पहुंच प्रदान करेगा।

जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ ने कहा, “हम निवेश रणनीतियों में मौलिक विश्लेषण के महत्व को समझते हैं।”

यह फंडामेंटल विजेट यूजर्स के लिए एक उपयोगी टूल है, जो काइट वेब प्लेटफॉर्म और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है। विजेट को एक्सेस करने के लिए, यूजर्स या तो काइट वेब प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेक्स्ट मेनू (context menu) खोल सकते हैं या काइट मोबाइल ऐप के भीतर इंस्ट्रूमेंट (instrument) पर स्वाइप कर सकते हैं।

Also read: Adani Airports IPO: गौतम अदाणी की नजर एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग पर, यहां जाने संभावित टाइमलाइन

इस नए विजेट की मुख्य विशेषताएं-

1. Overview tab: ओवर व्यू टैब पीई रेशियो, 52-सप्ताह के हाई/लो लेवल और क्षेत्रीय बेंचमार्क के मुकाबले तुलनात्मक स्टॉक प्राइस चार्ट जैसे परफॉर्मेंस मैट्रिक्स का एक स्नैपशॉट पेश करेगा। इसके अलावा, विशेष सूचकांक सौर ऊर्जा और पॉलिमर जैसे क्षेत्रों में तुलना की अनुमति देंगे।

2. Revenue mix tab: यह टैब यूजर्स को बताएगा कि कंपनियां विभिन्न उत्पादों और भौगोलिक स्थानों पर राजस्व कैसे उत्पन्न करती हैं। यह भू-राजनीतिक घटनाओं के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे निवेशकों को शेयरों के प्रदर्शन पर संभावित प्रभावों का आकलन करने में मदद मिलती है।

3. Events tab: यह टैब यूजर्स को कमाई के आंकड़े जारी होने, डिविडेंड, बोनस और स्टॉक स्प्लिट जैसी कॉर्पोरेट गतिविधियों के बारे में अपडेट करेगा।

4. Financials tab: यह टैब यूजर्स को तिमाही नतीजों की विस्तृत जानकारी, वित्तीय सारांश, सहकर्मी तुलना, और प्रमोटरों, घरेलू, विदेशी और खुदरा निवेशकों के बीच गिरवी रखे गए शेयरों और स्वामित्व टूटने सहित शेयरहोल्डिंग पैटर्न की पूरी जानकारी देगा।

5. ETF tab: ईटीएफ के लिए, विजेट प्रदर्शन सारांश, ट्रैकिंग अंतर, परिसंपत्ति आवंटन, सेक्टोरल एक्सपोजर और बुनियादी बातों और ऐतिहासिक प्रदर्शन के आधार पर तुलनात्मक विश्लेषण दिखाएगा।

पिछले हफ्ते, जेरोधा ऐप एक तकनीकी खराबी की चपेट में आ गया था। कई निवेशकों ने कहा कि ऑर्डर देते समय उनकी स्क्रीन फ़्रीज़ हो गई थी। गड़बड़ी के कारण निवेशकों को असुविधा हुई, कुछ लोग थोड़े समय के लिए प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंचने में असमर्थ रहे। कई यूजर्स ने ऐप के ठीक से काम न करने के कारण हुए
वित्तीय घाटे पर चिंता जताई।

First Published - June 25, 2024 | 6:38 PM IST

संबंधित पोस्ट