facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

MG मोटर्स ने भारत मोबिलिटी एक्सपो से पहले अपनी नई EV साइबरस्टर का किया खुलासा, जानें क्या क्या हैं फीचर्स

न्यू MG साइबरस्टर 77 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देगा, जिससे यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव मॉडल बन जाएगी।

Last Updated- December 24, 2024 | 8:28 AM IST
न्यू MG साइबरस्टर बाद में  Mifa 9 MPV में शामिल हो जाएगा, जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 लॉन्च किए जाने की संभावना है।

JSW MG मोटर इंडिया ने अपने एक नए लक्जरी ब्रांज MG सेलेक्ट को पेश कर दिया है। कंपनी ने इसके तहत दो दरवाजे वाले EV MG Cyberster के शुरुआती डिटेल्स शेयर किए हैं।

पुराने MG B रोडस्टर के रंगरूट से प्रेरिट, MG साइबरस्टर जनवरी 2025 में होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो के माध्यम से भारत में डेब्यू करने के लिए तैयार है। यह पूरी तरह से कंप्लीट बिल्ड यूनिट (CBU) के रूप में उपलब्ध होगी और प्रीमियम मॉडलों के लिए नए सेल्स चैनल MG सेलेक्ट के माध्यम से बेची जाएगी।

MG साइबरस्टर 77 kWh बैटरी पैक से लैस होगी, जो प्रत्येक एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटरों को पावर देगा, जिससे यह एक ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) कार बन जाएगी। इसका इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 503 BHP और 725 NM का पीक टॉर्क जनरेट करेगा और जिससे यह कार  3.2 सेकंड में थ्री डिजिट स्पीड पकड़ लेगी।

रेंज और स्टेबिलिटी

CLTC (चाइना लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल) के मुताबिक,  MG मोटर साइबरस्टर के लिए एक बार फुल चार्ज होने पर 580 KM  के रेंज का दावा कर रही है। यह फ्रंट डबल विशबोन सेटअप के साथ-साथ रियर फाइव-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन के साथ आएगी, जिससे इसे बेहतर स्पीड और ठहराव मिलेगा।

इसमें हाई स्पीड स्टेब्लिटी को 50:50 फ्रंट और रियर वेट के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

भविष्य की योजनाएं और विस्तार

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू MG साइबरस्टर बाद में  Mifa 9 MPV में शामिल हो जाएगी, जिसे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 लॉन्च किए जाने की संभावना है। न्यूज MG सेलेक्ट नेटवर्क EV के साथ-साथ न्यू एनर्जी वेकल्स (NEV) और प्लग इन हाइब्रिड वेकल्स की खुदरा बिक्री पर अब अपना ध्यान बढ़ाएगी।  शुरुआत में MG मोटर इंडिया पूरे भारत में 12 चुनिंदा डीलरशिप शुरू करेगी। कंपनी बाद में धीरे-धीरे अपने प्रीमियम रिटेल नेटवर्क का विस्तार टियर-2 सिटी में करेगी।

रेट्रो डिजाइन में लेटेस्ट फीचर्स

1960 के दशक में MG के एक लोकप्रिय मॉडल MG B रोडस्टर की विरासत को MG साइबरस्टर आगे बढ़ाती है। यह सॉफ्ट-टॉप वाली दो सीटों वाली एक इलेक्ट्रिक कार है। स्वेप्ट-बैक हेडलाइट्स और बंद फ्रंट के साथ बंपर में स्प्लिट एयर इनटेक इसे एक ‘स्माइली फेस’ देता है। बेहतर एयरोडायनामिक्स के लिए इसके प्रोफाइल को ‘कमबैक’ डिजाइन के साथ पेश किया गया है। यह पहली भारतीय EV होगी जिसमें डबल रडार सेंसर के साथ दरवाजे और एंटी-पिंच मैकेनिज्म लैस होगा। यह 19-20 इंज के अलॉय व्हील से लैस होगी और बैक में स्लीक कनेक्टेड टेल लाइट्स होंगे।

First Published - December 24, 2024 | 8:28 AM IST

संबंधित पोस्ट